इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
आंध्र प्रदेश: - भद्राचलम गणेश मंदिर: - भद्राचलम् का यह मंदिर राजामुंडरी से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस स्थान पर लगभग 25 मंदिर है जो श्री राम मंदिर के अंतर्गत आते हैं जिनमें भिन्न-भिन्न भगवानों की पूजा-अर्चना होती है श्री राम मंदिर गोदावरी नदी के किनारे भद्राचलम में स्थित है इन प्रसिद्ध मंदिरों में यह गणेश मंदिर भी जगत प्रसिद्ध है. पाटला विनायक(विजयवाडा): - विजयवाड़ा राजामुंडरी से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर है इस स्थान पर पूर्व दिशा में बहुत सी गुफाएं हैं और इन्हीं में एक गुफा में गणपति का विग्रह स्थापित है यहां भक्तों की भारी भीड़ पूरे वर्ष भर रहती है इसके अलावा यहां आरसवाली मंदिर भी प्रसिद्ध है जो श्रीकाकुलम जिले में स्थित है। बिहार राजगृह: - यह स्थान उसी प्रकार प्रसिद्ध जिस प्रकार बिहार में बुद्ध के तीर्थ स्थान प्रसिद्ध है यह प्रसिद्ध मंदिर विपुल आंचल पहाड़ी जो राजगृह के निकट स्थित है के दक्षिण में है. मंडर पर्वत: - यह स्थान दक्षिणी भागलपुर कि से लगभग 50 किलोमीटर दूर एवं 700 फुट ऊंचा है इसी स्थान पर एक झील है जिसे पापहरणी कहते हैं यहां श्री गणेश का ए...