इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
घर में मनी प्लांट लगाते समय करें इन नियमों का पालन: Ghar mein money plant Lagate Samay karen niyamo ka Palan hoga fayda
ऐसी मान्यता है कि जिसके घर में मनी प्लांट का पौधा लगा होता है उसके घर पर ना केवल सुख समृद्धि में इजाफा होता है बल्कि घर में धन का भी आगमन होता है इसी वजह से कुछ लोग घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं घर में मनी प्लांट लगाने पर सुख समृद्धि होने के साथ-साथ धन का आगमन बढ़ता है इसी के चलते लोग अपने घरों में यह पौधा लगाते हैं.
इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लगाया जा सकता है साथ ही इसकी वृद्धि के लिए जमीन में लगाया जाना जरूरी नही है यह किसी कांच की बोतल मे पानी में भी लगाया जा सकता है.
मनी प्लांट को अगर वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाया जाए तो शीघ्र धन लाभ होता है आप भी जानिए कि मनी प्लांट को कहां और कैसे लगाएं और किन बातों का रखें ध्यान.
(a) मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाने के लिए आग्नेय (दक्षिण पूर्व) दिशा सबसे उचित होती है इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है और धन लाभ भी होता है.
- (b) मनी प्लांट का पौधा अगर जमीन में लगा हो तो इसकी बेल हमेशा ऊपर की ओर जाना चाहिए जमीन पर फैलती बेल से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है..
- (c) मनी प्लांट को घर के अंदर गमले या बोतल में पानी भर कर भी लगाया जा सकता है इससे सुख समृद्धि प्रदान करने वाले सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित किया जा सकता है.
- (d) मनी प्लांट की सूखी पत्तियों को तुरंत हटा देना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.
- (e) मनी प्लांट की बेल को कभी भी उखाड़ कर नहीं फेंकना चाहिए.
- ( f) मनी प्लांट की बढती बेल समृद्धि का संकेत देती है.
- (g)बेलों को कभी भी जमीन पर बिखरा कर नहीं रखना चाहिए इससे आकस्मिक धन हानि हो सकती है कोशिश करनी चाहिए कि मनी प्लांट दीवार पर चढ़ता हुआ हो ।
- (h) पौधे को कभी मुरझाने ना दीजिए मुरझाए हुए पौधे में सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी रहती है और इसलिए नियमित रूप से पौधे में पानी डालते रहें.
- (i) पूर्व पश्चिम की दिशा में मनी प्लांट लगाने से पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े बढ़ जाते हैं.
- (j) मनी प्लांट के आस पास कभी भी गंदगी ना रखें इससे आर्थिक तंगी हो सकती है इसकी पत्तियां सदा हरी रहती है यह तने पर एकांतर क्रम में होती है और हृदय जैसी आकृति वाली होती है.
(k) मनी प्लांट को आग्नेय यानी दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने का कारण यह है कि इस दिशा में देवता गणेश जी हैं जबकि प्रतिनिधि शुक्र है गणेश जी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख समृद्धि लाने वाले यही नहीं बल्कि बेल और लता का कारण शुक्र को माना गया है इसलिए मनी प्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है.
मनी प्लांट को कभी भी ईशान यानी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए यह दिशा इसके लिए सबसे नकारात्मक मानी जाती है क्योंकि ईशान दिशा का प्रतिनिधि देव गुरु बृहस्पति को माना गया है और शुक्र तथा बृहस्पति में शत्रुवत संबंध होता है इसलिए शुक्र से संबंधित यह पौधा ईसान दिशा में होने पर नुकसान होता है हालांकि इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाया जा सकता है.
Comments