Skip to main content

असुरक्षित ऋण क्या होते हैं? भारतीय बैंकिंग संकट, अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और RBI के समाधान की एक विस्तृत विवेचना करो।

Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...

Blogging vs job कौन सी field best है?

Hello dosto आज हम बात करने वाले हैं कि Job और  Blogging दोनों मे सबसे best  क्या है ? 

     हमारा कहने का यहाँ मतलब है कि अगर हम अपने career का चुनाव एक  Blogger के रूप में करते है तो हमको कितनी सफलता  मिलेगी । या  हम कोई Job करते है तो भविष्य में कितनी सफलता हमको अपने job career में मिलेगी । 

           
           सबसे पहले हम बात करते हैं job sectors की। यदि आप एक private company में job की शुरुआत करते हैं तो और आपने अपना graduation करने के बाद अपनी इस नौकरी की शुरुआत की है तो आप कितने समय बाद अपनी इस private job से कितना earn कर सकते हैं अभी हम इस बात का आकलन करते हैं।

Hello friends, today we are going to talk about what is the best job and blogging?


 We mean to say here that if we choose our career as a blogger then how much success we will get.  Or if we do a job then how much success we will get in our job career in future.




 First of all let us talk about job sectors.  If you start a job in a private company and you have started this job after your graduation, then after how much time you can earn from this private job, we now assess this thing.



           Graduation pass करने के तुरंत बाद अगर आप एक private company में जॉब ज्वाइन करते हैं तो और आपकी शुरुआती salary यदि मात्र ₹10000 की शुरुआत है तो भी आप एक आकलन करने पर पाएंगे कि आप 8 से 10 घंटे की नौकरी करने के पश्चात आपने 1 साल में एक लाख ₹20000 कमा लिए हैं। अब आप यदि एक साल में लगभग इसका 70% भी खर्च कर देते हैं तो भी आपके पास आप की बचत का 30000 से ₹35000 तक की 1 साल में आपके पास बचत हो जाएगी।


            आप private company में लगातार अपनी job इसी प्रकार से जारी रखते हैं तो आपकी दूसरे साल में मासिक आय में कुछ प्रतिशत की भी बढ़ोतरी होती है तो इस प्रकार आपने दूसरे साल अपनी सैलरी की बचत का लगभग 50 से ₹60000 की बचत कर ली।


Immediately after passing graduation, if you join a job in a private company, and even if your starting salary is only ₹ 10000, then you will find on an assessment that after working for 8 to 10 hours, you have worked for 1 year.  I have earned one lakh ₹ 20000.  Now even if you spend about 70% of this in a year, you will have savings of 30000 to ₹ 35000 of your savings in 1 year.



 If you continue your job in private company continuously in this way, then in the second year your monthly income also increases by some percent, so in this way you have saved about 50 to ₹ 60000 of your salary savings in the second year.

      इसी प्रकार से तीसरे साल भी आप यदि अपनी नौकरी को लगातार जारी रखते हैं तो और यही आकलन   लगातार चलता रहता है तो आप करीब ₹80000 की बचत करते हैं तो आप ने करीब ₹200000 की 3 सालों में बचत कर लिया और आपने इन 3 सालों में ₹10000 की शुरुआत करते हुए लगभग तीसरे साल तक ₹20000 तक के आसपास की salary उठानी शुरू कर दी।

     Similarly, in the third year also, if you continue your job, and the same calculation continues, then you save about ₹ 80,000, so you have saved about ₹ 200,000 in 3 years and you have saved about ₹ 200,000 in three years.  Starting with ₹ 10000, I started raising salary around ₹ 20000 by about third year.


  
 इसके बाद आप को इन तीन सालो का experience भी हो गया । अब  आप को इन तीन सालों  का working experiance लेकर किसी और Company मे  interview देते है तो आप का 100 % selection हो जायेगा और आपकी salary double हो जायेगी । यानि यदि आप  को पिछली Company में आप में 20 हजार रुपये मिलते थे  तो जहाँ आप जई जगह Join कर रहे हैं । आप को 40 से 45 हजार की महीना , की salary  के आप बिल्कुल हकदार होंगे ।

     आप के 3 सालों के experiance से आप की सैलरी और आप की Post भी लगातार बढ़ती जायेगी । देखते ही देखते आप जीवन में कुछ ही सालो में एक अच्छा मुकाम  हासिल कर लेगें ।


After this you also got the experience of these three years.  Now if you give an interview in some other company with working experience of these three years, then you will get 100% selection and your salary will double.  Means if you used to get 20 thousand rupees in your previous company, then where you are joining now.  You will be absolutely entitled to a salary of 40 to 45 thousand per month.


 With your 3 years of experience, your salary and your post will also increase continuously.  Soon you will achieve a good position in life in a few years.




 Goverment Job Vs Private job आप सभी  को मैने Private Sector के बारे में तो बता दिया है कि वहाँ पर यदि आप जॉब करते है तो मुकाम तक पहुच जायेगे | अब करते है सरकारी नौकरी की । तो सरकारी नौकरी में सेना और civil Services के बारे में बात नहीं  करेगे क्योंकि ये दोनो ऐसी प्रतिष्ठित Jobs हैं जिनमें यदि आप का selection हो जाता है तो आप उतना पैसा और power  पा लेंगे |  क्योंकि यह भारत सरकार की सबसे शक्तिशाली jobs  हैं ।

                    अब यहाँ पर हम Goverment job में Guraduation Base पर बात करते हैं उन jobs के बारे में जिनमें आप का भविष्य कितना सुरक्षित है । आप को इन Jobs को क्यों करना चाहिये । 


Goverment Job Vs Private job I have told all of you about Private Sector that if you do job there then you will reach the destination.  Now let's do government job.  So we will not talk about army and civil services in government job because both these are such prestigious jobs in which if you get selected then you will get that much money and power.  Because these are the most powerful jobs of the Government of India.


 Now here we talk on Guraduation Base in Goverment job about those jobs in which how secure your future is.  Why should you do these jobs?



       अब आप ने Graduation pass Qut कर लिया और इसके बाद आप Goverment jobs की preparation करना Start करोगे । लगभग पहले साल तो आप को exam का , patterns  उस Exam का Slyabus और books से related जानकारियाँ हासिल करने में ही लगा दोगे ।मैं यहाँ पर उन Common Students की बात कर रहा हू  जिनके सपने बहुत बड़े है और जो अपने सपनों की दुनिया रोज प्रति दिन एक नया सपना अपने  जीवन में जोड़ देते है । मैं यहा पर उनकी ही बात कर रहा हूं 



जो यह  कहते हैं कि  अपना Graduation पूरा करने के बाद आगे के future  के बारे में विचार करेगें । बाकि काफी ऐसे भी Students हैं जो की अपने 10+2 से ही decide कर चुके हैं कि उनको  Future में किस field का चुनाव करना है और वह अपने ही कठिन परिश्रम करते हुये graduation pass out होते ही एक Goverment Jobs को  हासिल करके life में settle  हो जाते हैं । 

      अब हम वापस आते अपनी उस Topic पर कि आप Graduation pass out करके करीब  2 साल की कठिन परिश्रम करने के बाद में आप ने एक Goverment  को हासिल कर लिया  है । हम मान लेते है कि वो Job आप की group c level join की है । आप की  clark grade की job  से आप ने  starting  की है । 


So you will be engaged in getting information related to exam, patterns, syllabus and books of that exam. Here I am talking about those common students whose dreams are very big and who dream of a new world every day.  Dreams add to your life.  I'm talking about them here




 Those who say that after completing their graduation, they will think about the future ahead.  There are many other students who have already decided from their 10+2 that which field they want to choose in the future and they do their own hard work and settle down in life by securing a Government Jobs as soon as they graduate.  become


 Now we come back to our topic that after passing out graduation and working hard for about 2 years, you have achieved a Government.  We assume that that Job is of your group c level join.  You have started with your clark grade job.



यदि हम बात करे की goverment sector   में clark level job की Salary की starting minimum  25000 रु होती है तो आप ने करीब उस Job से 1 साल में 3 लाख के रुपयों की earnings की है ।इस प्रकार हम तीन सालो में आप की बचत का आकलन करे तो लगभग 9 लाख कमाने के बाद आप अपने तीन सालों के खर्चे काटने के बाद भी आप ' करीब 4 से 5 लाख रुपयों की Saving कर लेगें । इसी प्रकार लगातार इस नौकरी में आप का भविष्य सुरक्षित रहेगा | 


 BENIFITS  of GOVERMENT  Jobs :

 No tension for Salary : - हर महीने की आखिरी तारीख की आप की सैलरी आप के account में आ के जायेगी । 


If we talk about the starting minimum of salary of clark level job in government sector is Rs 25000, then you have earned about Rs 3 lakh in 1 year from that job.  In this way we estimate your savings in three years If you do, after earning about 9 lakhs, you will be able to save about 4 to 5 lakh rupees even after deducting your expenses for three years.  Similarly, your future will be secure in this job continuously.



  BENEFITS OF GOVERNMENT JOBS:


  No tension for Salary: - Your salary will be credited to your account on the last date of every month.


100%  Loan facility : यदि आप  सरकारी Job करते  तो Car loan , House loan,  education  Loan  की तो आप को  की tension नहीं लेनी होगी । आप के  Loans  तुरन्त  pass हो  जायेगें। केवल आप की Salary slip  देख करके ही । 

 ( 3 ) No tension for Health : - यदि आप को या आप के परिवार को Health सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिये के इलाज में कभी पैसों की कमी नही होगी । 


Goverment jobs में इसी प्रकार की बहुत सी सुविधाये होती हैं । ये मान कर चालिये की आप का future 100 % . Safe हो जाता है । किसी भी प्रकार की आप को Goverment job में tension नही होती है । पूरे जीवन बहुत ही tension free निकल जाता है ।


 Blogging : , जब हम बात करते हैं Blogging की की यदि आप एक सोच रहे हैं . हमें एक Blogger के रूप में अपना कैरियर Blogging  की  field के बारे में जा चर्चा करने जा रहा हूँ । जिसको आप  सही से समझ आ जायेगा कि  Blogging में Full time  as a career लेकर सोच रहे हैं इसी पर हम आज बात करेगें । अगर आप blogging में full time अपना career   बनना चाहते है तो  इस Field में कितना यहाँ पर समय देना होगा ।


यहाँ  पर समय से हमारा मतलब है कि जैसे आप Private sector में job start करते हो तो आप आप Join हुये witn in one month के अन्दर आप जिस salary पर join  हुये हो उसकी सुरूआत हो जायेगी । 

100% Loan Facility: If you do a government job, then you will not have to take the tension of Car loan, House loan, education loan.  Your loans will be passed immediately.  Only by seeing your Salary slip.


 (3) No tension for Health: - If you or your family will never face shortage of money in the treatment of any health related problem.



 There are many similar facilities in government jobs.  Let's assume that your future is 100%.  becomes safe.  You don't have tension in any kind of government job.  Whole life becomes very tension free.



 Blogging: When we talk about blogging, if you are thinking one.  We are going to discuss about our career as a blogger in the field of blogging.  Which you will understand correctly that you are thinking of taking full time as a career in Blogging, on this we will talk today.  If you want to make blogging a full time career, then how much time will have to be spent here in this field.



 Here by time we mean that as you start a job in private sector, within one month you have joined witn in one month, the salary on which you have joined will start.

 इसी प्रकार यदि हम बात करे Goverment Job की तो आप उसकी preparation Graduation के बाद करना Start करते हो और एक कठिन परिश्रम करने के बाद आप उस Job को हासिल , लेते हो और अपनी life को बढ़े , ही सुखमय के साथ जीवन बीत जाता है । goverment Job में आप को काफी लोगो के साथ मिलने का मौका भी मिलता है । जुडाव भी होता है । हर तरह से आप का समाज में मजबूत रिश्ता स्थापित हो जाता है।





 बात की जाये Blogging field की  यदि आप full time blogger  as a career Start करते हैं या आप एक full time  blogger बनना चाहते हैं तो आप को किन कठिनाइयों का सामना करने के लिये तैयार रहना पडेगा ये  अभी से जान लिजिये । 



   जिस समय से आप Blogging की सुरूआत करने की सोचेंगे । आप सबसे पहले Youtube पर जा कर कुछ famous blogger के बारे में  पता करेगें  उसके बाद आप उनकी महीने की blogging से उनकी कितनी महीने  की earning  होती है । फिर उनकी earnings देख कर   बिना कुछ सोचे समझे बस Blogging की Field में कूद पड़ेगे । मै ये बात सिर्फ उन लोगो के लिये कह रहा हूँ जो कि Blogging को सिर्फ एक पैसा कमाने का  माध्यम  मान कर चल रहे  हैं  लेकिन  जो  as a passion लेकर चलेगा वह इस  field में से बहुत कुछ हासिल  कर सकता है ।

Similarly, if we talk about Government Job, then you start preparing for it after graduation and after doing a hard work, you get that job, take it and your life increases, life passes happily.  In government job, you also get a chance to meet a lot of people.  There is also a connection.  In every way, you establish a strong relationship in the society.






 Let's talk about Blogging field, if you start full time blogger as a career or you want to become a full time blogger, then know from now what difficulties you have to be ready to face.




 From the time you will think of starting Blogging.  First of all, you will find out about some famous blogger by going to Youtube, after that you will find out how many months they earn from their month's blogging.  Then after seeing their earnings, without thinking anything, they will just jump into the field of blogging.  I am saying this only for those people who are considering Blogging as just a medium to earn money, but the one who will take it as a passion can achieve a lot in this field.



ये हासिल होने वाली बात सिर्फ उन लोगों के लिये है जिनका  Blogging सिर्फ Passion हो।


    वापस Blogging पर ही आते है आप ने  Blogging start कर दी फिर  youtube पर देखा कि blogging सुरुआत करने करने के लिये क्या  free blogging platform से सुरूआत करें के लिये हो ।या फिर  Paid Platform Choose करना चाहिये । अगर आप free platform की तरफ जायेगे तो के Blog पर traffic नही आयेगा ऐसा आप को कुछ के  समय बाद लगने लगेगा लेकिन ये निरर्थक है। आप ने Blog में Post लिखना start कर दिया आप ने कोई Nich को लेकर post अब भी भी लिखना सुरु किया तो आप को  करीब 25 से 30 Post जो कि लगभग 1500 से 2000 तक Words की होनी चाहिये लिखनी पड़ेगी | इतना करते - करते आप को करीब 1 महीने का वक्त लग जायेगा । यदि आप  serious है और blogging में आप अपना  career बनना चाहते हैं।




 लेकिन सिर्फ आप Copy paste करना चाहते है और quality post लिखने से बचना चाहते हैं तो Youtube में कई ऐसे तरीके बताये गये हैं जिनके माध्यम से सिर्फ आप 25 से 30 Post तक 1 ही दिन में लिख कर Adsense के  लिये approvale  के लिये google Adsense " में भेज सकते है । शायद कुछ " हद तक Adsense आप के blog पर  google adsense  का  approval  दे भी दे ।लेकिन Approval मिलने के  बाद ही आप का blogging  Field में  welcome होता है ।   लेकिन AdSense approval के बाद  Blogging field  में एक blogger का struggling time  start हो जाता है। Blog पर महीने में every day par quality content post डालते चले जायेंगे | लेकिन आप की earning 0.2 $ 0.1$  Start होगी और यह करीब 2 से तीन सालो तक ऐसे ही चलता रहेगा और इसमें आपBlog post  continue publish करते रहना होगा । तब तो आप के blog की  earning increase होगी वरना  आप अपने Blog पर Continue  post publish नही करेगे तो Adsense की earnings भूल जाईये ।traffic भी नही आयेगा । आप के Blog पर traffics भी धीरे धीरे घट जायेगा और कि Income भी घट जायेगी ।

This thing to be achieved is only for those people whose blogging is only passion.



 Coming back to Blogging itself, you started Blogging, then saw on youtube that to start blogging, should you start with free blogging platform. Or should you choose Paid Platform.  If you go towards the free platform, then you will start to feel that there will be no traffic on the blog, but it is futile.  You started writing a post in the blog, if you started writing a post about Nich even now, then you will have to write about 25 to 30 posts which should be of about 1500 to 2000 words.  Doing this much, it will take you about 1 month.  If you are serious and you want to be your career in blogging.





 But only you want to copy paste and want to avoid writing quality post, then many such methods have been told in Youtube, through which only you can write 25 to 30 posts in a single day and get approval for Google Adsense for Adsense.  Can send in. Perhaps to some extent, Adsense may also give approval of google adsense on your blog. But only after getting Approval, you are welcome in the blogging field.  But after AdSense approval, a blogger's struggling time starts in the blogging field.  Will go on putting quality content post on the blog every day in a month.  But your earning will start 0.2 $ 0.1 $ and it will continue like this for about 2 to three years and in this you will have to continue publishing blog posts.  Then your blog's earning will increase, otherwise if you do not publish Continue post on your blog, then forget Adsense's earnings. Traffic will also not come.  Traffics on your blog will also decrease gradually and that income will also decrease.

  Conclusion:  हमको यदि हम बात करे की क्या हमको Blogging को as a full time Career लेकर चलना चाहिये तो इसका जवाब सिर्फ यह है कि यदि आप के पास सुरुआत के 2 से 3 साल तक किसी प्रकार की job  या  रोजगार है तो आप Blogging की  field आ सकते  हैं। वरना इस  Field में सिवाय हानि के और पछतावा  के सिवाय  कुछ और नहीं दे सकता ।  ऐसी निम्नलिखित  हानियां हो सकती है


(1) Time और मेहनत की बरबादी   

 (2)Finical condition और भी खराब होना । 

( 3 ) मनोबल का टूटना ।




क्यों न blogging field का चुनाव करें?

(1) youtubers और blogger ki income ko देखकर


(2) यदि आपआ मे blogging के प्रति passion नही है और आप की writing skill अच्छी नही है ।


(3) futureके dream न देखे  ki mein blogging se 5 lakh rupaye Se Lekar 10 lakh rupaye Ka Mahina कमा लूगा वो भी बस कुछ सालों मे।




Note: Blogging Ek business Ki Tarah Hai Jisko growth hone mein aapko Samay aur uske Prati hard work karna hoga. Tab hi aap blogging ki field Mein Ek successful blogger Ban Payenge. Isliye aapko regular  hardworking karne ki bahut jarurat Hogi.


Conclusion: If we talk about whether we should take Blogging as a full time career, then the only answer is that if you have any kind of job or employment for 2 to 3 years of the beginning, then you can enter the field of Blogging.  can come  Otherwise, nothing can be given in this field except loss and regret.  Such disadvantages may be as follows



 (1) Waste of time and effort


 (2) Finical condition getting worse.


 (3) Breakdown of morale.





 Why not choose blogging field?


 (1) Seeing the income of youtubers and bloggers



 (2) If you do not have passion for blogging and your writing skill is not good.



 (3) Don't dream of the future that I will earn 10 lakh rupees a month from 5 lakh rupees in blogging and that too in just a few years.





 Note: Blogging is the way of a business whose growth has to happen in your life and you have to work hard.  Tab hi aap blogging ki field Mein Ek successful blogger Ban Payenge.  That's why you will need a lot of regular hardworking.


Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

लोकतंत्र में नागरिक समाज की भूमिका: Loktantra Mein Nagrik Samaj ki Bhumika

लोकतंत्र में नागरिकों का महत्व: लोकतंत्र में जनता स्वयं अपनी सरकार निर्वाचित करती है। इन निर्वाचनो  में देश के वयस्क लोग ही मतदान करने के अधिकारी होते हैं। यदि मतदाता योग्य व्यक्तियों को अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करता है, तो सरकार का कार्य सुचारू रूप से चलता है. एक उन्नत लोक  प्रांतीय सरकार तभी संभव है जब देश के नागरिक योग्य और इमानदार हो साथ ही वे जागरूक भी हो। क्योंकि बिना जागरूक हुए हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ होती है।  यह आवश्यक है कि नागरिकों को अपने देश या क्षेत्र की समस्याओं को समुचित जानकारी के लिए अख़बारों , रेडियो ,टेलीविजन और सार्वजनिक सभाओं तथा अन्य साधनों से ज्ञान वृद्धि करनी चाहिए।         लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता होती है। साथ ही दूसरों के दृष्टिकोण को सुनना और समझना जरूरी होता है. चाहे वह विरोधी दल का क्यों ना हो। अतः एक अच्छे लोकतंत्र में विरोधी दल के विचारों को सम्मान का स्थान दिया जाता है. नागरिकों को सरकार के क्रियाकलापों पर विचार विमर्श करने और उनकी नीतियों की आलोचना करने का ...