Skip to main content

इजरायल ईरान war और भारत ।

इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4  मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं।                    इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे  कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है।  [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव:   सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...

Pharmacy aur medicine में अपना career कैसे बनाएं?

हाल के वर्षों में देश का pharma sector तेजी से आगे बढ़ते हुए engineering और medical को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है coronavirus pandemic में तमाम सेक्टर जहां कमोबेश बदहाल रहे वहीं इस दौरान pharma sector में और तेजी से छलांग लगाई इसका प्रमाण भारत में लगातार बढ़ती pharma company की संख्या और इस sector में skilled professionals की मांग है.

            reserve Bank of India की ताजा आकलन रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक देश का pharma business 3 गुना से भी ज्यादा हो जाएगा जो अभी मात्रा के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा औषधि उत्पादक देश है विभिन्न तरह की नौकरियों की प्रारूप संभावनाओं ने ही इस फील्ड की और युवाओं का ध्यान खींचा है फार्मा कोर्स करने के बाद आप सिर्फ hospital में pharmacist बनने का विकल्प ही नहीं है बल्कि research analyst drug inspector marketing executive medical executive, जैसे कई अन्य आकर्षक package वाली नौकरियां भी सामने आ गई है इनमें तरक्की के अवसर भी खूब है.

Growth full sector of Pharma (तेजी से बढ़ता सेक्टर): - विभिन्न रोगों के इलाज में काम आने वाली ayurvedic medicine के निर्माण storage और doctor के training के अनुसार medicine के वितरण से जुड़े science को pharmacy कहते हैं medical के field में हर दिन जिस तरह की नई research हो रही है उसमें pharmacy का अहम रोल है यही वजह है कि पिछले 3 दशकों के दौरान फार्मेसी के जानकार औषधि अनुसंधान और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं आइए जानते हैं pharmacy का course करके आप किस-किस रूप में आकर्षक career बनाने की राह पर बढ़ सकते हैं.

Pharmacist (फार्मासिस्ट): - यह पारंपरिक और सदाबहार नौकरी है सरकारी व private hospitals nursing homes health care centre आदि में इनकी अनिवार्य जरूरत होती है doctor के prescription को समझकर उसके अनुसार सही दवा देने का काम फार्मासिस्ट ही करते हैं डॉक्टर द्वारा लिखे प्रिसक्रिप्शन को ठीक से ना समझ पाने के कारण पर आया यह मरीज या तीमारदार को दवाओं के सेवन के बारे में अच्छी तरह समझाते भी हैं दवाओं की दुकान खोलने के लिए एक फार्मासिस्ट के रूप में समुचित प्राधिकारी से लाइसेंस (licence) होना चाहिए या लाइसेंस उसे ही मिलता है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मेसी का कोर्स (degree or diploma  pharmacy) कर चुका होता है.

Drug inspector (ड्रग इंस्पेक्टर): - pharma course करके drug inspector भी बन सकते हैं pharma company से निर्माण के बाद जब दवाएं बाजार में आती है तो ड्रग इंस्पेक्टर ही दवाओं की गुणवत्ता उसकी उपयोगिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम करते हैं ड्रग इंस्पेक्टर को medicine के बारे में aur medicine से जुड़े कानूनों की अच्छी जानकारी होती है दवाओं में salt के कॉमिनेशन और उसकी टेस्टिंग की भी इन्हें समझ होती है.


Medical representative (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव): - बी फार्मा डिग्री कोर्स (b Pharma degree) करके मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (medical representative) (एमआर) भी बना जा सकता है सभी छोटी-बड़ी फार्मा कंपनियां अपने फार्मा प्रोडक्ट्स और मेडिकल डिवाइसेज (medical devices) की मार्केटिंग के लिए ऐसे प्रोफेशनल्स (professional) को नियुक्त करती है ऐसे professional ko package ( पैकेज ) भी काफी अच्छा मिलता है साथ में सालाना सेल्स इंसेंटिव (sales incentive) भी मिलता है.


Quality control associate (क्वालिटी कंट्रोल एसोसिएट): - फार्मा इंडस्ट्री (pharma Industry) में इस विशेषज्ञता वाले प्रोफेशनल की भी काफी मांग देखी जा रही है फार्मा क्यूटिकल (pharmaceutical) से लेकर सभी तरह के मेडिकल डिवाइसेज के प्रोडक्शन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (manufacturing unit) में गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे प्रोफेशनल की सेवाएं ली जाती है बी फार्मा में ग्रेजुएशन करके प्रोडक्शन एवं क्वालिटी कंट्रोल एसोसिएट (quality control associate) के तौर पर कैरियर शुरू किया जा सकता है.

Medical Scribe (मेडिकल स्क्राइब): - यह एक नए तरह का job profile है इन दिनों इस में career opportunity बहुत तेजी से बढ़ रही है मेडिकल स्क्राइब को ही मेडिकल कोडर या मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन एग्जीक्यूटिव (medical transcription executive) भी कहा जाता है जो मेडिकल दस्तावेजों का writing करते हैं दवाओं का डिस्क्रिप्शन और मैनुअल तैयार करते हैं शुरुआत में छोटी-छोटी फार्मा कंपनियों के लिए काम करते हुए आगे चलकर यहां बड़ी कंपनियों में अवसर बड़ी आसानी से मिल जाते हैं तब सैलरी भी काफी अच्छी हो जाती है अमूमन बी फार्मा क्वालीफाई (b Pharma qualified) लोगों को कंपनियां अपने हैं इन पदों पर रखती हैं.

Clinical pharmacist drug information pharmacist (क्लिनिकल फार्मासिस्ट ड्रग इनफॉरमेशन फार्मासिस्ट): - ऐसे प्रोफेशनल मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के विभिन्न पहलुओं की क्लीनिकल जांच करते हुए उससे मरीजों को जागरूक कहते हैं ऐसा माना जाता रहा है कि आने वाले दिनों में नई-नई बीमारियों के सामने आने से इस प्रोफाइल के जॉब्स की उपयोगिता और बढ़ेगी.

Education qualification (शैक्षणिक योग्यताएं): - 12वीं के बाद फार्मेसी में डिप्लोमा (डी फार्मा) या डिग्री कोर्स किया जा सकता है डिप्लोमा कोर्स के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा मैथ के साथ 12वीं होना चाहिए यह तो वर्ष का होता है वही ग्रेजुएशन यानी बी फार्मा (bachelor in pharmacy) course 4 वर्ष की अवधि क्या होता है मैथ के अलावा कंप्यूटर साइंस बायो टेक्नोलॉजी वा बायोलॉजी से 12वीं करने वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

भारतीय संविधान का स्वरूप संघात्मक है किंतु उसका सार एकात्मक है . इस कथन पर टिप्पणी कीजिए? (the Indian constitutional is Federal in form but unitary is substance comments

संविधान को प्राया दो भागों में विभक्त किया गया है. परिसंघात्मक तथा एकात्मक. एकात्मक संविधान व संविधान है जिसके अंतर्गत सारी शक्तियां एक ही सरकार में निहित होती है जो कि प्राया केंद्रीय सरकार होती है जोकि प्रांतों को केंद्रीय सरकार के अधीन रहना पड़ता है. इसके विपरीत परिसंघात्मक संविधान वह संविधान है जिसमें शक्तियों का केंद्र एवं राज्यों के बीच विभाजन रहता और सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है यह संविधान विशेषज्ञों के बीच विवाद का विषय रहा है. कुछ विद्वानों का मत है कि भारतीय संविधान एकात्मक है केवल उसमें कुछ परिसंघीय लक्षण विद्यमान है। प्रोफेसर हियर के अनुसार भारत प्रबल केंद्रीय करण प्रवृत्ति युक्त परिषदीय है कोई संविधान परिसंघात्मक है या नहीं इसके लिए हमें यह जानना जरूरी है कि उस के आवश्यक तत्व क्या है? जिस संविधान में उक्त तत्व मौजूद होते हैं उसे परिसंघात्मक संविधान कहते हैं. परिसंघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व ( essential characteristic of Federal constitution): - संघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व इस प्रकार हैं...