✍️ Blog Drafting (Layout ) 👉 ब्लॉग को आकर्षक और आसान बनाने के लिए इसमें ये पॉइंट शामिल करें: भूमिका (Introduction) संविधान क्यों ज़रूरी है? संशोधन (Amendment) की ज़रूरत क्यों पड़ती है? संविधान संशोधन का महत्व संविधान को लचीला और प्रासंगिक बनाए रखने में भूमिका। बदलते समय और समाज के अनुसार ज़रूरी बदलाव। प्रमुख संशोधन (Amendments List + सरल व्याख्या) कालानुक्रमिक क्रम में (जैसे 1st, 7th, 31st...) हर संशोधन का साल, विषय और प्रभाव । आसान उदाहरण ताकि आम आदमी भी समझ सके। उदाहरण आधारित व्याख्या जैसे 61वां संशोधन: “अब 18 साल का कोई भी युवा वोट डाल सकता है।” 42वां संशोधन: “भारत को समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता वाला देश घोषित किया गया।” आज के दौर में प्रासंगिकता क्यों इन संशोधनों को जानना ज़रूरी है (UPSC, जनरल नॉलेज, नागरिक जागरूकता)। निष्कर्ष (Conclusion) संविधान को "जीवित दस्तावेज़" कहे जाने का कारण। बदलते भारत में संशोधनों की भूमिका। 📝 Blog Post प्रमुख संविधान संशोधन : सरल भाषा में समझिए भारत का संविधान दुन...
दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिकों में से एक थॉमस अल्वा एडिसन बहुत ही मेहनती इंसान थे उन्होंने कई आविष्कार किया जिनमें से सबसे विशेष है बल्ब का आविष्कार था और जब थॉमस छोटे थे तब उन्हें विद्यालय से निकाल दिया गया था. विद्यालय से उनकी मां के लिए एक पत्र भी दिया गया था बालक थॉमस विद्यालय से घर पहुंचा और अपनी मां को एक कागज दिया थॉमस ने मां से कहा मेरे अध्यापक ने यह पत्र दिया है और कहा है कि केवल मा ही इसे पढ़ें.
बच्चे ने अपनी माता से पूछा कि “ मां इसमें क्या लिखा है?” मां ने पत्र पढ़ना प्रारंभ किया तो उसकी आंखों से आंसू बह निकले बेटे के सामने पत्र जोर-जोर से पड़ने लगी आपका बेटा बुद्धिमान है हमारा विद्यालय बहुत छोटा है हमारे पास थॉमस को पढ़ाने लायक अच्छे अध्यापक नहीं है कृपया आप इसे स्वयं पढ़ाये।
उस दिन के बाद से मां ने ही अपने बेटे थॉमस को पढ़ाया थॉमस एडिसन दुनिया के महानतम अविष्कारक बन गए थे मां की मृत्यु के बाद एक दिन थॉमस को अध्यापक का वह पत्र मिला उन्होंने पत्र खोला और पढ़ने लगे तो वह हैरान हो गए.
पत्र में लिखा था कि 'आपका बेटा का मस्तिष्क में बहुत कमजोर है हम उसे नहीं पढ़ा सकते हैं हम उसे विद्यालय से निकाल रहे हैं.
पत्र में लिखी सच्चाई पढ़कर थॉमस भावुक हो गए फिर उन्होंने अपनी डायरी में लिखा कि थॉमस अल्वा एडिसन जो मानसिक रूप से एक कमजोर बालक था उसकी मां के आत्मविश्वास ने उसे प्रतिभाशाली इंसान बना दिया.
Comments