🧾 सबसे पहले — ब्लॉग की ड्राफ्टिंग (Outline) आपका ब्लॉग “ सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) ” पर होगा, और इसे SEO और शैक्षणिक दोनों दृष्टि से इस तरह ड्राफ्ट किया गया है ।👇 🔹 ब्लॉग का संपूर्ण ढांचा परिचय (Introduction) सिंधु घाटी सभ्यता का उद्भव और समयकाल विकास के चरण (Pre, Early, Mature, Late Harappan) मुख्य स्थल एवं खोजें (Important Sites and Excavations) नगर योजना और वास्तुकला (Town Planning & Architecture) आर्थिक जीवन, कृषि एवं व्यापार (Economy, Agriculture & Trade) कला, उद्योग एवं हस्तकला (Art, Craft & Industry) धर्म, सामाजिक जीवन और संस्कृति (Religion & Social Life) लिपि एवं भाषा (Script & Language) सभ्यता के पतन के कारण (Causes of Decline) सिंधु सभ्यता और अन्य सभ्यताओं की तुलना (Comparative Study) महत्वपूर्ण पुरातात्त्विक खोजें और केस स्टडी (Key Archaeological Cases) भारत में आधुनिक शहरी योजना पर प्रभाव (Legacy & Modern Relevance) निष्कर्ष (Conclusion) FAQ / सामान्य प्रश्न 🏛️ अब ...
घर में मनी प्लांट लगाते समय करें इन नियमों का पालन: Ghar mein money plant Lagate Samay karen niyamo ka Palan hoga fayda
ऐसी मान्यता है कि जिसके घर में मनी प्लांट का पौधा लगा होता है उसके घर पर ना केवल सुख समृद्धि में इजाफा होता है बल्कि घर में धन का भी आगमन होता है इसी वजह से कुछ लोग घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं घर में मनी प्लांट लगाने पर सुख समृद्धि होने के साथ-साथ धन का आगमन बढ़ता है इसी के चलते लोग अपने घरों में यह पौधा लगाते हैं.
इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लगाया जा सकता है साथ ही इसकी वृद्धि के लिए जमीन में लगाया जाना जरूरी नही है यह किसी कांच की बोतल मे पानी में भी लगाया जा सकता है.
मनी प्लांट को अगर वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाया जाए तो शीघ्र धन लाभ होता है आप भी जानिए कि मनी प्लांट को कहां और कैसे लगाएं और किन बातों का रखें ध्यान.
(a) मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाने के लिए आग्नेय (दक्षिण पूर्व) दिशा सबसे उचित होती है इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है और धन लाभ भी होता है.
- (b) मनी प्लांट का पौधा अगर जमीन में लगा हो तो इसकी बेल हमेशा ऊपर की ओर जाना चाहिए जमीन पर फैलती बेल से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है..
- (c) मनी प्लांट को घर के अंदर गमले या बोतल में पानी भर कर भी लगाया जा सकता है इससे सुख समृद्धि प्रदान करने वाले सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित किया जा सकता है.
- (d) मनी प्लांट की सूखी पत्तियों को तुरंत हटा देना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.
- (e) मनी प्लांट की बेल को कभी भी उखाड़ कर नहीं फेंकना चाहिए.
- ( f) मनी प्लांट की बढती बेल समृद्धि का संकेत देती है.
- (g)बेलों को कभी भी जमीन पर बिखरा कर नहीं रखना चाहिए इससे आकस्मिक धन हानि हो सकती है कोशिश करनी चाहिए कि मनी प्लांट दीवार पर चढ़ता हुआ हो ।
- (h) पौधे को कभी मुरझाने ना दीजिए मुरझाए हुए पौधे में सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी रहती है और इसलिए नियमित रूप से पौधे में पानी डालते रहें.
- (i) पूर्व पश्चिम की दिशा में मनी प्लांट लगाने से पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े बढ़ जाते हैं.
- (j) मनी प्लांट के आस पास कभी भी गंदगी ना रखें इससे आर्थिक तंगी हो सकती है इसकी पत्तियां सदा हरी रहती है यह तने पर एकांतर क्रम में होती है और हृदय जैसी आकृति वाली होती है.
(k) मनी प्लांट को आग्नेय यानी दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने का कारण यह है कि इस दिशा में देवता गणेश जी हैं जबकि प्रतिनिधि शुक्र है गणेश जी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख समृद्धि लाने वाले यही नहीं बल्कि बेल और लता का कारण शुक्र को माना गया है इसलिए मनी प्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है.
मनी प्लांट को कभी भी ईशान यानी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए यह दिशा इसके लिए सबसे नकारात्मक मानी जाती है क्योंकि ईशान दिशा का प्रतिनिधि देव गुरु बृहस्पति को माना गया है और शुक्र तथा बृहस्पति में शत्रुवत संबंध होता है इसलिए शुक्र से संबंधित यह पौधा ईसान दिशा में होने पर नुकसान होता है हालांकि इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाया जा सकता है.
Comments