इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
क्या हम एक साथ 2 डिग्री ले सकते हैं?यूजीसी विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर एक ही सत्र में 2 डिग्री के लिए मान्य(Can we take 2 degree simultaneously? Valid for 2 degree in same session on UGC expert committee report)
भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली को प्रगतिशील दिशा में ले जाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी कि यूजीसी( university Grants Commission) ने देश में एक नई शिक्षा प्रणाली को मंजूरी दी है। इसमें देश के करोड़ों छात्रों के संबंध में यह फैसला लिया गया है कि अब छात्र जल्दी ही एक साथ 2 डिग्री का कोर्स कर सकेंगे। इसका मतलब है कि हमारे देश के छात्र एक सत्र में एक साथ 2 डिग्री ले सकते हैं। इसमें यूजीसी के वर्तमान अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने 12 अप्रैल 2022 को यह घोषणा कि इस नये education सत्र से graduation और post graduation के छात्र dual degree एक साथ ले सकेगें। To take the Indian higher education system in a progressive direction, the University Grants Commission (UGC) has approved a new education system in the country. In this, it has been decided in relation to crores of students of the country that now students will soon be able to do two degree courses simultaneously. This means that the students of our country can take 2 degrees simultaneously in...