Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...
भारतीय संविधान में संशोधन क्या होता है ?संशोधन के प्रावधानों का वर्णन कीजिए? Explain in detail the provisions of amendment of the Constitution of India
संविधान में संशोधन
संविधान में संशोधन किया जा सकता है । अब हमें यह देखना है कि संशोधन किसके द्वारा और कैसे किया जा सकता है।
संशोधन की शक्ति: संविधान में संशोधन की शक्ति मूल रूप से संसद में निहित होती है। संसद ही संशोधन में पहल करती है और वही उसे अंतिम रूप देती है, लेकिन किन्हीं मामलों में राज्यों के विधान मंडलों की भी अहम भूमिका होती है। ऐसे मामलों में राज्यों का अनुसमर्थन प्राप्त करना होता है। अतः हमारे यहां संविधान में करीब-करीब संघ और राज्यों के सभी विधान मंडलों का हाथ रहता है।
संशोधन की प्रक्रिया: हमारा संविधान देश, काल और परिस्थितियों के अनुसार ढलने वाला है। यह ना ज्यादा कठोर है और ना ही ज्यादा लचीला। इसमें संशोधन के मध्यम मार्गो को अंगीकृत किया गया है। संविधान में संशोधन की तीन प्रकार की प्रक्रियाएं विद्यमान हैं:
(1) साधारण बहुमत द्वारा संशोधन;
(2) विशेष बहुमत द्वारा संशोधन; एवं
(3) अति विशेष बहुमत द्वारा संशोधन
साधारण बहुमत द्वारा संशोधन: कुछ विषय ऐसे हैं जिनमें संसद सदस्यों के साधारण बहुमत द्वारा संशोधन किया जा सकता है। यह विषय अनुच्छेद 4, 169 एवं 329 क में वर्णित है जो संवैधानिक दृष्टि से विशेष महत्व के नहीं हैं। इनमें संशोधन सामान्य विधि की भांति ही किया जा सकता है। इन्हें अनुच्छेद 368 की परिधि से बाहर रखा गया है।
अनुच्छेद 4 नए राज्यों के सृजन और विद्यमान राज्यों के पुनर्गठन, अनुच्छेद 169(3), विधान परिषदों के उत्सादन एवं सृजन तथा अनुच्छेद 239 (क) संघ राज्यों के प्रशासन से संबंधित है।
विशेष बहुमत द्वारा संशोधन: कतिपय मामलों में संशोधन के लिए विशेष बहुमत की आवश्यकता होती है। विशेष बहुमत से अभिप्राय है:
(क) संसद के दोनों सदनों के कुल सदस्यों का बहुमत; एवं
(ख) उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों का दो तिहाई बहुमत ।
अति विशेष बहुमत द्वारा संशोधन: मैं इसे " अति विशेष " इसलिए दे रहा हूं चूँकि इसमें विशेष बहुमत के साथ साथ राज्यों का समर्थन भी आवश्यक है । संविधान के कुछ ऐसे विषय है जिनमें संशोधन तभी किया जा सकता है जब:
(क) संसद के दोनों सदनों के कुल सदस्यों का बहुमत;
(ख) उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों का दो तिहाई बहुमत; एवं
(ग) कम से कम 50% राज्यों के विधान मंडल उसका अनु समर्थन कर दें । ऐसे विषय निम्नलिखित हैं
(1) राष्ट्रपति का निर्वाचन;
(2) संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार;
(3) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार;
(4) संघ न्यायपालिका;
(5) राज्यों के न्यायालय;
(6) संघ राज्य क्षेत्रों में उच्च न्यायालय की स्थापना;
(7) विधायी शक्तियों का विभाजन;
(8 )संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व;
(9) संविधान की सातवीं अनुसूची; एवं
(10) संविधान में संशोधन की प्रक्रिया ।
इस प्रकार संविधान के संशोधन की यह प्रक्रिया संसद के दोनों सदनों को समान महत्व देती है और दोनों ही सदनों में अनुच्छेद 368 की अपेक्षाओं का पूरा होना आवश्यक है ।
संशोधन विधेयक किसी भी सदन में रखा जा सकता है । विधेयक संसद के कुल सदस्यों के बहुमत तथा उनमें उपस्थित हुआ मतदान करने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से पारित किया जाना चाहिए । जब विधेयक सदनों द्वारा पारित कर दिया जाता है तो उसे अनुमति हेतु राष्ट्रपति के समक्ष रखा जाता है । संविधान संशोधन पर राष्ट्रपति की अनुमति देने के लिए आबध्द होता है,वह उसे रोक नहीं सकता। राष्ट्रपति की अनुमति मिल जाने पर विधेयक अधिनियम (कानून)का रूप ले लेता है ।
मूल अधिकारों में संशोधन: संसद की प्रक्रिया को लेकर हमारे यहां कभी विवाद नहीं रहा है । जो कुछ भी विवाद और बखेड़ा खड़ा रहा है वह मूल अधिकारों में संशोधन को लेकर रहा है। ज्योंही प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम से मूल अधिकार प्रभावित हुए , त्योंही उसे न्यायालय से चुनौती का शिकार बना दिया। न्यायालय ने तब से अंत तक समय समय पर अपनी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं दी। मामलों ने भी अपनी लंबी यात्राएं तय की और अंततः केसवानंद भारती तक आकर उसने कुछ राहत ली।
यात्रा शंकरी प्रसाद से केसवानंद भारती तक: मूल अधिकारों में संशोधन की शक्ति को लेकर शंकरी प्रसाद के मामले में चुनौती की यात्रा आरंभ हुई जो आधारभूत ढांचे के बिंदु पर आकर केसवानंद भारती में शिथिल पडी ।
शंकरी प्रसाद बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया का मामला: इस मामले में संविधान( प्रथम संशोधन) अधिनियम, 1951 की विधि मान्यता को चुनौती दी गई थी। चुनौती का आधार यह था कि यह अधिनियम भाग 3 में वर्णित मूल अधिकारों का अतिक्रमण करता है तो अनुच्छेद13(2) द्वारा वर्जित है; अतः अवैध है। अनुच्छेद 13 में यह व्यवस्था की गई है कि राज्य द्वारा ऐसी कोई विधि नहीं बनाई जाएगी जो भाग 3 में वर्णित मूल अधिकारों को कम करती हो या छीनती हो । अनुच्छेद 368 के अंतर्गत किया जाने वाला संशोधन में अनुच्छेद 13 के अंतर्गत किए जाने वाले संशोधन अनुच्छेद 13 में प्रयुक्त शब्द " विधि" की परिभाषा में नहीं आते हैं । इसमें केवल ऐसी विधियां सम्मिलित है जो विधायिका द्वारा सामान्य विधायी शक्तियों के अंतर्गत पारित हो जाती हैं ।
इस प्रकार शंकरी प्रसाद के मामले में उच्चतम न्यायालय ने संसद को संविधान में मनचाहे संशोधन का लाइसेंस दे दिया।
सज्जन सिंह बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान का मामला: शंकरी प्रसाद जैसा विवाद इस मामले में भी उठा था । इसमें भी संविधान (17वाँ संशोधन) अधिनियम, 1964 की विधि मान्यता को उपयुक्त आधारों पर चुनौती दी गई थी । उच्चतम न्यायालय ने यहां भी अपने पूर्व निर्णय को यथावत रखते हुए कहा कि यदि संविधान को भी अनुच्छेद 13 के अंतर्गत " विधि" मानने का आशय होता तो उसका स्पष्ट उल्लेख संविधान में कर दिया जाता है, अर्थात मूल अधिकारों को संशोधन की परिधि से बाहर रखा जाता है ।
गोलकनाथ बनाम स्टेट आफ पंजाब का मामला: संवैधानिक संशोधन को लेकर विधिक जगत में एक लंबे समय तक छाया रहने वाला यह एक बहुचर्चित मामला है, जिसमें उच्चतम न्यायालय ने अपने उपयुक्त दोनों ही निर्णयों को उलट करिए कह दिया कि संसद को मूल अधिकारों में संशोधन की कोई शक्ति नहीं है । बहुमत के निर्णय में मुख्य न्यायाधीश के. सुब्बाराव ने कहा कि:
(1) संविधान संशोधन भी अनुच्छेद 13 में प्रयुक्त शब्द" विधि" में सम्मिलित है; अतः मूल अधिकारों को कम करने वाला या छीनने वाला संशोधन शून्य है; और
(2) अनुच्छेद 368 केवल संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख करता है, संशोधन की शक्ति का नहीं ।
मुख्य न्यायमूर्ति का कुल मिलाकर यह कहना था कि मूल अधिकारों का संविधान में नैसर्गिक स्थान होने से वे संसद की शक्ति से परे हैं। यद्यपि अल्पमत का निर्णय देने वाले न्यायाधीशों के गले यह बात नहीं उतरी थी और वे शंकरी प्रसाद तथा सज्जन सिंह के मामलों में दिए गए अपने निर्णय पर अटल रहे। उनका यही कहना था कि अनुच्छेद 13 में प्रयुक्त विधि के अंतर्गत केवल साधारण विधियाँ आती है, संवैधानिक संशोधन नहीं।
संविधान का 24 वां संशोधन अधिनियम: विधायिका और न्यायपालिका के बीच शक्ति परीक्षण: भारत में अक्सर यह परंपरा रही है कि जब-जब न्यायपालिका सरकार अथवा विधायिका के विरुद्ध कोई निर्णय दिया तब तब संसद ने उसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए संविधान में संशोधन किया। यहां पर भी इसी परंपरा का निर्वाह किया गया। गोलकनाथ के मामले में दिए गए निर्णय के प्रभाव को समाप्त करने के लिए संसद ने सन 1971 में 24वाँ संशोधन अधिनियम पारित किया और यह व्यवस्था की अनुच्छेद 368 के अंतर्गत पारित कोई भी विधि अनुच्छेद 13(2) में प्रयुक्त शब्द विधि में सम्मिलित नहीं मानी जाएगी। इस प्रकार संसद ने अब अपने आप को ही मूल अधिकारों में संशोधन करने के लिए सशक्त बना लिया। इसके लिए अनुच्छेद 13 में एक उपखंड(4) तथा अनुच्छेद 368 में उपखंड(3)जोडा गया।
केसवानंद भारती बनाम स्टेट ऑफ़ केरल का मामला: मैंने ऊपर यह कहा कि विधायिका ने न्यायालय के निर्णय के प्रभाव को समाप्त करने के लिए समय-समय पर संविधान में संशोधन का सहारा लिया तो यहां यह भी कह देना चाहता हूं कि न्यायालयों ने भी कभी तो संशोधन का अनुसमर्थन कर उन पर अपनी पुष्टि की मुहर लगा दी तो कभी उसे सशर्त बनाकर अपने अहम की तुष्टि भी कर ली। ऐसा ही कुछ इस मामले में भी हुआ है।
इन मामलों में संविधान के 24वें संशोधन अधिनियम की विधि मान्यता को चुनौती दी गई थी। मुख्य विचारणीय प्रश्न यह था कि: अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संसद की संविधान में संशोधन करने की शक्ति किस सीमा तक प्राप्त है?'
उच्चतम न्यायालय ने एक तरफ 24 वें संशोधन अधिनियम की संवैधानिकता कि तो पुष्टि कर दी, लेकिन दूसरी तरफ यह कहकर अपने अहम की तुष्टि भी कर ली कि संसद ऐसे कोई संशोधन नहीं कर सकती है जिससे संविधान का" आधारभूत ढांचा" ही नष्ट हो जाए। इस प्रकार इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने संसद की संशोधन की शक्ति को तो विधिमान्य ठहराया, लेकिन उसे नियंत्रित भी बताया। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि संविधान ही संसद का जनक है; अतः संसद संविधान में निहित मूल तत्व के अनुसार ही अपनी शक्ति का प्रयोग कर सकता है । मूल तत्व संविधान के प्रस्तावना में निहित है।
आई.आर. कोइहलो बनाम स्टेट ऑफ तमिलनाडु के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा पुनः यह स्पष्ट किया गया है कि संसद मूल अधिकारों में संशोधन तो कर सकती है, लेकिन आधारभूत ढांचे के अध्यधीन रहते हुए।
आधारभूत ढांचा क्या है: उच्चतम न्यायालय ने यह तो तय कर दिया कि संसद संविधान के आधारभूत ढांचा नष्ट करने वाला संशोधन तो नहीं कर सकती है, लेकिन यह प्रश्न खुला रहेगा कि" आधारभूत ढांचा क्या है?" यद्यपि इस मामले में आधारभूत ढांचे के कतिपय दृष्टांत दिए गए लेकिन अंततः यही कहा गया कि आधारभूत ढांचे का विनिश्चय प्रत्येक मामले में तथ्यों एवं परिस्थितियों पर निर्भर करता है ।
मुख्य न्यायमूर्ति सीकरी ने संविधान की मूलभूत ढांचे के निम्नांकित के दृष्टांत दिए हैं:
(1) संविधान की सर्वोपरिता;
(2) संविधान का गणतंत्रात्मक एवं लोकतांत्रिक स्वरूप;
(3) संविधान का धर्मनिरपेक्ष स्वरूप;
(4) विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों का पृथक्करण;
(5) संविधान की संघात्मक प्रकृति।
न्यायमूर्ति शेलट एवं ग्रोवर ने इसके अतिरिक्त आधारभूत ढांचे के निम्नांकित दृष्टांत और दिए हैं:
(1) मूल अधिकारों एवं राज्य के निदेशक तत्वों द्वारा सुनिश्चित व्यक्ति की गरिमा यथा
(2) देश की एकता और अखंडता।
न्यायमूर्ति हेगड़े एवं मुखर्जी ने इस श्रृंखला में निम्नांकित दृष्टांत और जोडे हैं:
(1) भारत की संप्रभुता; एवं
(2) कल्याणकारी राज्य की स्थापना ।
संविधान में संशोधन की संसद की शक्ति का बड़ा ठोस वर्णन करते हुए न्यायाधीशों ने कहा है कि : इसे संविधान के गले में ऐसा फांसी का फंदा नहीं बनाया जा सकता जिसे विधि पूर्ण मृत्यु की संज्ञा दी जा सके ।
इस प्रकार उच्चतम न्यायालय ने कुल मिलाकर संविधान की प्रस्तावना में प्रत्याभूत आदर्शों की रक्षा करते हुए ऐसी व्यवस्था दी है जो सांप भी मर जाए और लाठी भी नहीं टूटे वाली उक्ति को चरितार्थ करती है अर्थात संसद संशोधन तो कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं जो संविधान के आधारभूत ढांचे को ही नष्ट कर दें।
Comments