इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
मशीन: - बकेट्स ब्रश ट्रीमिंग नाइफ रोलर्स, रबर या पोली यूरेथेन फोम स्पन्ज मैकेनिकल मिक्सर ड्रायिंग ओवन।
कच्चा माल: - रेजिन रेनफोर्समेंट फिलर्स आदि.
बनाने की विधि: - उत्पादित वस्तु के स्पर्श में आने वाली मोल्ड की उस सतह पर हार्ड वैक्स या फिल्म बनाने वाला कोई दूसरा पदार्थ जैसे अल्कोहल आदि का अच्छी तरह से लेपन करते हैं सतह को चिकनी चमकदार और जलवायु प्रतिरोध बनाने के लिए ग्लास फाइबर की झिल्ली चढ़ाते हैं या ब्रश की मदद से मोल्ड की सतह पर कोटिंग करते हैं रेनफोस्डर् के फाइबर को मोल्ड़ के आकार के अनुसार मोल्ड की सतह में फिट कर देते और रेनफोर्स्ड प्लास्टिक को उत्प्रेरित रेजिंन तर कर देते हैं ।यह कार्य ब्रश की सहायता से किया जाता है अब सतह को वाश रोलर की सहायता से भलीभांति रोल करते हैं ताकि रेनफोर्स्ड प्लास्टिक के फाइबर आपस में अच्छी तरह से बंध जाए और हवा आदि का कोई बुलबुला उसमें ना रह जाए अब मोल्डिंग को कमरे के ताप पर जैल के लिए 1 घंटे तक रखते हैं और इसके बाद मोल्डिंग को गर्म करने या ओवर आदि में जिसका ताप इस 140°f [फॉरेनहाइट] से स्थानांतरित कर देते हैं कम से कम 2 घंटे तक गर्म कमरे में रखते हैं अब मोल्डिंग को गर्म कमरे में से निकालकर मोल्ड़ को चारों तरफ से मिलाकर फिनिश्ड प्रोडक्ट मोल्ड में से निकाल लेते हैं.
विशेष : - रेनफोस्र्ड प्लास्टिक, प्लास्टिक के क्षेत्र में नया पदार्थ है और यह रेजिन वह पदार्थ जो प्लास्टिक को मजबूत बनाते हैं जैसे ग्लास फाइबर सिंथेटिक फाइबर एस्बेस्टस आदि के मिश्रण से बना होता है। रेनफोर्स्ड प्लास्टिक एक बहुत ही लाभदायक पदार्थ है क्योंकि यह वजन में हल्का व इस पर रासायनिक क्रिया का असर नहीं होता है रेनफोस्र्ड प्लास्टिक पर ऊचे ताप दाब आदि का कोई प्रभाव नहीं होता है और यह उस्मा विद्युत ध्वनि का कुचालक होता है रेनफोस्र्ड प्लास्टिक की मजबूती या अन्य गुणों को देखते हुए इसके हेलमेट काफी लाभदायक सिद्ध हुए हैं और हेलमेट बनाने का उद्योग काफी तरक्की कर चुका है और कर रहा है ।रेनफोर्स्ड प्लास्टिक से हेलमेट बनाने की कई विधियां हैं परंतु लागत मशीन व उपकरण आदि को देखते हुए हेण्डलेअप प्रोसेस से ही हेलमेट बनाना उपयुक्त होता है ।यह विधि सिंगल मोल्ड प्रोसेस बकेट एंड ब्रश टेक्निक आदि के नाम से भी जानी जाती है इस विधि से बहुत कम मशीनें व उपकरण प्रयोग में लाए जाते हैं और इसमें मोल्ड भी सस्ते वाले जैसे लकड़ी के प्लास्टर ऑफ पेरिस के प्लास्टिक आदि के प्रयोग किए जा सकते हैं इसमें सिर्फ एक मोल्ड की आवश्यकता होती है.
प्रयोग में आने वाले अन्य सहायक पदार्थ: उत्प्रेरक पदार्थ (colouring material) accelerator and colouring material ही रेजिन्स में सहायक पदार्थ के तौर पर मुख्य रूप से मिलाए जाते हैं उत्प्रेरक व एक्सेलेरेटर्स रेजिन को सख्त करने व इन्फ्यूजिबल स्टेट के लिए मिलाए जाते हैं अधिकतर जोयल पराक्साइड को ही उत्प्रेरक के तौर पर प्रयोग करते हैं रेजिन्स को रंगीन बनाने के लिए अकार्बनिक पिगमेंट मिलाए जाते हैं बहुत से केस में पॉलिस्टर रेजिन खुद ही रंग का कार्य करते हैं.
Comments