इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
इश्क़ में खुद को गिरफ्तार तो होने दो,
अपने जिस्म पे मेरा इख्तियार तो होने दो,मोहब्बत यूँ ना ठुकराओं मेरी ये नाइंसाफी है,मेरे प्यार को जरा तैयार तो होने दो,मेरी हदों को जरा सा पार तो होने दो,अब तलक तुमने मेरी हद कहाँ नापी है,मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।ठीक से अभी आँखों को चार तो होने दो,मेरे इश्क़ का जुनून खुद पे सवार तो होने दो,दिल की गहराइयों में अब तलक तू कहाँ झाँकी है,मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।तुमहारी पलकों को मेरा इंतज़ार तो होने दो,भीतर से हाँ बाहर से इंकार तो होने दो,मेरी तन्हाइयों ने बस तेरी ही राह ताकी है,मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है।अपना दिल मेरी ओर फ़रार तो होने दो,ज़माने की नज़रों में मुझे गुनहगार तो होने दो,इश्क़ करना ग़र है गुनाह तो माफ़ी है,मुकम्मल तो होने दो, अभी बाकी है
तेरा हर झूठ अब सच सा लगता है,
तू अभी अपना नही ,फिर भी अपना सा लगता है,वक्त कैसे कट जाता है तेरे ख्यालों मे,जैसे सोते हुये सपना सा लगता है.मुकम्मल तो होने दो अभी बाकी है.तेरे इश्क मे पागल हो रहे हमतेरे ख्यालों मे खो रहे है हमअब तो मिलकर ही बतायेगे हाल ए दिले बेकरारी कातुझसे जल्द मिले यही दुआ कर रहे है हम.मुकम्मल तो होने दो अभी बाकी है.तेरे जिस्म से तेरी रूह मे उतरना चाहता हू ।तुमको ये दिल बहुत जोर से प्यार करना चाहता है।इक बार तो कदम बढाकर देखो मेरी मोहब्बत की राहो पर ।तेरे लिये अपने दिल मे जन्नत बनाना चाहता हू।।मुकम्मल तो होने दो अभी बाकी है.
Comments