Skip to main content

असुरक्षित ऋण क्या होते हैं? भारतीय बैंकिंग संकट, अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और RBI के समाधान की एक विस्तृत विवेचना करो।

Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...

Blog बनाने के कितने दिनों बाद Blog पर Organic traffic आने लगता है: Blog par organic traffic aane par Kitna Samay lagta hai

अगर हम BLOG की बात करते हैं तो मैं सबसे पहले अगर कोई भी यह बात करता है कि यार मेरे BLOG पर TRAFFIC नहीं आ रहा है और बगैर ट्रैफिक के मेरी INCOME नहीं हो सकती है तो यह एकदम सही बात है कि बिना ट्रैफिक के आपके ब्लॉग पर इनकम नहीं की जा सकती है.

         जो भी ब्लॉगिंग शुरू करता है वह अब सबसे पहले अपनी ब्लॉगिंग में यही देखता है कि उसकी BLOG  पर TRAFFICआ रहा है या नहीं आ रहा है और अगर TRAFFIC आ रहा है तो ट्रैफिक आने में कितना वक्त लग रहा है और कितने वक्त के बाद हमारा  BLOGपर एक सही ट्रैफिक आ सकता है.

           हर एक नए BLOGGER के मन में यह एक बात रहती है कि हमारे blog पर कितना दिनों बाद या कितने Time के बाद हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा. यदि जहां तक मेरा जानकारी है तो मेरे अनुसार हम बात कर सकते हैं कि यह किसी को भी नहीं पता होता है कि आपके ब्लॉग पर कितने समय में ट्राफिक आएगा यहां तक कि आप ही कोई यकीन नहीं होगा कि कभी कभी ऐसा हो जाता है कि आपके ब्लॉग पर शुरुआत के 2 से 3 महीने तक किसी भी तरह का कोई  traffic नहीं आता है. यहां तक कि आप अपने blog की पोस्टों को सोशल मीडिया के द्वारा  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने के बाद भी आपके blogपर अच्छा खासा traffic नहीं आता है .ब्लॉग और वेबसाइट परtraffic लाना बड़ा ही कठिन कार्य है इस कार्य को करने में कितना समय लगेगा इसका सही -सही अनुमान तो मुझे लगता है कि कोई निश्चित समय नहीं बता सकता है.

             लेकिन हां मैं यह आपसे जरूर बता सकता हूं कि आपके ब्लॉग पोस्ट पर अच्छा क्वालिटी कंटेंट लिखा गया है तो आपके ब्लॉग पर दिए धीरे ट्रैफिक आने में करीब करीब 3 महीने से लगाकर के 6 महीने तक लगेगा.

              लेकिन शुरुआत के 3 महीनों में आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की बात करते हैं जिसको हम ऑर्गेनिक ट्रैफिक कहते हैं उस ट्रॉफिक को आने में करीब करीब 100 से 200 page views  दिन के हिसाब से अगर आप देखें तो कभी कभी 60,80 और इस तरह की page views आपके ब्लॉग पोस्ट पर आएंगे और इसी प्रकार के veiws धीरे-धीरे बढ़ते बढ़ते हैं  blogपोस्ट पर काफी समय ले लेंगे.


         उदाहरण के लिए मैं मान लेता हूं कि आपने किसी प्रकार की एक किराना की दुकान या किसी प्रकार का बिजनेस शुरू किया है तो क्या आपके दुकान शुरू करने के तुरंत आपकी दुकान में क्या कस्टमर की लाइन लग जाएगी आपके दुकान में इतनी ज्यादा भीड़ हो जाएगी क्या ? तुरंत ही ग्राहक आने लगेंगे. ऐसा कहीं नहीं होता है इसी प्रकार से ब्लॉग और वेबसाइट भी आपकी एक तरह से business के रूप में देखा जाए तो एक छोटा सा बिजनेस व्यवसाय है जिसके द्वारा आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते हैं लेकिन इस व्यवसाय मे आपको समय देना पड़ेगा और समय के साथ-साथ आपको संयम भी रखना पड़ेगा.


         अगर हम बात करें ब्लॉग और वेबसाइट की तो यह है आपकी दुकान की तरह काम नहीं करते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग में मैं यह नहीं कहूंगा कि बड़ा कंपटीशन है और आजकल हर एक नया ब्लागर अपन blog पर post डाल रहा है इसका मतलब यह नहीं किया मैं आपको  हताश नहीं करूंगा कि इसका मतलब यह नहीं कि आपकी blog पर ट्रैफिक नहीं आएंगे .आपके ब्लॉग पर traffic आप ki  मेहनत करेंगे और आपका quality content   जो हो आपकी बहुत ही high quality content  होना चाहिए but यह है कि आप जो कंटेंट लिखे उससे जो व्यक्ति आपके ब्लॉग पर उस कंटेंट को read kr रहा है उसको कुछ ना कुछ benifits ho आप क्यों होना चाहिए और वह आपके ब्लॉग पर दोबारा लौटकर आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए बार-बार आई इस प्रकार से भी आपके ब्लॉग पर धीरे-धीरे ट्रैफिक जनरेट होता रहेगा मतलब यह नहीं कह सकता हूं कि यह गूगल की एक पॉलिसी है बल्कि जब आपके ब्लॉग को कई बार चर्चित धीरे-धीरे किया जाएगा तो गूगल ऑटोमेटिक आपके ब्लॉक को ऊपर रैंक में ला देगा यह बात हंड्रेड परसेंट सही है.


कुछ लोगों के दिमाग में यह question रहता है कि क्या वाकई में 3 से 6 महीने पुरानी ब्लॉग ट्रैफिक(blog organic traffic) आने लगता है?

       इस बात को गूगल kahi bhi kisi bhi रूप में कहीं नहीं लिखा है कि blog ke  ऊपर 3 से 6 महीने के अंदर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है लेकिन हां कुछ यूट्यूब वगैरा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जो कुछ  blogger ने अपनी इस वीडियो को शेयर किया है जो यह बताते हैं कि मानते हैं कि आपका क्वालिटी कंटेंट अगर अच्छा है और तो ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने में 3 से 6 महीने के अंदर ही आपकी blog  per ऑर्गेनिक ट्रैफिक आ जाएगा कभी-कभी यह 3 से 6 महीने से बढ़कर 1 वर्ष तक का समय लगता है यह aap ke work aur passion per dipend  करता है कि आपके काम के ऊपर. आपके काम के ऊपर का मतलब है कि यदि आपके ब्लॉग पोस्ट ऑफ रेगुलर बेसिस पर डालते हैं और रेगुलर बेस पर अपडेट करते रहते हैं अपने ब्लॉग को तो जरूर  यह पॉसिबल है कि आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक आने में 3 से 6 महीने का ही वक्त लगे और आप अच्छी खासी धीरे-धीरे  earning  कर सकते हो वैसे जहां तक देखा जाए तो यह पॉसिबल भी हो सकता है कि अगर आपके ब्लॉग पर 3 से 6 महीने में के अंदर अच्छा ट्रैफिक  आता है तो आप ब्लॉक पोस्ट  per organic traffic lana  बड़ी ही आसान हो सकता है.


        ब्लॉक पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने का मुख्य कारण क्या हो सकता है?

jab koi blogger कोई पोस्ट लिखकर पब्लिक करते हो तो उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हो और जब उस पोस्ट पर उस पोस्ट को पढ़ने में कितना समय लेता है और कितनी देर तक वह आपके ब्लॉग पर रुकेगा उसी हिसाब से आपकी गूगल में ranking  ऊपर और नीचे हो सकती है इसी प्रकार से अगर हम देखें तो ऑर्गेनिक ट्रैफिक की बात करें तो blog पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक से ही earning  की जा सकती है मुझे जहां तक लगता है कि शेयरिंग करके आप कितना भी ट्रैफिक जनरेट कर लो उससे आपके blog  पोस्ट की earning  संभवत ज्यादा अच्छी नहीं हो सकती है इसलिए आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक पर ही अपनी अच्छी खासी earning  के लिए डिपेंड होना पड़ेगा.

          सबसे  अच्छी बात यह है कि अगर आपने जो ब्लॉग पोस्ट लिखी हुई है उसका क्वालिटी कंटेंट बहुत ही अच्छा और क्लियर है तो लोगों को आप ही पोस्ट पढ़ने में बार-बार इंटरेस्ट आएगा और वह आपके ब्लॉग पर काफी देर तक समय बिताएंगे जिसके कारण आपकी ब्लॉक की और आपकी उस पोस्ट की रैंक ऑटोमेटिक गूगल सर्च इंजन में ऊपर करता चला जाएगा जिसकी के कारण आग की ब्लॉक की रैंकिंग बहुत ही अच्छी हो जाएगी जिसके कारण आपके ब्लॉग पर अधिकतर ट्रैफिक आने लगेगा और इससे आपकी अर्निंग बढ़ जाएगी.

क्या हमको SEO  करना चाहिए जिससे क्या हमारे BLOG की TRAFFIC  बढ़ सकती है?

SEO KA  मतलब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अगर हम देखें तो गूगल का एक प्रकार से बहुत ही जरूरी और BLOG  के लिए बहुत ही जरूरी एस यू फ्रेंडली पोस्ट लिखना होता है अगर हम यह करते हैं तो इससे हमारे ब्लॉक की रैंकिंग में कुछ हद तक सुधार होगा और यह गूगल के सर्च इंजन में RUN  करेगा तो हमें जहां तक कि अपने ब्लॉग पोस्ट किए जो BLOG  में पोस्ट लिखनी है उसका क्वालिटी कंटेंट एस यू फ्रेंडली होना चाहिए.

हमें LOW  कंपटीशन KEY WORD USE  करने चाहिए जिससे हमारी ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग में सुधार हो?

मैं BLOG  पर ट्रैफिक कितने दिनों में आता है इसका जवाब MAIN  क्या दोस्त सही-सही कोई भी नहीं बता सकता है लेकिन हमें अगर नए BLOG  पर और खास तौर पर अगर हमें हिंदी ब्लॉगिंग में अपने BLOG  की SERCH RANKING  को सुधारना है तो हमें ऐसी है कि LOW COMPTITION KEY WORD  पर ही ब्लॉग लिखने चाहिए जो कि सर्च इंजन में कम TIME  और यह हाई कंपटीशन वर्ड का चुनाव करें.

      1 दिन में कितने व्यूज पर अगर हम देखे तो earning हमारी शुरू हो सकती है?

यह बहुत से blogger के मन में एक आम सवाल की तरह होता है कि हमारे ब्लॉगper day kitna organic traffic कितने भी हो जाए तो हमारी अच्छी खासी अर्निंग हो सकती है तो इसका कोई एक सटीक जवाब तो नहीं है लेकिन एक अनुमान के हिसाब से अगर देखें तो करी2000 page views अगर प्रतिदिन आपके blog पर आते हैं तो इस हिसाब से के आसपास का अगर आपके ब्लॉक में आपको साइट पर ट्रैफिक आता है तो आपकीearning अच्छी खासी हो सकती है एक अनुमान के अनुसार स्टेटस का कोई वास्तविकता से संबंध नहीं है लेकिन कुछ ब्लॉक लोगों की जिस प्रकार से मैंने उनके ट्रैफिक को किया है तो अगर उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर दो हजार के करीब प्रतिदिन का ट्रैफिक आता है तो उनकी रनिंग काफी अच्छी हो सकती है एक अनुमान के अनुसार अगर 50000 का ट्रैफिक आपके ब्लॉग पोस्ट पर आता है तो आपको गूगल ऐडसेंस से 200 से $300 के आसपास बन सकता है.


क्या हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग ब्लॉग में शेयर के लिए करना चाहिए या नहीं?

पोस्ट को पब्लिश करने के बाद इसे क्या हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहिए या नहीं जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम लिंक डेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट को पब्लिश कर दें तो क्या सभी हम एक प्रकार से ट्रैफिक से EARNING  कर सकते हैं? 

       इससे आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोगों ने नजर में आता है अगर हम अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर आपकी पोस्ट की सबसे बड़ी बात है कि अगर आपकी पोस्ट अच्छी नहीं लिखी है यानी कि आपकी पोस्ट की अच्छी गुणवत्ता जो आपने ब्लॉक पोस्ट लिखी हुई है वह अच्छी तरह से नहीं लिखी गई है तो भी सोशल मीडिया पर उसे शेयर करने से आपको मुझे नहीं लगता है कि किसी भी प्रकार का बेनिफिट ज्यादा मिल पाएगा क्योंकि गूगल ऐडसेंस में जहां तक की कमाई का जरिया है अगर आपके ब्लॉक पोस्ट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है तो आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो क्योंकि हर ब्लॉगर का यही सपना होता है कि वह जिस प्रकार से ब्लॉगिंग पर मेहनत कर रहा है तो उसका सिर्फ और सिर्फ और मुझे जहां तक लगता है कि सभी ब्लॉगर का एक ही मोटी होता है कि वह अपने ब्लॉग से अच्छी खासी इनकम को जनरेट कर सकें.

       

         जिस प्रकार से हम अपने आसपास के इलाके में एक नया बिजनेस डालते हैं तो हमारे आसपास के लोगों को भी हमारे बिजनेस के बारे में कम जानकारी होती है इसी प्रकार से गूगल में को भी हमारे नए ब्लॉक के बारे में बहुत ही कम जानकारी होती है जिसके लिए हमें गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग को वेरीफाई कर आना चाहिए.

          अपने ब्लॉक का साइड में बनाएं एवं ऐसी यू सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के जरिए इस फाइल को गूगल के क्रॉलर आपके पेजेस को जल्दी ढूंढ पाते हैं.

       सबसे बड़ी बात है कि अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर है  इसके लिए बहुत ही जरूरी है कि आप शुरुआत में अगर आप लोग बनाते हैं तो मुझे जहां तक लगता है कि आप अपने ब्लॉग की हर पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक शुरुआत में तो भले ऑर्गेनिक ना मिली है लेकिन सोशल मीडिया से मिलने वाले ट्रैफिक से भी आपके ब्लॉक को काफी सारा बेनिफिट हो सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

लोकतंत्र में नागरिक समाज की भूमिका: Loktantra Mein Nagrik Samaj ki Bhumika

लोकतंत्र में नागरिकों का महत्व: लोकतंत्र में जनता स्वयं अपनी सरकार निर्वाचित करती है। इन निर्वाचनो  में देश के वयस्क लोग ही मतदान करने के अधिकारी होते हैं। यदि मतदाता योग्य व्यक्तियों को अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करता है, तो सरकार का कार्य सुचारू रूप से चलता है. एक उन्नत लोक  प्रांतीय सरकार तभी संभव है जब देश के नागरिक योग्य और इमानदार हो साथ ही वे जागरूक भी हो। क्योंकि बिना जागरूक हुए हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ होती है।  यह आवश्यक है कि नागरिकों को अपने देश या क्षेत्र की समस्याओं को समुचित जानकारी के लिए अख़बारों , रेडियो ,टेलीविजन और सार्वजनिक सभाओं तथा अन्य साधनों से ज्ञान वृद्धि करनी चाहिए।         लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता होती है। साथ ही दूसरों के दृष्टिकोण को सुनना और समझना जरूरी होता है. चाहे वह विरोधी दल का क्यों ना हो। अतः एक अच्छे लोकतंत्र में विरोधी दल के विचारों को सम्मान का स्थान दिया जाता है. नागरिकों को सरकार के क्रियाकलापों पर विचार विमर्श करने और उनकी नीतियों की आलोचना करने का ...