🧾 सबसे पहले — ब्लॉग की ड्राफ्टिंग (Outline) आपका ब्लॉग “ सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) ” पर होगा, और इसे SEO और शैक्षणिक दोनों दृष्टि से इस तरह ड्राफ्ट किया गया है ।👇 🔹 ब्लॉग का संपूर्ण ढांचा परिचय (Introduction) सिंधु घाटी सभ्यता का उद्भव और समयकाल विकास के चरण (Pre, Early, Mature, Late Harappan) मुख्य स्थल एवं खोजें (Important Sites and Excavations) नगर योजना और वास्तुकला (Town Planning & Architecture) आर्थिक जीवन, कृषि एवं व्यापार (Economy, Agriculture & Trade) कला, उद्योग एवं हस्तकला (Art, Craft & Industry) धर्म, सामाजिक जीवन और संस्कृति (Religion & Social Life) लिपि एवं भाषा (Script & Language) सभ्यता के पतन के कारण (Causes of Decline) सिंधु सभ्यता और अन्य सभ्यताओं की तुलना (Comparative Study) महत्वपूर्ण पुरातात्त्विक खोजें और केस स्टडी (Key Archaeological Cases) भारत में आधुनिक शहरी योजना पर प्रभाव (Legacy & Modern Relevance) निष्कर्ष (Conclusion) FAQ / सामान्य प्रश्न 🏛️ अब ...
Curator ( क्यूरेटर) :-सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने और उनसे संबंधित कला की प्रदर्शनी आयोजित करने वालों के लिए curator ( क्यूरेटर) शब्द का प्रयोग किया जाता है.
एक curator की जिम्मेदारी होती है कि वह किसी खास संस्कृत से जुड़ी चित्रकला या किसी Artists की arts को कला प्रेमियों के सामने प्रस्तुत करें. हमारे देश में जैसे-जैसे Art and culture से लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है. इसी प्रकार हम कह सकते हैं के CURATORS की क्षेत्र में काफी संभावनाएं नजर आने लगी है.
Museums and art galleries खुलते जा रहे हैं ।curators की मांग भी बढ़ती जा रही है. बदलते समय के अनुसार इनकी भूमिका भी बदल रही है. अब curators आर्ट्स एंड कल्चर को सुरक्षित संरक्षित रखने में योगदान के साथ देश के विविधा पूर्ण खानपान की संस्कृति को भी बताने बनाने का काम कर रहे हैं.
some important career in curators (अपनी रूचि के अनुसार युवा किन क्षेत्रों में क्यूरेटर के रूप में खुद को आगे बढ़ा सकते हैं): -
Art curation (आर्ट क्यूरेशन):- आधुनिकता के इस दौर में हम पुराने शहरों की तरह जिस प्रकार से हमारे यहां किसी भी ऐतिहासिक पुरास्थल को दिखाने के लिए GUAID वगैरह हुआ करते हैं । उसी प्रकार से आर्ट गैलरीज (Art gallaries) मे लोगों की Paintings को curators के पास कला की समझ परख होने के साथ मजबूत NETWORKINGS SKILLS भी होनी चाहिए.
उनको markets treands के अलावा Artiest(कलाकारों) की गतिविधियों से भी खुद को updates रखना होगा. भारत में बेशक यह उभरता हुआ क्षेत्र पर इसमें नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
CURATORS ARTS और सभ्यता से संबंधित धरोहरों की देखभाल में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जिन्हें देखकर नई पीढ़ी को अपने देश की गौरवशाली परंपरा को जानने समझने का मौका मिलता है. अगर आपकी भी रुचि धरोहरों के रखरखाव और कला संस्कृति में है तो कुछ आवश्यक SKILLS हासिल करके इस FIELDS मे शानदार CAREER बना सकते हैं.
Content curator (कंटेंट क्यूरेशन): - हम देख रहे हैं कि कैसे आज के Digital and technology के क्षेत्र मे camera में कंटेंट क्रिएशन की भूमिका बढ़ गई है ।अब से लेकर इंटरनेट मीडिया के लिए तमाम प्रकार के कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं ।Youtube जैसे प्लेटफार्म के लिए वीडियो कंटेंट क्रिएट किए जा रहे हैं यहां अपनी रूचि के अनुसार कंटेंट क्यूरेटर के रूप में कार्य कर सकते हैं.
Food curation (फूड क्यूरेशन): - इन दिनों food curationलोकप्रिय हो रहे हैं जहां सिर्फ व्यंजनों का स्वाद चखने को नहीं मिलता बल्कि उनके बनने की प्रक्रिया उससे जुड़ी रोचक कहानी भी सुनने को मिलती है विदेशी पर्यटक खासतौर पर ऐसे फूटसोल्जर के जरिए भारत की सांस्कृतिक इतिहास एवं खानपान को जानने में दिलचस्पी रखते हैं कई बार उनका ध्यान रखते हुए भी फूड सेल्स क्यूरेटर किए जाते हैं जानकारों के अनुसार इससे रिसर्च स्कॉलर इतिहास एवं खानपान में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स को बतौर फूड क्यूरेटर एक रोमांचक कैरियर बनाने का अवसर मिल रहा है.
Education qualification aur education criteria (शैक्षणिक योग्यता): - art curation मे कैरियर बनाने के लिए स्टूडेंट liberal Arts ,archaeology history, museology history , मे Graduate ,PG करना होगा ।देश में कई म्यूजियम और कॉलेज में इससे संबंधित कोर्स संचालित किए जाते हैं । इसमें short-term curator courses भी ऑफर किए जा रहे हैं.
Comments