इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
मेरे मेहबूब की इस मासूमियत पर मै फिदा हो जाऊं , उसके इस तरह सोने की अदा पर मै फिदा हो जाऊं , जी करता है मेरा अपने महबूबा को अपनी बाहों मे भर कर उस पर फिदा हो जाऊं , चाहत मेरे उस तक पहुच जाये ,या मेरे खुदा उससे मिलकर उसकी बात करने की हर एक अदा पर मै फिदा हो जाऊ।। तमन्ना है उसको अपना बनाने की उसके दिल मे अपनी जगह पाने की , हद से भी ज्यादा उससे प्यार निभाने की, मेरे प्यार की गहराइयों मे वो अब उतर जाये, उसकी हर अदा पर मै फिदा हो जाऊं ।। जी करता है उसके पास अभी मै उड के पहुच जाऊं , चुम लू उसके मदमस्त ओठों का रस ,बाहों मे भर कर उसके जिस्म को खूब सहलाऊ, उसके अधरों के रस का मै पान करो ,उसकी खानकती सी आवाज का मै गुणगान करूँ , उसकी हिरनी सी आखों की गहराइयों मे ये दिल अब उतरने सा लगा है, उसको देखे बिना अब सुकून कहा है मेरा, दूर होकर भी अब वो इतनी पास लगती है, मेरे जिस्म की हर श्वास मे उसकी महक बसत...