Skip to main content

असुरक्षित ऋण क्या होते हैं? भारतीय बैंकिंग संकट, अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और RBI के समाधान की एक विस्तृत विवेचना करो।

Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...

भारतीय इतिहास से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण वन लाइनर स्मृतियाँ .Important one liner memories related to Indian history.

 1. एक साथ दो अलग - अलग फसल उगाने के साक्ष्य कालीबंगा हड़प्पाई स्थान से मिले हैं ।

2. रामचरितमानस के कवि अकबर के शासनकाल से सम्बन्धित है ।

 3. हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में स्थित है । 

4. महात्मा बुद्ध के गृहत्याग को बौद्ध साहित्य में महाभिनिष्क्रमण कहा गया है । 

5.कुषाण वंश से  सम्बन्धित कला गांधार कला शैली है ।


 6. भारत में आधुनिक डाक प्रणाली की शुरुआत 1854  ई . में हुई । 


8. अशोक के अभिलेखों को सर्वप्रथम जेम्स प्रिंसेप ने पढा ।

9.चोल शासकों की भाषा तमिल थी । 

10.महाजनपद में मगध की राजधानी राजगृह थी ।


1. Evidence of growing two different crops together has been found from Kalibanga Harappan site.

 2. The poet of Ramcharitmanas is related to the reign of Akbar.

  3. Humayun's tomb is located in Delhi.

 4. Mahatma Buddha's renunciation has been called Mahabhinishkraman in Buddhist literature.

 5. The art related to the Kushan dynasty is the Gandhara art style.


  6. The beginning of the modern postal system in India was in 1854 AD.  happened in .


 8. Ashoka's records were first read by James Prinsep.

 9. The language of the Chola rulers was Tamil.

 10. Rajgriha was the capital of Magadha in Mahajanapada.


11. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक धर्मपाल थे । 

12. वासुदेव कृष्ण को अरिष्टनेमि जैन तीर्थकर के समकालीन बताया गया है ।

 13. कुषाण शासक कनिष्क के काल में कला की दो स्वतन्त्र शैलियों गांधार शैली और मथुरा शैली का विकास हुआ । 

14. अशोक को बौद्ध धर्म की दीक्षा उपगुप्त ने दी ।

 15. प्रयाग प्रशस्ति की रचना हरिषेण ने की । 

16. गुप्तकाल को भारतीय इतिहास का स्वर्णयुग सांस्कृतिक  उपलब्धियों के कारण कहा जाता  है ।


11. Dharmapala was the founder of Vikramshila Education Center.

 12. Vasudev Krishna has been described as a contemporary of Arishtanemi Jain Tirthankar.


  13. Two independent styles of art Gandhara style and Mathura style developed during the period of Kushan ruler Kanishka.

 14. Ashoka was initiated into Buddhism by Upagupta.

  15. Harishen composed the Prayag Prashasti.

 16. The Gupta period is called the golden age of Indian history because of its cultural achievements.


 17. राजराज प्रथम चोल राजा ने तंजौर में राजराजेश्वर का शिव मंदिर बनवाया । 


18. अकबर ने बुलन्द दरवाजे का निर्माण  गुजरात विजय के  उपलक्ष में कराया था । 


19. शिवाजी के आध्यत्मक गुरु रामदास थे । 

20 . तख्ते ताऊस  पर बैठने वाला अन्तिम मुगल सम्राट मोहम्मद शाह रंगीला था । 


21.मध्यपाषाणिक प्रसंग मे पशुपालन के प्रमाण जहाँ मिले   वह स्थान आदमगढ है ।

 22. भीमबेटका प्रसिद्ध  है गुफाओं के शैलचित्र के लिये ।

23. विशाल स्नानागार  मोहनजोदडो में पाया गया था ।

24. वर्णव्यवस्था से सम्बंधित पुरुष सूक्त मूलतः ऋग्वेद मे पाया जाता है  । 


 25. प्राचीनकाल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन कृषि था । 

17. The Rajaraja I Chola king built the Shiva temple of Rajarajeswara in Tanjore.


 18. Buland Darwaza was built by Akbar on the occasion of Gujarat victory.


 19. Shivaji's spiritual teacher was Ramdas.

 20.  The last Mughal emperor to sit on the throne was Mohammad Shah Rangila.


 21. The place where evidence of animal husbandry was found in the Mesolithic context is Adamgarh.

  22. Bhimbetka is famous for rock paintings of caves.

 23. The great bath was found in Mohenjodaro.

 24. Purush Sukta related to Varna system is basically found in Rigveda.


  25. Agriculture was the main means of livelihood of the Aryans in ancient times.


 26. बुद्ध ने अपने जीवन की अन्तिम वर्षा ऋतु वैशाली में बिताई थी ।


  27. नालंदाविश्वविद्यालय   के संस्थापक कुमारगुप्त थे । 

28 . जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर जी का मोक्ष स्थान पावापुरी है । 


29. वुड्स डिस्पैच रिपोर्ट  के प्रतिवेदन व अनुशंसा के आधार पर 1860 ई ० में कलकता बम्बई और मद्रास  में विश्वविद्यालय स्थापित किये गये थे । 


30. नालंदा विश्वविद्यालय बिहार राज्य में था ।

31. वैदिक साहित्य का सही क्रम - वैदिक संहितायें , ब्राम्हण , आख्यक , उपनिषद | 


32 .  महाजनपद युग के 16 जनपदों का नाम बौद्ध साहित्य में प्राय : उल्लेखित मिलाते हैं उनमें से मगद्य , अश्मक और कंबोज जनपदों के नाम पाणिनि की अष्टाध्यायी में उल्लिखित हैं । 


33.शतपथ ब्राम्हण में उल्लिखित राजा विदेह माधव से सम्बन्धित ऋषि गौतम राहु गण थे ।


26. Buddha spent the last rainy season of his life in Vaishali.


   27. Kumaragupta was the founder of Nalanda University.

 28.  Pavapuri is the place of salvation of Mahavir ji, the originator of Jainism.


 29. Based on the report and recommendation of the Woods Despatch Report, universities were established in Calcutta, Bombay and Madras in 1860 AD.


 30. Nalanda University was in the state of Bihar.

 31. The correct sequence of Vedic literature - Vedic Samhitas, Brahmanas, Akhyakas, Upanishads.


 32.  The names of 16 Janapadas of Mahajanapada era are often mentioned in Buddhist literature, out of which the names of Magadya, Ashmak and Kamboj Janapadas are mentioned in Panini's Ashtadhyayi.


 33. Rishi Gautam related to king Videha Madhav mentioned in Shatapatha Brahmana was Rahu Gana.


35. मैत्रेयी संहिता का सम्बन्ध यजुर्वेद से है । 

36. उत्तर वैदिक काल में कुरू पंचाल राज्यों को आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था । 

37. अलाउद्दीन खिलजी ने जब 1296 ई ० में देवगिरि पर आक्रमण किया उस समय वहाँ का शासक   रामचन्द्र था जो यादव वंश का था |  

38. पानीपत  प्रथम युद्ध ( 1526 ) जीतने के उपरान्त  बाबर ने  खजाने का मुँह अमीरो सगे - सम्बन्धियों आदि के लिये  खोल दिया और इस उदारता के लिये उसे कलन्दर की उपाधि दी गयी ।


 39. अकबर के शासन काल में महाभारत का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था । वह रज्मनामा के नाम से जाना जाता है ।


 40. साकी मुसतइद खाँ की रचना मआसिर - ए - अलमगीरी मुगल राज्य का गजेटियर की संज्ञा जदुनाथ सरकार ने दी । 


41. सिन्धु घाटी के उत्खनन में सर्वप्रथम लोथल से माप और तौल के मानकीकृत उपकरण प्राप्त हुये हैं ।


 
५२. अपवाह तंत्र का निर्माण सबसे पहले सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने किया था । 


43. बुद्ध ने प्रजापति गौतमी की इच्छा को ध्यान में रखकर स्त्रियों को संघ में प्रवेश की अनुमति दी थी ।

 44. तमिल का गौरव - ग्रन्थ  जीवक -चिंतामणि बौद्ध धर्म से सम्बन्धित है ।


 45. चित्रकला की गंधार शैली का सूत्रपात महायान सम्प्रदाय द्वारा किया गया था । 


46. अल्प खाँ , उलूग खाँ , नुसरत खाँ जफर खाँ चार खान अलाउद्दीन खिलजी के अतिविश्वनीय सेनापति थे ।


 47. गुलबदन बेगम ने लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई । 


48. विक्रमशिला विहार का संस्थापक धर्मपाल था ।


  49. बौद्ध गुफाओं में सबसे अच्छी सुरक्षित गुफा कार्ले है जो स्थित महाराष्ट्र में । 



50 . ऋग्वेद  के संवाद सूक्तों में भारतीय नाटक की अंकुर अवस्था का होना माना जाता है ।


35. Maitreyi code is related to Yajurveda.

 36. In the later Vedic period, the Kuru-Panchal kingdoms were considered to be the cradle of Aryan culture.

 37. When Alauddin Khilji attacked Devgiri in 1296 AD, at that time the ruler there was Ramchandra who belonged to the Yadav dynasty.

 38. After winning the first battle of Panipat (1526), ​​Babur opened the treasury to rich relatives etc. and for this generosity he was given the title of Qalandar.


  39. The Mahabharata was translated into Persian during the reign of Akbar.  It is known as Razmnama.


  40. Maasir-e-Alamgiri, composed by Saki Mustaid Khan, was given the title of Gazetteer of the Mughal State by Jadunath Sarkar.


 41. In the excavation of the Indus Valley, for the first time standardized instruments of measure and weight have been obtained from Lothal.


 
 52.  The drainage system was first built by the people of the Indus Valley Civilization.


 43. Keeping in mind the wish of Prajapati Gautami, Buddha allowed women to enter the Sangha.

  44. Pride of Tamil - The book Jivak-Chintamani is related to Buddhism.


  45. The Gandhara style of painting was initiated by the Mahayana sect.


 46. ​​Alp Khan, Ulugh Khan, Nusrat Khan Zafar Khan were the four most trusted generals of Khan Alauddin Khilji.


  47. Gulbadan Begum has written that Babur died due to poisoning.


 48. The founder of Vikramshila Vihara was Dharmapala.


   49. The best preserved of the Buddhist caves is Karle, which is located in Maharashtra.



 50.  In the dialogue hymns of the Rigveda, Indian drama is believed to be in the seedling stage.


51.चम्पा  महाजनपद की राजधानी को पुराणों में मालिनी की संज्ञा दी गयी ।

 52. नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद कठोपनिषद् में उल्लिखित है । 


53. ऋग्वेद में कई ऋचाओं में प्रयुक्त अधन्या शब्द गाय के लिये संदर्भित है  ।


54 . 14 वीं सदी ई पूर्व का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है बोगज- कोई से प्राप्त हुआ है ।

55. सत्यकाम  जाबाल की कथा जो अनब्याही माँ होने के लाछन को चुनौती देती है उल्लेखित है छान्दोग्य उपनिषद में ।


 56. अकबर के दरबार में हाजी इब्राहिम सरहिंदी ने अथर्ववेद का संस्कृति से फारसी में अनुवाद किया ।


 57.  ब्रिटेन की रानी एलिजावेथ प्रथम 1558 से 1603 तक इंग्लैण्ड की रानी थी । 


 58. मुहम्मद गौरी ने अपने सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति की मुहर लगाई थी और  उनका नाम नागरी अक्षरों में अंकित किया था । 


 59 . फिरोज शाह तुगलक द्वारा द्वारा अपने सह धर्मवादियों की सहानुभूति और  सहयोग जीतने के लिये  लिखा गया एक राजनीतिक पत्र फुतुहत ए- फिरोज शाही है । 


 60. अगस्त्य ऋषि के बारें में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया और उन्हें आर्य बनाया | 


51. The capital of Champa Mahajanapada was given the name of Malini in Puranas.

  52. The famous dialogue between Nachiketa and Yama is mentioned in the Kathopanishad.


 53. The word Adhanya used in many hymns in Rigveda refers to cow.


 54.  An inscription dated to the 14th century AD describing the Vedic deities has been found from Bogaj-koi.

 55. The story of Satyakam Jabal who challenges the stigma of being an unmarried mother is mentioned in Chandogya Upanishad.


  56. In the court of Akbar, Haji Ibrahim Sirhindi translated the Atharvaveda from Sanskrit to Persian.


  57. Queen Elizabeth I of Britain was the Queen of England from 1558 to 1603.


  58. Muhammad Ghori stamped the figure of Goddess Lakshmi on his coins and inscribed her name in Nagari characters.


  59.  Futuhat-i-Firoz Shahi is a political letter written by Firoz Shah Tughlaq to win the sympathy and cooperation of his co-religionists.


  60. Sage Agastya is said to have Aryanized South India and made them Aryans.

    

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

लोकतंत्र में नागरिक समाज की भूमिका: Loktantra Mein Nagrik Samaj ki Bhumika

लोकतंत्र में नागरिकों का महत्व: लोकतंत्र में जनता स्वयं अपनी सरकार निर्वाचित करती है। इन निर्वाचनो  में देश के वयस्क लोग ही मतदान करने के अधिकारी होते हैं। यदि मतदाता योग्य व्यक्तियों को अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करता है, तो सरकार का कार्य सुचारू रूप से चलता है. एक उन्नत लोक  प्रांतीय सरकार तभी संभव है जब देश के नागरिक योग्य और इमानदार हो साथ ही वे जागरूक भी हो। क्योंकि बिना जागरूक हुए हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ होती है।  यह आवश्यक है कि नागरिकों को अपने देश या क्षेत्र की समस्याओं को समुचित जानकारी के लिए अख़बारों , रेडियो ,टेलीविजन और सार्वजनिक सभाओं तथा अन्य साधनों से ज्ञान वृद्धि करनी चाहिए।         लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता होती है। साथ ही दूसरों के दृष्टिकोण को सुनना और समझना जरूरी होता है. चाहे वह विरोधी दल का क्यों ना हो। अतः एक अच्छे लोकतंत्र में विरोधी दल के विचारों को सम्मान का स्थान दिया जाता है. नागरिकों को सरकार के क्रियाकलापों पर विचार विमर्श करने और उनकी नीतियों की आलोचना करने का ...