इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
आज भी याद है मुझे वह पलनहीं भूल पाता हूं आज भी वह कलखोया रहता था जिस हुस्न वाली के ख्याल मेंमेरी आंखों का उसकी आंखों से टकराना यू हुआमेरा दिल उसकी आंखों के तीरों का निशाना हुआउसकी आंखों के तीर चल गए मेरे दिल परउसके तीरों से घायल मेरा दिलतड़पते हुए उसके हुस्न का दीवाना हुआ।लगा थम गया वक्त इसी पल मेंलगा देखता रहा हूं उसे हर पल मेंचली वह बाजार से मेरी धड़कन ले गईवहीं बाजार में लगा मेरी दिल की धड़कनेंअब धड़कना ना बंद कर दे।मैं भी चल दिया उस बाजार सेअपने घायल दिल को लेकरबस तेरे वापस लौटने के इंतजार मेंमेरा दिल यूं ही तड़पता रहातुझसे मिलने के बेकरार मेंनिगाहें तेरी मेरे सामने यूतीरो से चलती हुई नजर आने लगेजब भी बंद करूं मैं अपनी आंखेंदीदार तेरे हुस्न के हो जाया करते थेख्यालों में डूब कर तेरे हुस्न केहम अपने बिस्तर पर गहरी नींद में सो जाया करते थेसुबह उठकर तैयार होकर न जाने कितने चक्कर तेरे घर के सामने हम लगाया करते थे।पर तेरे घर के सामने खड़े होकर दीदार तेरे हुस्न का करना हैमौका ही नहीं मिल पाता थामुझे इंतजार है उस दिन काजिस दिन वापस आओगी तुम इस बाजार मेंआज भी इंतजार है मुझे उस पल कामुझे लगता है कि तुम आओगी इस बाजार मेंउसके आंखों के तीरों के वार में बिक गया था दिल मेरा उस बाजार मेंमुझे लगता है कि तुम वापस आओगी इस बाजार मेंवापस करने मेरी दिल की धड़कनों कोमेरे दिल को धड़कना सिखा होगी तुम इस बाजार मेंइंतजार मुझे उस कल का है जब तुम वापस आओगी इस बाजार में।।
Comments