Skip to main content

असुरक्षित ऋण क्या होते हैं? भारतीय बैंकिंग संकट, अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और RBI के समाधान की एक विस्तृत विवेचना करो।

Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...

UPSC previous year solved paper part 3

नील विद्रोह को प्रोत्साहित करने वाले कारक: - मुखिया और जमीदार लोग इस बात से परेशान थे कि बागान मालिकों की शक्ति बढ़ती जा रही है एवं बागान मालिक जबरदस्ती उनकी जमीन ले रहे हैं अतः कई स्थानों पर उन्होंने रैयतों को  विद्रोह हेतु उत्साहित किया सरकार किसानों को शांत करने और विस्फोटक स्थितियों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही थी जिसे किसानों ने अपनी बगावत का समर्थन मान लिया सहयोग की संभावना ने विद्रोह को प्रोत्साहन दिया इस विद्रोह को शिक्षित वर्ग का समर्थन प्राप्त था.


(2) भू आकृतिक अनाच्छादन प्रक्रिया : -

       अपक्षय के अंतर्गत वायुमंडलीय तत्वों  तापमान वर्षण आदि की धरातल के पदार्थों पर की गई क्रिया सम्मिलित होती है अपक्षय को मौसम एवं जलवायु के कार्यों के माध्यम से शैलों के यांत्रिक विखंडन एवं रासायनिक वियोजन अपघटन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है चूकिं अपक्षय में पदार्थों का बहुत थोडा  अथवा नगण्य संचलन होता है अतः यह एक स्वस्थान या तटस्थन  प्रक्रिया है जैव  मात्रा एवं जैव विविधता प्रमुख वनो की देन है तथा वन अपक्षयी पवार  की गहराई पर निर्भर करता है अपक्षय संचालन एवंअपरदन   सहायक होता है यद्यपि यह अनिवार्य दशा नहीं है शैलों का अपक्षय एवं निक्षेपण  राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मूल्यवान खनिजों के समृद्धि कारण एवं संकेंद्रण में सहायक होता है.)


ब्रेन मैपिंग अथवा p300 परीक्षण में व्यक्ति के दोषी अथवा निर्दोष होने की जांच कुछ तस्वीरें एवं ध्वनियों के प्रति उसकी प्रतिक्रिया का निरीक्षण करके की जाती है व्यक्ति के सिर पर सेंसर लगाकर उसे कंप्यूटर के सामने बैठा कर कुछ तस्वीरें दिखाई एवं ध्वनि सुनाई जाती है सेंसर मस्तिष्क की विद्युत गतिविधियों तथा p300 तरंगों को अंकित करता है यह तरंगे तभी उत्पन्न  होती है जब व्यक्ति उन ध्वानियों तथा तस्वीरों को पहचाने इस परीक्षण में कोई प्रश्न नहीं पूछा जाता है बेंगलुरु की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में ब्रेन मैपिंग अथवा p300 भारत का प्रथम केंद्र है.


(4) प्रकाश तंतु सिरका से बनी पतली बेलनाकार नलिकाये होती है जो प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करती हैं इसमें प्रकाश ऊर्जा का किसी प्रकार क्षय नहीं होता है इस संचार तंत्र में ऊर्जा उपयोग अत्यधिक कम होता है यह डाइलेक्ट्रिक तरंगों के पथ प्रदर्शक होते हैं तथा  विद्युत चुंबकीय अवरोध और रेडियो आवृत्ति और अवरोधक से मुक्त होते हैं वर्ष 2000 में स्टरलाइट कंपनी समूह द्वारा इसका निर्माण प्रारंभ किया गया .

(5) उपभोक्ता सहकारी भंडार एक ऐसा संगठन है जिससे के उपभोक्ता ही स्वयं स्वामी होते हैं तथा  वही उसका प्रबंध एवं नियंत्रण करते हैं इसके लिए न्यूनतम 10 सदस्यों के स्वैच्छिक संगठन को सहकारी समिति अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कराना आवश्यक है सहकारी भंडार उनके लिए पूंजी इनके सदस्यों को अंश निर्गमित करके जुटाई जाती है एक सहकारी भंडार के प्रत्येक सदस्य का दायित्व उसकी पूंजी तक सीमित होता है यदि सीमित की देयताये  उसकी परिसंपत्तियों से अधिक है तो समिति के ऋणों के भुगतान के लिए अपनी पूंजी से अधिक की राशि के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई नहीं होता है.


(6) अंतरित प्राप्ति केंद्र सरकार को मिलने वाला ब्याज है इसकी प्राप्ति सरकार कर्मचारियों को दिए जाने वाले भवन निर्माण संबंधी ऋणों से होती है भूमि जोतने के लिए किसानों द्वारा मजदूरों को किया जाने वाला भुगतान मध्यवर्ती खपत की श्रेणी में आता है वही किसान द्वारा किसी सहकारी समिति को अदा किए जाने वाला ब्याज कारक भुगतान है.

( 7) मुगल काल में तीनों धातुओं सोने चांदी और तांबे के निर्मित सिक्के  चलन में थे विभिन्न शासकों ने अपने समय में नए सिक्के चलाए बाबर ने काबुल व कन्धार मे  शाहरुख व  बाबरी नामक चांदी के सिक्के चलाएं शंसब अकबर द्वारा चलाया गया सबसे बड़ा सोने का सिक्का था जो 101 तोले का था जलाली चांदी का वर्गाकार सिक्का था निसार जहांगीर द्वारा चलाया गया सिक्का था जो रुपए के चौथाई मूल्य के बराबर होता था.

(8) सामान आधार शैल पर मृदाओ में अंतर हो सकता है तथा असमान आधार पर सामान मिट्टी मिल सकती है परंतु जब मृदाएं बहुत नुतन तथा पर्याप्त परिपक्व नहीं होती हैं तो मृदा एवं मूल शैलो के प्रकार में घनिष्ठ संबंध होता है ठंडी जलवायु में ह्हमस एकत्रित हो जाता है क्योंकि यहां वैक्टिरियल गति धीमी होती है चीटी दीमक केचुये  इत्यादि कीट को बार-बार ऊपर नीचे करते रहते हैं जिससे मृदा में जल धारण की प्रक्रिया एवं वायु का प्रवेश अधिक संभव हो पाता है.


(9) महेंद्र शैली मंडप शैली थी जिससे वहां गुहामंदिरों में निर्माण की परंपरा प्रारंभ हुई तोण्ड मंडलम की प्रकृति शिलाओ को उत्कीर्ण  कर मंदिर बनाए गए जिससे मंडप कहा जाता है मामल्ल शैली के अंतर्गत दो प्रकार के स्मारक बने हैं मंडप तथा एकाश्मक मंदिर जिन्हें रथ कहा जाता है राज सिंह शैली में गुहामंदिरों के स्थान पर पाषाण ईंट आदि की मदद से इमारती मंदिर बनाए गए थे कांची का कैलाश नाथ मंदिर राज सिंह शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है.


(10) संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार भारत सरकार के विधि अधिकारियों महान्यायवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है महान्यायवादी बनने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बनने की योग्यताएं अवश्य होनी होती है महान्यायवादी ना तो संसद  का सदस्य होता है और ना ही मंत्रिमंडल का परंतु वे संसद के किसी भी सदन एवं उनकी समितियों में बोल सकता है लेकिन उसे मत देने का अधिकार नहीं है.

(11) पूर्वी हिमालय क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की वनस्पति से लेकर अल्पाइन वनस्पतियां तक पाई जाती हैं जबकि इसके विपरीत पश्चिमी हिमालई क्षेत्रों में वनस्पतियों की इस प्रकार की विविधता का अभाव है इसका सर प्रमुख कारण पूर्वी हिमालई क्षेत्रों में वर्षा की अधिकता है इसके अतिरिक्त पश्चिमी हिमालय क्षेत्र उच्च अक्षांश पर स्थित है अतः यहां वर्षण भी हिमपात के रूप में अधिक होता है.

(12) व्यापारिक पवनो  में स्थित महाद्वीपीय क्षेत्र में महाद्वीपों के पूर्वी क्षेत्र में वर्षा होती है क्योंकि हवाओं का आगमन इस तरह महासागरीय क्षेत्र से होता है जबकि महाद्वीपों के पश्चिमी क्षेत्र में वर्षा नहीं होने का कारण इस समय हवाओं का आगमन स्तरीय भाग से होता है जिस कारण यह महाद्वीपों के पश्चिमी भाग में वर्षा नहीं कर पाती हैं थार मरुस्थल का विकास कई सम्मिलित कारणों का परिणाम है जैसे इसकी महाद्वीपीय स्थिति अरावली पर्वत का मानसूनी हवाओं की दिशा में समांतर होना आदि.

(13) जल चक्र में वाष्पन के समय सौर ऊर्जा का एक भाग पानी के अंगों की स्थितिज ऊर्जा में बदल जाता है यह अनु वायुमंडल में ऊपर उठकर बादल बनाते हैं जिससे वर्षा व हिमपात के समय पानी के अंगों की यह स्थिति ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है.

            बहते हुए पानी की गतिज ऊर्जा का उपयोग जल विद्युत संयंत्रों द्वारा बड़े पैमाने पर विद्युत उत्पन्न करने के लिए किया जाता है नदियों का बहाव बांधकर बनाकर रोका जाता है जहां बांध के ऊपरी भाग से जल पाइपों द्वारा बांध के आधार के पास बने टरबाइनो के ब्लेडों के ऊपर गिराया जाता है घुर्णन  करता हुआ यह टरबाइन विद्युत जनित्र के आर्मेचर को घुमाता है जिससे विद्युत उत्पन्न होती है.


(14) वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैंकिंग सेवाओं में विस्तार एवं अनुकूल परिवर्तन की आवश्यकता महसूस की गई जिसके लिए भुगतान बैंकों को मंजूरी प्रदान की गई है इन कंपनियों को शुरुआत में ग्राहकों से ₹100000 तक की जमा राशि स्वीकार करने की मंजूरी होगी तथा यह बैंक बिना जोखिम वाले साधारण वित्तीय उत्पाद जैसे म्युचुअल फंड और बीमा उत्पादों को भी वितरित कर सकेंगे.

( 15) माइक्रोफाइनेंस कम आय वाले व्यक्तियों के लिए या नेट बैंकिंग सेवाओं तक न पहुंच पाने वाले लोगों के लिए वित्तीय सेवाओं का वर्णन करने वाला एक सामान्य शब्द है माइक्रोफाइनेंस के द्वारा मुख्य रूप से प्राथमिक क्षेत्र के लिए साक्षर एजेंट के कार्य का संचालन किया जाता है यह ऋण बचत और गरीबों को अन्य बुनियादी सेवाओं की आपूर्ति करता है.

( 16) संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार लोकसभा अपने सदस्यों में से ही लोकसभा का अध्यक्ष चुनती है जो कि सामान्य सदस्य के रूप में शपथ लेता है लोकसभा अध्यक्ष ही संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता करता है लोकसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अपना अपना त्यागपत्र एक दूसरे को देते हैं.

( 17) अर्थशास्त्र के अनुसार व्यवस्था के अभाव में मत्स्य न्याय की स्थिति उत्पन्न होती है जैसे बड़ी मछलियां छोटी मछलियों को खा जाती है वैसे ही बलवान मनुष्य निर्बलो को खा जाते हैं अतः सुशासन हेतु राजा तथा राज्य का अस्तित्व अपरिहाय होता है और शास्त्र के अनुसार राजा इंद्र और यम का प्रतिनिधि होता है अर्थात राजा को देवी उत्पत्ति का आधार प्रदान किया गया है जिससे प्रजा उसका समर्थन करें एवं विरोध की संभावना न हो किंतु राजा को देवताओं का प्रतिनिधि बताया गया है स्वयं देवता नहीं माना गया है अर्थात राजा भी गलत हो सकता है और यदि वह गलत है तो जनता को उसे हटाने का पूरा अधिकार है क्योंकि राजत्व का अंतिम लक्ष्य सुशासन है.


(18) शाही नौसेना में फरवरी 1946 का विद्रोह साम्राज्यवाद का अंतिम के साबित हुआ क्योंकि सशस्त्र सेना है भारत में ब्रिटिश शासन का आधार थी नौसेना विद्रोह मुंबई कराची और मद्रास में हुआ तथा विद्रोह का केंद्र मुंबई में था.

                 विद्रोह हिंदू मुस्लिम एकता भारतीय स्वतंत्रता आजाद हिंद फौज के लोगों की तथा अन्य लोगों की रिहाई हिंद चीन से भारतीय सेना को वापस बुलाए जाने और ब्रिटिश साम्राज्यवाद के विरुद्ध किया गया विद्रोहियों को स्थानीय लोगों का भी समर्थन प्राप्त था सरकार के दामन आत्माकुरु को देखते हुए वल्लभभाई पटेल और जिन्ना ने नौसेना के सैनिकों को समर्पण करने का आग्रह किया था.

( 19) राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है इसमें से 12 सदस्य साहित्य कला विज्ञान एवं समाज सेवा के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है तथा प्रति 2 वर्ष बाद एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं.

( 20) गदर आंदोलन का चरित्र संप्रदायिक नहीं बल्कि लोकतांत्रिक था गदर आंदोलन की विचारधारा की विशेषता इसका लोकतांत्रिक व समतावादी चरित्र था परंतु लाला हरदयाल जैसे नेता समाजवादी विचारधारा से प्रभावित थे और उन्होंने इसे गदर आंदोलन से भी जुड़ा.

          इसी का प्रभाव था कि अनेक गदर क्रांतिकारी आने वाले वर्षों में कम्युनिस्ट हुआ किसान नेता बन गए गदर आंदोलन भारत से बाहर क्रांतिकारी विचारों की सशक्त अभिव्यक्ति था एकमात्र अभिव्यक्ति नहीं था क्रांतिकारियों ने विशेष रूप से ब्रिटेन संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा अफगानिस्तान जर्मनी तथा पेरिस को अपने राजनीतिक केंद्र के रूप में प्रयुक्त किया.

( 21) हेड लाइन मुद्रास्फीति को थोक मूल्य सूचकांक स्पीति भी कहते हैं यह किसी अर्थव्यवस्था के अंदर उस प्रभाव की माप है जो खाद्य ऊर्जा आदि के क्षेत्र में अचानक उत्पन्न स्फीति कारी परिवर्तनों को दर्शाता है.

        इससे अर्थव्यवस्था के सहित चित्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि इसमें सेवा क्षेत्र को शामिल नहीं किया जाता है हेड लाइन मुद्रास्फीति को टॉपलाइन मुद्रास्फीति भी कहते हैं।

(22) वुड्स डिस्पैच को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है इस योजना के तहत भारत में देसी भाषाई प्राथमिक पाठशाला एल्गो वरना कूलर हाईस्कूल व कोलकाता मुंबई मद्रास में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई इसके अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में निजी प्रयासों को प्रोत्साहन देने हेतु अनुदान सहायता की पद्धति की शुरुआत बूड्स डिस्पैच की अनुशंसा ओं के आधार पर की गई.

(23) 1792 में कैप्टन रीड के प्रयासों से रैयतवाड़ी व्यवस्था को त्रुटिपूर्ण  नाडु के बारामहल जिले में लागू किया गया तमिलनाडु के अलावा यह व्यवस्था मद्रास मुंबई के कुछ हिस्से पूर्वी बंगाल असम कुर्ग के कुछ हिस्सों में लागू की गई व्यवस्था के अंतर्गत कुल ब्रिटिश भारत के क्षेत्र का 51% हिस्सा शामिल था स्थाई भूमि बंदोबस्त के तहत रैयतो को नहीं अपितु जमीदारों को भूमिका स्वामी स्वीकार किया गया.

(24) त्रुटिपूर्णके कारण जिओ अनेक प्रकार की बीमारियों का सम्मान करता है कुछ बीमारी सिंगल जिनके टूटी पूर्ण होने से होती हैं कुछ बीमारियां कई जिलों के 20 पूर्व होने से विकसित होती हैं



( 25) स्वदेशी आंदोलन में प्रचार हेतु पारंपरिक त्यौहारों धार्मिक नोट में लोक परंपरा और लोक संगीत और लोकनाट्य मंचों का भरपूर उपयोग किया गया स्वदेशी आंदोलन का प्रभाव राष्ट्रव्यापी था.

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

लोकतंत्र में नागरिक समाज की भूमिका: Loktantra Mein Nagrik Samaj ki Bhumika

लोकतंत्र में नागरिकों का महत्व: लोकतंत्र में जनता स्वयं अपनी सरकार निर्वाचित करती है। इन निर्वाचनो  में देश के वयस्क लोग ही मतदान करने के अधिकारी होते हैं। यदि मतदाता योग्य व्यक्तियों को अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करता है, तो सरकार का कार्य सुचारू रूप से चलता है. एक उन्नत लोक  प्रांतीय सरकार तभी संभव है जब देश के नागरिक योग्य और इमानदार हो साथ ही वे जागरूक भी हो। क्योंकि बिना जागरूक हुए हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ होती है।  यह आवश्यक है कि नागरिकों को अपने देश या क्षेत्र की समस्याओं को समुचित जानकारी के लिए अख़बारों , रेडियो ,टेलीविजन और सार्वजनिक सभाओं तथा अन्य साधनों से ज्ञान वृद्धि करनी चाहिए।         लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता होती है। साथ ही दूसरों के दृष्टिकोण को सुनना और समझना जरूरी होता है. चाहे वह विरोधी दल का क्यों ना हो। अतः एक अच्छे लोकतंत्र में विरोधी दल के विचारों को सम्मान का स्थान दिया जाता है. नागरिकों को सरकार के क्रियाकलापों पर विचार विमर्श करने और उनकी नीतियों की आलोचना करने का ...