इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
है बिक रहा मेरा देश तेरे विश्वासों के खेलों में
है जनता इतनी भोली भाली आ गई तेरे फेरों में
यह ज्ञान ना विज्ञान ना सम्मान पर न मरती है,
यह तो सिर्फ जाति धर्म के चक्कर में आपस में सर पटकती है
अगर कहीं हम महंगाई पर तुम आवाज उठाओ
देश की जीडीपी लुढ़क रही इस पर तुम विश्वास बढ़ाओ
है आने वाला समय में हालात बहुत गंभीर बनेंगे
लोगों के घरों के जलते चूल्हों पर सिर्फ निवालों की तस्वीर पकेगी
अगर हमने अपनी बुद्धि का इस बार विकास ना किया,
तो मंदबुद्धि के कारण भी वो दौर दिखाई दे जाएगा
जब महंगाई की मार से पेट्रोल की धार से
ज्ञानी के ज्ञान से जीवन के विज्ञान से
मन की मुस्कुराहटों को दिल के जज्बातों को
इस देश की जगमगाहट को, हर व्यक्ति की चिल्लाहट को,
हम यूं मरते हुए देखेंगे
ऐसे ही ज्ञानियों के ज्ञान के चक्कर में
हम सब एक दिन आपस में एक दिन एक दूसरे को रोते हुए देखेंगे
है उस सुबह का इंतजार मुझे,
जब देश की जनता बोलेगी
जाति धर्म से ऊपर उठकर
देश के विकास के बारे में सोचेगी
हर जेब में रुपैया होगा, चलने के लिए हर घर में पहिया होगा
इन नफरतों की मार को इन बंटवारा के तारो को
जब काट के देंगे इनको हम फेंक
बन जाएंगे हम सब एक
उस दिन का इंतजार है कि मुझे इतना विश्वास है कि वह दौर भी देखेंगे
सुई से लेकर मिसाइल तक सब कुछ हम अंतरिक्ष में भेजेंगे
ज्ञान और विज्ञान में हमें ही नंबर वन होंगे
प्रेम और सम्मान में हम ही नंबर वन होगे
धनलक्ष्मी से भरे भंडारों में हम ही नंबर वन होंगे
अन्नपूर्णा के द्वारों में हम ही नंबर वन होंगे
पर यह दिन वह दिन कब आएंगे
जिस दिन नंबर वन हम होंगे
Comments