Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...
अगर आप घर बैठे बैठे अपने सौंदर्य और सेहत में सुधार चाहते हैं तो एलोवेरा से बढ़कर कुछ नहीं है अपने औषधीय गुणों के कारण आज यह हर घर की शोभा बन चुका है .यह एक बेहतरीन एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है इसलिए इसे संजीवनी बूटी चमत्कारी औषधि घृतकुमारी साइलेंट हीलर आदि नामों से भी पुकारा जाता है .एलोवेरा में हमारे शरीर की अंदरूनी सफाई करने तथा रोगाणु मुक्त रखने के गुण मौजूद है यह हमारे शरीर की छोटी एवं बड़ी नस तथा नाडियो की सफाई करता है इसके अतिरिक्त एलोवेरा हमारे सेहत के लिए और भी कई प्रकार से लाभकारी है
वजन कम करता है: -
हमारे रोज की बिजी शेड्यूल में और बदलते खान-पान के कारण आज हर दूसरा व्यक्ति मोटापे की समस्या से ग्रस्त है एलोवेरा का जूस मोटापा कम करने में सहायक है इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में चर्बी बढ़ने से रोकता है इस जूस को आप आसानी से घर में बना सकते हैं एलोवेरा का एक पत्ता ले और उसकी ऊपरी परत को छील लें ।पत्ते में मौजूद पीली परत(लैटेक्स) को हटा दें और जेल को निकाल ले। दो चम्मच जेल में 3 कप पानी डालकर इसे तीन-चार मिनट मिक्सी में चला ले जूस तैयार है।यह प्राकृतिक रूप से वजन घटाने में सहायक है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि: -
बदलते मौसम में शरीर में भी कई बदलाव आते हैं शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति मौसम बदलते ही बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एलोवेरा का जूस पिएं । विशेषकर सोने से पहले एलोवेरा जेल और जूस रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मे सहायक होते हैं.
पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए: -
एलोवेरा का जूस पेट संबंधी परेशानियों से राहत प्रदान कर सकता है इस जूस में पेट साफ करने के प्राकृतिक दवा लैक्सटिव होती है जो पाचन क्रिया में सहायक है और पाचन तंत्र को साफ करता है इससे कब्ज में राहत मिलती है जूस के साथ-साथ इसे अन्य रूप में खाने से भी स्वास्थ्य पर अनुकूल असर पड़ता है कब्ज में एलोवेरा का रस भी फायदेमंद है सीमित मात्रा में इसका सेवन करें.
मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है: -
- एलोवेरा में सैकराइडर्स नामक तत्व मौजूद होता है जो स्मरण शक्ति बेहतर बनाता है और तनाव कम करता है.
- सूजन होने पर असरदार साबित होता है: -
- एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है इसके लिए एलोवेरा का जूस पी सकते हैं.
- हड्डियों में जोड़ों के दर्द में फायदा पहुंचाता है: -
- एलोवेरा जोड़ों के दर्द में काफी राहत देता है इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण के कारण इसका जूस हड्डियों के दर्द में लाभकारी है.
कोलेस्ट्रॉल में भी फायदेमंद है: -
एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है अगर नियमित रूप से एलोवेरा का सेवन करें तो कोलेस्ट्रॉल की समस्या से राहत पाया जा सकता है.
दिल को भी स्वस्थ रखने का उपाय है एलोवेरा: -
एलोवेरा का सेवन दिल की बीमारियों से काफी हद तक सुरक्षित रख सकता है यह शरीर में रक्त की मात्रा बढ़ाता है और रक्त प्रवाह को सुचारू बनाए रखता है एलोवेरा उच्च रक्तचाप को सामान्य करता है जिससे हार्ट अटैक की आशंका कम होती है.
दांतों के रोगों के लिए भी उपयोगी है: -
दांतों के रोगों में एलोवेरा बेहद उपयोगी है।एलोवेरा मुंह और मसूड़े संबंधी समस्याओं के लिए अत्यंत लाभकारी है इसके प्रयोग से मसूड़ों में आई सूजन और मसूड़ों से खून आना बंद होता है खासकर पायरिया हो तो एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण कैविटी उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया के खिलाफ लड़ते है एलोवेरा का उपयोग माउथवॉश के तौर पर भी किया जा सकता है.
सर्दी जुकाम में भी फायदा पहुंचाता है एलोवेरा: -
यदि आपको एलोवेरा से एलर्जी ना हो तो सर्दी जुखाम मे एलोवेरा का जूस राहत प्रदान कर सकता है बस एक गिलास एलोवेरा जूस में अच्छी तरह से दो-तीन चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार पिएं यह सूखी खांसी से राहत देगा.
त्वचा के लिए भी वरदान है एलोवेरा: -
एलोवेरा शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकालकर शरीर के अंदर की सफाई करता है ग्लिसरीन सोडियम कार्बोनेट सोडियम पाल्मेट जैसे पोषक तत्वों से भरा होता है एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान कर उसे मुलायम स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं मिलावटी सौंदर्य प्रसाधनों की तुलना में एलोवेरा का प्रयोग त्वचा के लिए कहीं ज्यादा लाभदायक है इसमें मौजूद पोषक तत्व और औषधीय गुण कील मुहांसों झुर्रियों सनबर्न से भी रहते थे एलोवेरा ठंडा भी होता है जो त्वचा में जलन होने पर आराम देता है इसे लगाने की पर एक्जिमा की समस्या दूर होती है.
चोट लगने पर: -
चोट लगने पर एलोवेरा जेल लगाएं एलोवेरा जेल एंटी इन्फ्लेमेटरी होता है जो किसी भी प्रकार के चोट अथवा जलद पर आराम देता है यहां तक कि कीड़ों के कांटे पर भी जेल लगाने से दर्द और जलन बहुत हद तक ठीक हो जाती अपने एंटी बैक्टीरिया और एंटी फंगल गुण के कारण एलोवेरा घाव को जल्दी भरता है यदि कहीं जल गए हैं तो तुरंत एलोवेरा का जेल लगाएं इससे छाले नहीं पड़ते और जलन भी समाप्त हो जाती है यदि दाढ़ी बनाते वक्त कट गया तो जलन हो तो एलोवेरा का जेल लगाइए मलहम का काम करता है.
बालों का पोषण: -
बालों के लिए भी फायदेमंद है एलोवेरा एलोवेरा को अरंडी के तेल के साथ मिलाकर लगाने से बाल बढ़ते हैं बालों का गिरना सफेद हो ना रूसी डैंड्रफ होना बालों का रूखापन आदि समस्या भी एलोवेरा के उपयोग से खत्म हो जाती है शैंपू करने से पहले बालों में चमेली या नारियल के तेल में एलोवेरा का रस मिलाकर लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते है आंवला और जामुन के साथ एलोवेरा का उपयोग करने पर बाल मजबूत तो होते ही है यह आँखों के लिये फायदेमंद है एलोवेरा के जेल या रस में मेहंदी मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकीले और मजबूत बनते हैं.
त्वचा का कालापन हटाने के लिए उपयोगी: -
- एलोवेरा के रस में नारियल तेल थोड़ी मात्रा में मिलाकर कोहनी घुटने और एडियो पर कुछ देर लगा कर छोड़ने के बाद धोने पर कालापन दूर हो जाता है.
- एलोवेरा के औषधीय गुण इसे कई बीमारियों के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपचार का विकल्प देते हैं लेकिन किसी भी चीज के अत्यधिक सेवन लाभ की बजाये नुकसान देता है एलोवेरा के साथ भी ऐसा ही है इसके अत्यधिक सेवन से निम्न परेशानियां हो सकती है -
- जहाँ एक तरफ एलोवेरा त्वचा के लिए फायदेमंद है वहीं दूसरी ओर इसकी आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल से त्वचा में जलन खुजली और चकत्ते हो सकते हैं.
- एलोवेरा रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) कम करता है अतः जिनका ब्लड प्रेशर कम रहता है उनके लिए इसका अत्यधिक सेवन जानलेवा साबित हो सकता है.
- गर्भवती महिलाएं इसके अत्यधिक उपयोग से बचें क्योंकि इससे गर्भपात का खतरा होता है.
- अधिक सेवन मांसपेशियों को कमजोर कर सकते हैं यदि किसी चीज से एलर्जी है तो एलोवेरा का प्रयोग डॉक्टर की परामर्श से ही करें.
- जिन व्यक्तियों को दिल से संबंधित कोई परेशानी हो उन्हें एलोवेरा के अत्यधिक सेवन से बचना चाहिए एलोवेरा जूस की अत्यधिक मात्रा शरीर में एंड्रेनालाइल की अत्यधिक मात्रा उत्पन्न कर सकती है जो हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए अच्छा नहीं है यह शरीर में पोटेशियम की मात्रा भी कम कर सकती है जिसेसे दिल की धड़कन भी अनियमित हो सकती है शरीर में कमजोरी भी आ सकती है और मांसपेशियां मुलायम हो सकती है बच्चों एवं बुजुर्गों को इसका सेवन सोच समझ कर करना चाहिए एलोवेरा विभिन्न रूपों में अपनाकर हम निरोगी रह सकते हैं।
एलोवेरा के अचूक औषधीय गुण: -
एलोवेरा यानी ग्वारपाठा एक श्रेष्ठ रोगोपहारी औषधीय है प्रत्येक घर में इसे उगाया जा सकता है इसके पत्ते कटीले होते है एवं इसमें गूदा मौजूद रहता है विभिन्न रोगों पर हम इसका प्रयोग कर सकते हैं -
पेट के रोग और एलोवेरा: -
- एलोवेरा के रस और एक चम्मच भूने हुए जीरे को खाने से पेट दर्द मिट जाता है.
- आधा चम्मच एलोवेरा का गूदा और 4 लौंग को पीसकर नाभि प्रदेश पर लेप करें तो पेट के रोग मिट जाते हैं.
- एलोवेरा के रस में प्याज का रस समान मात्रा मे मिलाकर पिलाएं तो पेट का दर्द ठीक हो जाता है.
- एक चम्मच एलोवेरा का गूदा एक चम्मच अदरक का रस और थोड़ा सा शहद मिला कर ले तो पेट दर्द मिट जाता है.
- एक चम्मच एलोवेरा का गूदा एक चम्मच मूली का रस मिलाकर लेने से अफारा और अपच शीघ्र मिट जाते हैं.
- एक चम्मच चम्मच एलोवेरा के रस में आधा चम्मच पपीते का दूध मिलाकर लेने से बुझी हुई अग्नि ठीक होती है एवं खुलकर भूख लगती है.
- एलोवेरा का गूदा दो चम्मच अजवाइन दो चम्मच और सेंधा नमक आधा चम्मच मिलाकर चूर्ण बना लें यह चूर्ण आधा-आधा चम्मच की मात्रा में लिया जाए तो एसिडिटी खत्म होती है.
- एलोवेरा का गूदा एक चम्मच बिल्व बेल का गूदा एक चम्मच शक्कर आधा चम्मच मिलाकर पीने से दस्त बंद हो जाते हैं.
- एलोवेरा का रस एक चम्मच हरी दूब आधा चम्मच मिलाकर सेवन करें तो दस्त में आने वाला खून बंद हो जाता है.
- एलोवेरा के गूदा का रस एक चम्मच आधा चम्मच नींबू का रस और लौकी का रस आधा चम्मच मिलाकर पिए तो दस्त में आराम मिलता है.
- एलोवेरा का रस दो चम्मच 5 ग्राम सूखा पुदीना 10 ग्राम अजवाइन एक चुटकी सेंधा नमक और दो बड़ी इलायची मिलाकर चूर्ण बना लें सुबह-शाम भोजन के बाद एक चम्मच चूर्ण का सेवन करें आंव मरोड़ दस्त आदि मिट जाते हैं.
- एलोवेरा का रस दो चम्मच सौंफ का पानी चार चम्मच मिलाकर गर्म करके पी ले तो आगरा बैठ जाता है.
- एलोवेरा के गूदा का रस दो चम्मच एवं काली गाजर का रस एक कप मिलाकर पीने से पुरानी पेचिश ठीक हो जाती है.
- एलोवेरा का रस 3 चम्मच अनार का रस 4 चम्मच सौंफ और धनिया आदि आधा-आधा चम्मच सब को मिलाकर ठंडे पानी के साथ सेवन करें खूनी पेचिश के लिए अचूक दवा है.
- एक चम्मच इसबगोल को आधा चम्मच एलोवेरा के रस के साथ सेवन करें तो पुरानी आव ठीक हो जाती है.
- पानी मे 4,5 बूँद पुदीना अर्क और जरा सा कपूर एवं दो चम्मच एलोवेरा का गुदा मिलाकर पिए तो उल्टी होना बंद हो जाती है.
- एलोवेरा का गूदा दो चम्मच और मुलहठी का चूर्ण आधा चम्मच मिलाकर सेवर कर दे से उल्टी में तुरंत आराम होता है.
- 2 ग्राम इलायची का चूर्ण को एलोवेरा के रस में मिलाकर लेने से उल्टी ठीक हो जाती है एलोवेरा के गुदा के रस के साथ सेवन करें तो वह मन मिट जाता है या अचूक दवा है एलोवेरा का गूदा आग में भूलकर सेधा नमक मिलाकर खाने से पेट की वायु शीघ्र ठीक हो जाती है यदि कब्ज के कारण गैस बने तो त्रिफला चूर्ण एक चम्मच और एलोवेरा का गुर्दा दो चम्मच प्रतिदिन रात को सोने से पहले ले ले.
- बथुए के दो चम्मच रस में चार चम्मच एलोवेरा का गूदा मिला कर लिया जाए तो पेट की समस्त गैस बाहर हो जाती है.
- एलोवेरा का रस दो चम्मच दालचीनी का तेल एक चम्मच मिलाकर भोजन के बाद दिन में दो बार प्रयोग करने से गैस बनना बंद हो जाती है.
वात व्याधि और एलोवेरा : -
- एलोवेरा के गूदे को गर्म करके जोड़ों पर मालिश करने से गठिया रोग में आराम मिलता है.
- एक गिलास पानी में 20 ग्राम आंवले को उबालकर उसमें एलोवेरा का 10 ग्राम गूदे को मिलाकर दिन में तीन चार बार चार चार चम्मच ने तो जोड़ों की सूजन मिट जाती है.
- एलोवेरा 10 ग्राम कपूर 5 ग्राम और अफीम आधा ग्राम मिलाकर गर्म करके सरसों या तिल्ली के तेल में इनको सिद्ध करें इस तैयार तेल की मालिश करने से वात रोग शांत हो जाते हैं.
- सोंठ का चूर्ण आधा चम्मच जावित्री आधा चम्मच को एलोवेरा के 10 ग्राम गूदे के साथ खाने से वाद का रोग में नष्ट हो जाएगा.
- करेले का रस दो चम्मच एलोवेरा का रस आधा कप 10 दिनों तक सुबह-शाम खाने से हड्डी में मौजूद दर्द चला जाता है.
- मेथी दाना दो चम्मच एलोवेरा का रस 4 चम्मच को मिलाकर पीने से समस्त वायु विकार नष्ट हो जाते हैं.
- हॉट चूर्ण आधा चम्मच तुलसी के बीजों का रस आधा चम्मच एलोवेरा का रस दो चम्मच मिलाकर काढ़ा बनाकर सेवन करने से कमर संबंधी रोगों में आराम होता है.
- सहजन की फली ओं का रस दो चम्मच एलोवेरा का गुर्दा 10 का मिला कर ले तो कमर का दर्द ठीक हो जाता है.दा राम एलोवेरा का गूदा 50 ग्राम मिलाकर कमर पर गरम-गरम लेप करने से कमर दर्द एक बार में आधा चला जाता है.
त्वचा रोग और एलोवेरा: -
- एलोवेरा का गूदाऔर बेसन मिलाकर चेहरे पर रात को लेप करे तो झायियांमिट जाती है.
- नींबू के छिलके को पीसकर एलोवेरा के गुर्दे के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर चेहरे की झुर्रियां मिट जाती है.
- एलोवेरा के गूदे में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर चेहरे पर मलेतो झुर्रियां मिट जाती है।
त्वचा रोग और एलोवेरा: -
- एलोवेरा का गुर्दा और बेसन मिलाकर चेहरे पर रात को लेट करें तो झुर्रियां मिट जाती हैं.
- नींबू के छिलके को पीसकर एलोवेरा के गुर्दे के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां मिट जाती है.
- एलोवेरा के गूदे को तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर चेहरे पर मलेतो झुर्रियां मिट जाती है.
- एलोवेरा के गूदे में चिरौंजी को पीसकर लेप करें तो त्वचा की सलवटे मिल जाती हैं.
- चंदन का बुरादा जायफल तथा काली मिर्च समान भाग में लेकर एलोवेरा के गूदे के साथ पीसकर लेप बना लें इस लेप को चेहरे पर लगाने से झाइयां मुंहासे मिट जाते हैं.
- पर कहीं भी काले दाग जा सकते हो तो टमाटर के साथ एलोवेरा के गूदे को मिलाकर लेप करें काली झाइयां एवं पुरानी देवरिया में दूर हो जाती है.
- नीम के पेड़ की छाल का रस एलोवेरा के गूदे के साथ मिलाकर गर्म करें एवं चेहरे पर लगाएं मुंहासे हम काले तिल के निशान भी साफ हो जाते हैं.
- दही चोकर और एलोवेरा का गुर्दा मिलाकर मुंहासों पर लगाने से भी शीघ्र सूखने लग जाते हैं.
- अजवाइन तुलसी के पत्ते शहद और एलोवेरा का गूदा मिलाकर चेहरे पर मलें रंग गोरा होकर चेहरा कांति वान हो जाता है.
- गाय का दूध अरारोट और एलोवेरा का गुर्दा मिलाकर पेस्ट तैयार करने बाहर जाते समय मेकअप के तौर पर इसे लगाएं चेहरे पर चमक पढ़कर सुंदरता आ जाती है.
चर्म विकार और एलोवेरा: -
- एलोवेरा के गूदे में उड़द की पट्टी बांधने से गीत वाला फोड़ा फूट कर ठीक हो जाता है.
- अलसी की फुल डिटेल में हल्दी मिला ले साथ में एलोवेरा का गुर्दा गर्म करके फोटो पर बांधे थोड़ा पककर फूट जाएगा और रोगी को राहत मिलेगी.
- तुलसी के पौधों की के पांचों अंगद फूल बीज पत्र छाल और जड़ को पीसकर चूर्ण तैयार कर एलोवेरा के पत्तों का गुर्दा मिलाकर गर्म गर्म गाढ़ा लेप त्वचा पर करें तो वहां होने वाले दाद खाज खुजली फोड़े के घाव शीघ्र भर जाते हैं.
- मेथी और जो बराबर मात्रा में लेकर पीस लें इसमें एलोवेरा का गुर्दा मिलाने दिन में तीन बार लेप लगाएं इससे त्वचा पर मौजूद घाट पर डालकर ठीक हो जाती है.
- बरगद के पत्तों पर एलोवेरा का गुरदास पढ़कर गरम-गरम पौधों पर बांधने से थोड़ा जल्दी पककर फूट जाता है और रोगी को राहत मिलती है.
- काले दाद हो गए हो तो अनार के पत्तों का रस और एलोवेरा मिलाकर दाद पर हल्के हाथ से बने 2 सप्ताह में चर्म विकार दूर हो जाता है.
- लहसुन का रस और एलोवेरा का रस मिलाकर गर्म करें और पुराने दांत पर मले दांत अवश्य मिट जाते हैं.
- बबूल के फूलों को पीसकर एलोवेरा के रस में मिलाकर त्वचा पर धीरे-धीरे मले तो दांत ठीक हो जाते हैं.
- जल जाने पर एलोवेरा का रस और नारियल के तेल मिलाकर लगा दे.
- बरगद के पत्तों को दही में पीसकर एलोवेरा के गुरुदेव को जलने वाले स्थान पर लेप करें चलन में शांति का अनुभव होगा और घाव भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- जल जाने पर उसन को पानी के अंदर आसानी से जुड़े जा सके जो सादा या ठंडे जल में व्यस्त जलन मिटाने तक डुबोकर रखें उसके तुरंत बाद एलोवेरा का गुर्दा लेप करें इस तरीके से ना तो छाला होगा और ना ही गांव बनता है.
- आग से जलने पर नमक और एलोवेरा का रस मिलाकर मले दाग नहीं पड़ेगा फफोला नहीं होगा तथा जलन तुरंत कम हो जाएगी.
- अविष्कार एलोवेरा के गूदे में मिला लें और जलने वाले अंक पर लेप करें तो जलन तुरंत शांत हो जाएगी.
- आग में ज्यादा देर जलने पर हल्दी और एलोवेरा का गुर्दा अत्यंत प्रभावकारी कार्य करता है जिससे त्वचा को बिल्कुल मुस्कान नहीं होता है यदि चमड़ी ज्यादा जली है तो भी एलोवेरा का रस हल्दी मिलाकर नियमित लगन लगाने से गांव तुरंत भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
मधुमेह रोग और एलोवेरा: -
- ताजे आंवले का रस 4 चम्मच और एलोवेरा का गूदा 10 ग्राम खाली पेट लेने से मदर में ठीक हो जाता है.
- करेले का रस दो चम्मच एवं एलोवेरा का गूदा 10 ग्राम मिलाकर सुबह-शाम भोजन से पूर्व लेने से मधुमेह में बड़ी हुई शर्करा कम हो जाती है.
- नीम केक को अपने 10 पत्ते और एलोवेरा का गूदा 20 ग्राम सुबह सुबह खाली पेट खाने से खून साफ होता है तथा शर्करा नियंत्रण में आ जाती है.
- क्या केला एक नागौर एलोवेरा 10 ग्राम मिलाकर खाने से मधुमेह में लाभ होता है.
- 10 जवानों को पानी में धोकर एलोवेरा के गूदे में मिलाकर उबाल ले और खाना खाने से पहले आधा-आधा कमर में ग्रस्त रोगी को दें तो मत में नष्ट हो जाता है.
- मूंगफली का टाइम एलोवेरा का गोदाम इलाका रोटी बना ले तब 10 ग्राम की मात्रा में खाने से मधुमेह का नाश हो जाता है.
- सदाबहार पौधे की चार पांच पत्तियों के साथ-साथ दो दो चम्मच एलोवेरा का सेवन करें तो मधुमेह रोग मिट जाता है यह प्रयोग 3 माह तक करें.
- गाय का कच्चा दूध और एलोवेरा का रस मिलाकर आधा कब पीने से मधुमेह रोग में लाभ होता है.
- बेलपत्र के 4 पत्तों को पीसकर एलोवेरा के गुर्दे के साथ सेवन करने से मधुमेह में शीघ्र लाभ होता है.
- गाजर का रस 20 मिलीलीटर पालक का रस 20 मिलीलीटर और 50 मिलीलीटर एलोवेरा का रस मिलाकर सप्ताह में 1 बार सेवन करें पेशाब की अधिकता बार बार पेशाब आना मद में जनन अन्य विकार दूर हो जाते हैं.
- जो का सिका हुआ था मेथी का चूर्ण और एलोवेरा का रस तीनों समान मात्रा में मिलाकर 10-10 ग्राम खाने से तो मजे में लोग एक माह में मिट जाता है.
- बबूल की गोंद का पानी और एलोवेरा का गूदा मिलाकर आधा कप रोगी को पिलाएं तो मरने का नाश हो जाता है.
- उनकी 45 गलियां शुद्ध देसी घी में भूनकर एलोवेरा के रथ के साथ लेने से मधुमेह जड़ से खत्म हो जाता है.
- अश्वगंधा शतावरी दोनों समान मात्रा में लेकर चूर्ण बनाकर एक-एक चम्मच की मात्रा में 50 मिलीलीटर एलोवेरा के रस के साथ खाएं मधुर में दूर हो जाएगा.
कैंसर रोग और एलोवेरा: -
- गाजर एवं नींबू के रस के साथ एलोवेरा का सेवन करने से कैंसर रोग की तीव्रता में कमी आ जाती है.
- किसी भी प्रकार का कैंसर हो तुलसी काली पत्ती वाली 21 पत्ते पीसकर या कूटकर सौ ग्राम एलोवेरा में मिलाकर प्रतिदिन शौच आदि से निवृत्त होकर के नियमित रूप से सेवन करें कैंसर रोग पर नियंत्रण होता है और रोग धीरे-धीरे ठीक होने लगता है.
- लहसुन का रस 4 चम्मच और एलोवेरा का गूदा 50 ग्राम प्रतिदिन सेवन करने से कैंसर रोग पर नियंत्रण होने लगता है.
- हल्दी और एलोवेरा की जड़ को पीसकर स्तनों पर लेप लगाने से स्तन कैंसर ठीक हो जाता है.
- रवि तुरई का रस और एलोवेरा का गुर्दा मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें तो कैंसिल होगी को उसकी योग्यता एवं दर्द में लाभ मिलता है.
- खरबूजे का रस और एलोवेरा का नियमित सेवन एक माह में कैंसर रोग की उग्रता कम कर देता है.
- केले की जड़ का रस 4 चम्मच और हल्दी एक चम्मच को एलोवेरा के रस के साथ प्रयोग करें तो गर्भाशय एवं डिंबग्रंथि के कैंसर में लाभ होते देखा गया है.
- पपीते के बीजों को सुखाकर बारीक चूर्ण बना लें एक बड़ा चम्मच चूर्ण एलोवेरा के 20 मिलीलीटर रथ के साथ खाली पेट सेवन करें तो जिगर की सूजन एवं सिरोसिस एक माह में ठीक हो जाता है.
- त्रिफला सोंठ कालीमिर्च पीपल सहजन की छाल दारूहल्दी कुटकी गिलोय एवं पुणे संभाग चूर्ण एक चम्मच को 20 मिलीलीटर एलोवेरा के गूदे के साथ लेने पर पाचन तंत्र के किसी भी अंग में मौजूद कैंसर की गांठ ओं को लाभ होता है.
- तुलसी की पत्तियां 20 ग्राम अजवायन 20 ग्राम सेंधा नमक 10 ग्राम और एलोवेरा का गूदा 100 ग्राम प्रतिदिन खाली पेट खाएं तो गुर्दे के सभी विकार ठीक हो जाते हैं मूत्र होने वाले कैंसर प्रोटेस्ट ग्रंथि कैंसर मूत्र ग्रंथि और बुध में लाभ मिलता है.
- सौ ग्राम एलोवेरा के गूदे को गर्म करके एक चम्मच पुनर्नवा की जड़ में मिलाकर खाएं तो शरीर के किसी भी भाग में मौजूद कैंसर की जाटों में रक्त शुद्ध होकर में ठीक हो जाती है.
- पचासी संबंधित रोग मैया पेट से संबंधित कोई बीमारी होता तो से जुड़ी समस्या हो या फिर गठिया का दर्द होता है बहुत सी बीमारियों का एकमात्र इलाज है एलोवेरा के जूस का सेवन एलोवेरा एक ऐसी औषधि है जिसका सेवन करने से शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है यह विटामिन खनिज कैल्शियम पोटेशियम और कई राजधानी गुणों से भरपूर है.
- एलोवेरा रानीखेत कुमारी को सुपर फूड भी कहा जाता है पिछले कुछ वर्षों में गिरफ्त कुमारी की उपयोगिता और लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है एलोवेरा का पौधा सुंदर बेदाग और चमकदार त्वचा पाने का सबसे सरल तरीका है आयुर्वेद ही नहीं पश्चिमी औषधि प्रणाली यानी ठीक एवं दवाओं की प्रत्येक पारंपरिक प्रणाली में एलोवेरा का महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है.
- बाजार में एलोवेरा के फायदे की वजह से ही कई फ्लेवर में इसका जूस आसानी से मिलता है एलोवेरा का रस या जूस पीने में भले ही थोड़ा कड़वा लगे लेकिन उसके फायदे अनेक है -
सीने में जलन: -
- जलन एक आम समस्या है जो सीने में उठने वाले दर्द के समान ही होती है हालांकि कई बार यह बेहद असहनीय भी हो जाती है इससे छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से एलोवेरा का सेवन बेहद फायदेमंद होता है.
झुरिया कम करने में सहायक: -
बीटा कैरोटीन विटामिन ए विटामिन ई जैसी कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद है जो त्वचा में उम्र से पहले आने वाली झुर्रियों को रोकते हैं साथ ही प्राकृतिक तत्व को बराबर रखने में भी मदद करते हैं.
द शुगर या मधुमेह के लिए ोहे हैं के लिए फायदेमंद: -
मधुमेह में स्वस्थ खानपान के सांसद एलोवेरा का नियमित सेवन करने से काफी राहत मिलती है एलोवेरा के सेवन से डायबिटीज के मरीजों में मधुमेह के स्तर में गिरावट आई है.
विषैले तत्वों को बाहर करें: -
अस्त व्यस्त दिनचर्या और सही खान-पान ना होने की वजह से हमारे शरीर में कई तरह के विषैले पदार्थ पैदा होते हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते एलोवेरा जूस में ऐसे पोषक तत्व मौजूद है जिसके सेवन से सभी विषैले पदार्थ बाहर आ जाएंगे और त्वचा भी खिली खिली रहेगी.
भूख बढ़ाता है एलोवेरा: -
उम्र का एक दौर ऐसा भी आता है जब भूख कम लगती है या फिर लगती ही नहीं है इस कारण हमारा शरीर कमजोर होने लगता है रोजाना सुबह उठकर एलोवेरा जूस का सेवन करने से पेट साफ हो जाता है और खुद ब खुद भूख लगने लगती है सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से शरीर का मोटापा लीजम पड़ता है भोजन आसानी से पचता है.
सिर दर्द से दिलाए छुटकारा: -
कई बार नींद पूरी होने के बाद भी बहुत से लोगों को सिर दर्द की शिकायत रहती है जिसका एक बड़ा कारण शरीर में पानी की सोना भी हो सकता है ऐसे में शरीर को दुरुस्त करने और सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सुबह उठकर एलोवेरा जूस पिया ताकि आप सेहतमंद बन सके.
खून बढ़ाता है: -
सुबह उठकर सीमित मात्रा में एलोवेरा जूस का सेवन करने से शरीर में रेड ब्लड सेल्स बढ़ने लगते हैं जो हमारे शरीर में खून की कमी को दूर करने में काफी सहायक साबित होता है.
एलोवेरा के अन्य फायदे और उपाय: -
- एलोवेरा जेल को मिक्सर में अच्छी तरह से ग्राइंड कर ले इससे एलोवेरा का जेल जूस में बदल जाता है एलोवेरा के जूस को एक गिलास पानी में मिलाकर खाली पेट भी है.
- खांसी में एलोवेरा का रस दवा का काम करता है इसके पत्ते को भूलकर रस निकाल ले आधा चम्मच जूस एक कप गर्म पानी के साथ लेने से नजरें खांसी में फायदा होता है.
- जख्म गांव और जलन जैसी कोई भी समस्या हो या फिर मुंह के छालों को दूर करना हो इन सभी में एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए.
- पीलिया रोग से ग्रसित रोगी के लिए एलोवेरा एक औषधीय 15 ग्राम एलोवेरा का रस सुबह-शाम पीने से इस रोग में आराम मिलता है.
- वीरा मोटापा कम करने में फायदेमंद है 10 ग्राम एलोवेरा के रस में मेथी के ताजे पत्तों को पीसकर उसे मिलाकर प्रतिदिन सेवन करें या 20 ग्राम एलोवेरा के रस में 4 ग्राम गिलोय का चूर्ण मिलाकर 1 महीने तक सेवन करने से मोटापे में राहत मिलती है.
- अधिकतर लोग एसिडिटी होने और खाना ना पचने की समस्या से ग्रस्त रहते हैं शरीर में पेट संबंधी कोई भी बीमारी हो तो इसके लिए सुबह 20 ग्राम एलोवेरा के रस में शहद और नींबू मिलाकर सेवन करें पेट की बीमाशहद ों को दूर तो करता ही है साथ ही साथ पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है इसके अलावा एलोवेरा का रस बवासीर और डायबिटीज से निजात दिलाने में भी मदद करता है.
- हीरा को हम सभी मानव जाति के लिए एक वरदान मानते हैं उसका कारण है एलोवेरा का औषधीय गुणों से भरा हो ना इसे आज के समय में संजीवनी भी कह सकते हैं पराया सभी बीमारियों में यह लाभकारी होता है इसके साथ ही इसका प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन के लिए भी किया जाता है यह ऐसा वरदान है जिसका प्रयोग आप प्रत्येक मौसम में कर सकते हैं.
- एलोवेरा के पत्तों में विटामिन ए बी B2 B3 B6 B12 विटामिन सी वाई भी पाया जाता है साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में फोलिक एसिड पाया जाता है.
- जड़ी-बूटी के गुणों से भरपूर होने के कारण त्वचा संबंधी हर तरह के रोगों में एलोवेरा लाभकारी है साथ ही एलोवेरा में विटामिन भरा होता है इसलिए होठों के रूखे पन को दूर करने के लिए इसका प्रयोग असरदार है जैतून के तेल में एलोवेरा मिलाकर लगाने से भी और मुलायम होते हैं.
- अगर आंखों में सूजन व थकावट की समस्या आए तो भी आंखों पर एलोवेरा का एक बड़ा टुकड़ा रखने या फिर आप जल भी लगा सकते हैं आंखों की समस्या दूर हो जाएगी चेहरे पर जब भी वैक्स कराएं और लाली आ जाए तो आप एलोवेरा जेल को दूध में मिलाकर लगाएं इससे लाल दाने दूर हो जाएंगे.
- एलोवेरा से आप अपनी त्वचा में कसाव ला सकते हैं इससे झुरियां दाग धब्बे की परेशानी से आसानी से छुटकारा मिल जाता है.
- वीरा में पानी बहुत ज्यादा पाया जाता है इसलिए इसके अंदर त्वचा को मुलायम करने का गुण होता है बिना चिपचिपाहट दिया त्वचा के तेलवा मुंहासे दूर करता है
- नाखूनों पर लगाने से नाखून चमकीले व मजबूत होते हैं.
- सूर्य की किरणों से अगर आपको खुद को बचाकर चलना है तो एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर जाए या आपकी त्वचा को सूर्य की किरणों से बचा कर रखिएगा इस में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो स्किन की नमी बनाए रखता है इससे त्वचा पर पराबैगनी किरणों का असर नहीं पड़ता है.
- चेहरे पर अगर मुझसे हो गए हो तो आप उस मासी पर जल की मोटी परत लगा कर रात भर उस पर टेप लगाकर छोड़ दे कुछ सप्ताह प्रति न्याय ऐसा करें मसा निकल निकल जाएगा.
- एलोवेरा जेल की मालिश बालों में करने से रूसी रूसी व बालों के रुके बनके समस्या दूर हो जाती है.
- मेरा शुगर हृदय रोग जोड़ों का दर्द कोलस्ट्रोल पेट संबंधी परेशानियां जुखाम में काफी लाभकारी है और अगर यह लोग आपसे दूर हो गए तो त्वचा खिल उठेगी.
- परंतु एलोवेरा खाने वाला गाने से पहले किसी अच्छे भेज दिया डॉक्टर से सलाह जरूर ले तभी इसका प्रयोग करें क्योंकि कुछ बीमारियों में इसका ना तो खाने की सलाह दी जा सकती है.
इसके अलावा आप घर पर एलोवेरा के कुछ भी चीज तरह के भी बना सकते हैं जैसे -
निरहुआ टी ट्री ऑयल: -
मुहांसों के लिए आई टी ट्री ऑयल बहुत अच्छा है परंतु जब उसको एलोवेरा में मिलाकर लगाया जाता है तो इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं अगर ज्यादा देर तक आप ही से रखते हैं तो त्वचा को लाभ की वजह है नहीं देगा इसलिए इस पैक को दो-तीन मिनट ही चेहरे पर लगाए फिर अच्छे से मसाज करें वह पानी से धो डालें.
नारियल का तेल एलोवेरा तथा शक्कर: -
उसको आप अपने चेहरे पर 5 मिनट लगा रहने दें इसके बाद जब यह सूख जाए तो गीले हाथों से चेहरे पर मसाज करके इसको छुड़ाएं उसके बाद साफ पानी से मुंह धो लें यह मिश्रण स्क्रैप के रूप में लाभकारी होगा.
एलोवेरा और नींबू का स्क्रैप: -
दो नींबू के रस को दो चम्मच एलोवेरा जलवा दो चम्मच गुलाब जल को मिला ले उसको तो चल शरीर पर बॉडी स्क्रब की तरह मसाज करें 5 मिनट बाद धो ले पूरी तरह से शरीर की डाइनिंग निकल जाएगी.
एलोवेरा स्प्रे: -
एलोवेरा के गूदे को मिक्सी में चला कर छान लें फिर उसमें बराबर मात्रा में केवड़े व गुलाब जल को मिला ले इसे किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें जब भी आपने मेकअप उतारना हो तो चेहरे पर इसका स्प्रे करें फिर रूई के फाए से साफ करें और पानी से धो लें.
एलोवेरा और हल्दी: -
दो चम्मच एलोवेरा में आधा चम्मच हल्दी मिलाया और इस मिश्रण को चेहरे हाथ पैर कोनी घुटने पर लगाएं इससे ना केवल चेहरे हाथ पैर कोनी घुटने का मृत त्वचा निकलेगी बल्कि रंग भी साफ होगा हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण त्वचा के हर रोग को दूर करता है यह पैक.
एलोवेरा और चंदन: -
चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच चंदन पाउडर को मिलाकर चेहरे पर लगाएं इसके प्रयोग से ना केवल चेहरे पर निखार आएगा बल्कि कील मुंहासे वाद दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे यह पैक चेहरे की कोई रौनक वापस लाने में गुणकारी है.
नीम तथा एलोवेरा: -
नीम की पत्ती को पीसकर पेस्ट बना लें फिर बराबर मात्रा में उस में एलोवेरा मिलाने उसे पूरे शरीर पर लगाए नीम की गुणकारी तत्वों व एलोवेरा के गुण मिलकर आपकी त्वचा की हर समस्या दूर करेंगे इन लोगों से रक्षा करेंगे और चेहरे पर निखार भी लाएंगे.
एलोवेरा और दही का मिश्रण: -
दो चम्मच एलोवेरा जेल एक चम्मच दही एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं चाहे तो नींबू की जगह शहद का प्रयोग भी कर सकते हैं शहदसामान्य हुआ शुष्क त्वचा के लिए लाभकारी है वही नींबू तैलीय त्वचा के लिए इस पैक को 2 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल एवं मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक: -
एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं इसे पतला करने के लिए गुलाब जल या दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं चेहरे पर इस पैक का लगभग 20 मिनट लगा रहने दें उसके बाद धोलें सामान्य और तैलीय त्वचा के लिए यह पैक उत्तम है.
त्वचा के लिए एलोवेरा को अमृत माना जाता है त्वचा संबंधी कई परेशानियों का इलाज छिपा है एलोवेरा में यह त्वचा के लिए कई रूपों में लाभकारी आप चाहे तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेकर इसका उपयोग कर सकते हैं.
Comments