इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
अगर कभी गम के बादल छाए जीवन में तो जीवन को रंगीन बना दो: Sadness your life partner and happiness yours guest
अगर कभी गमों के बादल छाए जीवन मेंतो जीवन को रंगीन बना लोक्योंकि गम तो हर वक्त साथ निभाते हैंगमों की बरसात में खूब भीगोखुशियों की धूप हमेशा दिखाई देगीखुशियों की बारिश जीवन में कभी कभी होती हैगमों की बारिश में खेलना सीखोखुशियों का सूरज उगेगाजिस प्रकार ऋतुएं बदलती हैंऔर मौसम खुशगवार होता हैबसंत ऋतु के आते आते हैंजीवन में बहारों का आगमन होता हैबसंत जाते-जाते ग्रीष्म ऋतु कीगर्म हवाओं का आगमन होता हैजीवन में बसंत और ग्रीष्म ऋतुका आना जाना लगा रहता हैगमों की बारिश में भीग करखुशियों की धूप मेंअपने को सुखाने का मौका जरूर मिलता हैगम तो जीवन में हर वक्त साथ निभाते हैंपर खुशियां तो चंद पल की मेहमान होती हैमेहमानों को आने से चंद दिनों की खुशियां नसीब होती हैपर जीवन में गम हर वक्त साथ निभाता हैतो गमो को भी अपना साथी बना कर देखोतो तुमको वो भी मेहमान बन जाएगागम तो विश्वासों से भरा हैपर खुशियों में विश्वास कहां हैखुशियों को चंद पल की मेहमान होती हैलेकिन गम तो आप के पथप्रदर्शक बनकर चलते हैं।।
Comments