Skip to main content

इजरायल ईरान war और भारत ।

इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4  मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं।                    इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे  कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है।  [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव:   सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...

kitne time purana domain par adsense ka approval hota hai

BLOGGING क्या होती है? यह तो आप सब को पता ही है और BLOGGING  SOURCE OF EARNING  का आज के दौर में जिस तरह इंटरनेट का उपयोग पूरी दुनिया कर रही है और यह दुनिया के साथ-साथ भारत में जिस प्रकार से इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण इंटरनेट में भी कई तरह के JOBS पाने का मौका कईयों को मिलता जा रहा है.


                  आज से करीब 5- 6 साल पहले तक हम लोग इंटरनेट को जानते थे और इंटरनेट में गूगल को जानते थे गूगल और कई तरह के सर्च इंजन जैसे कि BING और भी कई तरह के सर्च इंजन थे जिनके द्वारा हम अपनी किसी भी inquary ko सर्च करते थे और उसका RESULT hamare  सामने बड़ी ही आसानी से आ जाया करता था.

            भारत में जब से jio आया है तब से JIO COMPANY  ने एक अलग ही क्रांति भारत में लाकर खड़ी कर दी है मेरा कहने का मतलब है कि जिओ ने इंटरनेट में जिस तरह की क्रांति लाई है वह भारत के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं इसके पीछे एक कारण है जैसे कि आज से करीब 5-6 साल पहले की बात है इंटरनेट का उपयोग जरूर कुछ घरों तक पहुंच गया था लेकिन वहां पर इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या की बात करें तो 2010 से 2014 के बीच यदि हम इंटरनेट का आंकड़ा निकाल कर देखें तो हमें पता चलेगा कि भारत में आम आदमी इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में करीब 17% लोग ही इंटरनेट का उपयोग करते थे. अगर हम इन 17% लोगों की बात करते हैं तो यह वह लोग हुआ करते थे जैसे कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को किसी भी TOPIC पर अपनी कोई  भी WORK करनी है तो वह इंटरनेट का उपयोग करता था लोकल ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति और किसी भी प्रकार की सूचना को आने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते थे.


                  और उस दौर में इंटरनेट काफी महंगा हुआ करता था जहां तक मुझे याद है कि करीब ₹300 का इंटरनेट 1GB डाटा प्रति MONTH डाटा हमारे टेलीकॉम कंपनियां हमें प्रोवाइड करती थी और यह एक जीबी डाटा हमें एक महीने तक चलाना पड़ता था जिसमें की हमें यूट्यूब (youtube) तो दूर की बात है कभी-कभी हमें याद है कि हम मात्र किसी फिल्म का यदि हमने 2 मिनट का  teaser नया रिलीज हुआ है तो हम उसको देख कर के खुश हो जाया करते थे और सबसे बड़ी खुशी हमें जब मिला करती थी जब उस TEASUER  में BUFFERING नहीं हुआ करते थे और    एक बार डाउनलोड(downloade) होने के बाद लगातार चल जाता था तो मानो ऐसा लगता था कि हमने बहुत बड़ी जंग(happyness) जीत ली है.

               लेकिन यह जंग जब हम हार (sadness)जाया करते थे जब हमें पता चलता था कि हमारा जो 1 महीने का डाटा है उसमें से करीब हमारा 20 MB डाटा हमारा समाप्त हो चुका है और हमें करीब अभी भी 25 दिन इस डेटा का उपयोग करना है ऐसी स्थिति में किस तरह हम लोग अपने डेटा को बचा बचा कर चलते थे हमें आज भी वही दौर याद है.

             इसीलिए मैं कह रहा हूं कि जिओ(jio) ने भारत एक क्रांतिकारी शुरुआत करके भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मिसाल कायम की है कि भारत देश के लोग यदि हम बात करते हैं तो उन्होंने इंटरनेट का उपयोग करने में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है एक आंकड़े के अनुसार भारत में करीब-करीब  अमेरिका के मुकाबले में  4% तक लोग अधिक डेटा उपयोग कर रहे हैं.

            इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि जिस प्रकार से भारतीय यूट्यूब पर होने यूट्यूब चैनलों पर अपना कमाल और अपने टैलेंट का जलवा दिखाया है जो कि हाल ही की रिपोर्ट में अमेरिका ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अब भारतीयों को भी यदि उनके वीडियो यूट्यूब पर अमेरिका में देखे जाते हैं तो उन्हें टैक्स (income tax 24%)देना पड़ेगा इसका सबसे बड़ा सबूत(example) यही है

            अब हम बात करते हैं कि यह सारी बातें तो इंटरनेट का भारत में उपयोग से हो गई लेकिन आप सभी को पता है कि जिस प्रकार से भारत में इंटरनेट को लोगों ने अपने व्यवसाय के रूप में भी अपनाना शुरू कर दिया है कई सारे यूट्यूब पर जो कि इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब के माध्यम से काफी अच्छा पैसा EARNING KAR  रहे हैं उनमें से कई सारे ऐसे BLOGGERS भी हैं जो ब्लॉगिंग के माध्यम से भी बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है उसके बारे में मैं आपको बाद में बताऊंगा लेकिन सबसे बड़ी बात हमें यह जानकारी चाहिए कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म(PLATEFORM) कौन सा है?


         ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है हिंदी ब्लॉगिंग की  यदि बात की जाए तो?

यदि हम बात करते हैं कि ब्लॉगिंग में पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है वह भी हिंदी ब्लॉगिंग में तो मैं कहूंगा कि वह सबसे अच्छा प्लेटफार्म गूगल ऐडसेंस( GOOGLE ADSENSE)  है हिंदी ब्लॉग में गूगल ऐडसेंस से ही काफी अच्छी EARNING होने के चांस है. जहां तक मैं बात करूं .AFFILATE MARKETINGकी तो आप  AFFILATE MARKETING हिंदी ब्लॉग्स में ना के बराबर ही इंटरेस्ट दिखाता है और जिस प्रकार से यदि हम बात करें कि AFFILATE MARKETING हिंदी ब्लॉगर्स के लिए अभी भी टेढ़ी खीर बनी हुई है क्योंकि जैसा कि आपको पता है कि हिंदी जो हमारी भाषा है वह रीजनल लैंग्वेज की श्रेणी में आती है अर्थात उसको हिंदी भाषी प्रदेश और  भारत के कुछ राज्यों में ही पड़ी और बोली जाती है.  AFFILATE MARKETING में और आपको पता है कि आप AFFILATE मार्केटिंग में जिस प्रकार के प्रोडक्ट कंपनियां भेजती हैं उन प्रोडक्ट को हमारे हिंदी भाषी लोग कम ही BUY करने में इंटरेस्ट दिखाते हैं जिसके कारण ही हिंदी ब्लॉगर में सिर्फ और सिर्फ कमाई का एक जरिया गूगल ऐडसेंस ही है और यदि आप एक अच्छे ब्लॉगर हैं और आपकी अधिकतर पोस्ट  पहले पेज पर INDEX  करती हैं तो आपको अच्छा खासा स्पॉन्सरशिप मिलने के भी चांस होते हैं.


              यह आप पर डिपेंड करता है कि आप किस प्रोडक्ट पर कितना अपना चार्ज करते हैं या स्पॉन्सरशिप पर कितना चार्ज करते हैं. यदि हम आज हम बात हिंदी ब्लॉगिंग की ही कर रहे हैं क्योंकि यह ब्लॉग हिंदी में ही लिखा जा रहा है इसलिए सिर्फ और सिर्फ मैं जो जानकारी दूंगा वह हिंदी ब्लॉगिंग की ही बारे में होगी तो यदि हम बात करें कि गूगल ऐडसेंस से ही हिंदी ब्लॉगिंग में कमाई का एक जरिया है ऐडसेंस यही आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.



       लोगों के मन में एक QUESTION होता है कि हमें ब्लॉगिंग(BLOGGING) में   DOMAIN   का ऐडसेंस अप्रूवल(ADSENSE) लेने में कितना समय लग जाता है?

         जैसा कि मैंने बताया है कि मैंने भी पहले ब्लॉगिंग शुरू की थी तो मैं भी ऐडसेंस अप्रूवल के लिए काफी मुझे मेहनत करनी पड़ी और मुझे ऐडसेंस का अप्रूवल काफी दिक्कतों के बाद मिल गया था लेकिन यदि आप फर्स्ट टाइम अपना घर है तो आपको इन दिक्कतों का सामना करना ही पड़ेगा क्योंकि वह दिखते नहीं होती है बल्कि वह आपको सीखने का मौका देती है आप को परफेक्ट बनाने का मौका देते हैं यदि आप परफेक्ट नहीं रहोगे तो आप ब्लॉगिंग जैसा कि आपको पता है कि में लोंग टाइम लॉन्ग टर्म है यहां लॉन्ग टाइम के लिए ही आप आए यदि आपके अंदर मैंने जैसा कि पहले भी ब्लॉक कर बता रखा है कि यदि आपके अंदर सयम है तो आप पेशेंस रखना जानते हैं तो भी आप इस ब्लॉगिंग क्षेत्र में कदम रखें अन्यथा यदि आपके अंदर पेशेंस नहीं है तो आप ब्लॉगिंग मत कीजिए यदि आप यह सोचते हैं कि मैं रातों-रात 2,4 आर्टिकल लिखकर के 2,4 पोस्ट लिखकर के पैसा कमा लूंगा तो यह इंपॉसिबल है.

          तो जैसा कि मैं बात कर रहा था कि कितने पुराने DOMAIN पर ऐडसेंस का APPROVAL  मिल जाता है. ज्यादा घुमा फिरा करके बात नहीं करूंगा मैं आपको सीधा-सीधा बताऊंगा कि यदि आपने अपना डोमेन रजिस्टर्ड कर लिया है और आप बिल्कुल नया ब्लॉग बनाना शुरु कर रहे हैं और जिस दिन शुरू कर रहे हैं वह वह दिन आप अपने ब्लॉग की पहली पोस्ट को लिख रहे हैं और उसी दिन आपने गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल के लिए ट्राई करेंगे तो उस दिन आपको गूगल ऐडसेंस का APPROVAL नहीं मिलेगा कहने का यह मतलब है कि जब तक आपने 25 से 30 पोस्टों को नहीं लिखा है 25 से 30 पोस्ट लिखने के बाद कम से कम आपका डोमिन करीब करीब 25 दिन पुराना होना चाहिए इन 25 दिन पुराने डोमेन में आपको अपनी जब आप अप्रूवल के लिए अपना ब्लॉग गूगल ऐडसेंस को भेजेंगे आपको CONTINUE अपने ब्लॉग पर पोस्ट को पब्लिक्स(PUBLISH) करते रहना चाहिए और गूगल ऐडसेंस करीब आपके ब्लॉग को चेक करने में 2 सप्ताह का समय ले सकता है यदि आपका ब्लॉग गूगल ऐडसेंस को पूरी तरह से पर्फेक्ट नजर आता है तो वह आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस का APPROVAL दे देगा और जब आपके ऐडसेंस का APPROVAL  का MAIL AAP   के इनबॉक्स में आ जाता है तो आप तुरंत ही अपने ब्लॉग पर ऐड लगा सकते हैं.

          ADS  लगाने के तुरंत बाद ही करीब 10 मिनट के अंदर ही आपके ब्लॉक पर ऐड शो होने लगेंगे.

          लेकिन ज्यादा खुश होने वाली बात यह नहीं है कि आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल गया क्योंकि आपको गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल मिलने के बाद भी आपकी EARNING शुरू नहीं हो पाएगी इसका मेन कारण यह है कि जब तक आप अपनी ब्लॉक पर लगातार मेहनत नहीं करते हैं और कम से कम 1 साल आपको अपने ब्लॉग को देना ही पड़ेगा 1 साल के बाद हो सकता है कि आपके ब्लॉग पर EARNINGशुरू हो जाए मैं आपसे यह नहीं कहूंगा कि मात्र 2 महीने में आपके ब्लॉक किया EARNING शुरू हो जाती है जैसे कि यूट्यूब पर कई सारे यूट्यूब पर का कहना है क्योंकि आज अब का दौर पहले के दौर से काफी अलग है अब इतना कंपटीशन आ गया इस लाइन में कि पूछो मत यह आपको भी पता है और यह सभी लोग जानते हैं ब्लॉगिंग यदि आप मैं कहता हूं कि ब्लॉगिंग PASSION  के लिए कीजिए ना कि आप पैसों के लिए . यदि आप ब्लॉगिंग को पैसे से लेकर के जोड़ेंगे तो पैसा आप ऑटोमेटिक आपके पास आएगा आप ब्लॉगिंग को PASSION के हिसाब से कीजिए.

                 कुछ मेरे दोस्त यह सोचते हैं कि मैं यदि ब्लॉगिंग में अपना 1 साल दूंगा और इसके बाद भी मेरी EARNING नहीं होगी तो यह क्या मेरी मेहनत पूरी खराब हो जाएगी?

              मेरा कहना यह है कि हो सकता है कि 1 साल बाद भी आपकी EARNING MUSKIL   हो क्योंकि जिस प्रकार से गूगल ऐडसेंस का कहना है कि यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो ही आपको आप ही EARNING  शुरू हो पाएगी और जिस प्रकार से COMPTITSION  बढ़ता जा रहा है कई सारे ब्लॉक्स ALLREADY  आप ही के आसपास कंप्लीट कर रहे हैं हां यह जरूर है कि आपकी EARNING जरूर होगी लेकिन कितना समय लगेगा इसका कन्फर्मेशन अभी तक मेरे पास भी नहीं है. लेकिन फिर भी मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि यदि आज आपने अपना ब्लॉग शुरू किया है तो आज से आप करीब 1 साल के बाद ही आप अपने ब्लॉग पर EARNING  शुरू कर सकते हो और EARNING  कि यदि हम बात करें तो करीब-करीब पहले  आपको $100 तो पूरी करनी है इसके बाद यदि हम बात करें कि आगे कितनी EARNING  होगी या डिपेंड करता है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आएगा.


         क्या ब्लॉगिंग बहुत ही TUFE  है या इसमें कंपटीशन ज्यादा है इसलिए यह TUFE  है?

       मेरे  दोस्तों का पूछना है कि क्या ब्लॉगिंग TUFE  काम है तो मेरा कहना है कि ब्लॉगिंग EK DUM TUFFE काम नहीं है ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान काम है लेकिन इस आसान काम में पैसे को EARNING करना काफी कठिन काम हो गया है आप ब्लॉगिंग किस टॉपिक पर करेंगे आपका NICHES क्या होना चाहिए आप पर डिपेंड करता है कि आपके कंपटीशन में आपके COMPTITORE कितने हैं कि आप अपने COMPTITORE  को BEATE  कर सकते हो तो ही आप सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते हो लेकिन आपको ब्लॉगिंग में मेहनत के साथ-साथ लगन और संयम भी बहुत जरूरी है तभी आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर की कैटेगरी में अपना स्थान बना सकते हैं.

         यदि हम ब्लॉगिंग में एवरेज कमाई की बात करें तो ब्लॉगिंग में यदि हम हिंदी ब्लॉगिंग की बात करते हैं तो मैं दूसरे ब्लॉकर्स की बात नहीं कह सकता हूं कि वह हिंदी ब्लॉगिंग में कितना कमाते हैं होंगे लेकिन मैं यहां पर आपको एक सही जानकारी या देना चाहता हूं कि यदि आपके पास एक ब्लॉग है और आपकी कमाई कि यदि हम बात करें तो करीब करीब आप $400 के आसपास महीने का ऐड कर सकते हो हिंदी ब्लॉगिंग से गूगल ऐडसेंस के द्वारा इससे ज्यादा की गारंटी में भी नहीं बता सकता हूं क्योंकि जहां तक मुझे लगता है कि $400 तक ही मंथली रनिंग एवरेज रूप से यदि हम देखें तो होती है हिंदी ब्लॉगिंग में क्योंकि जिस प्रकार से हिंदी ब्लॉगिंग का क्रेज बिल्कुल बड़ा है आज के दौर में जब से इंटरनेट में जियो का दौर आया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप की हिंदी ब्लॉगिंग सिर्फ आपके क्षेत्रीय जहां हिंदी भाषी क्षेत्र हैं वहां पर ही इसका उपयोग किया जाता है.

          यदि हम इंडिया की भी बात करें तो यहां भी कई सारे प्रदेशों में तमिलतेलुगू इंग्लिश असमी कई तरह की रीजनल लैंग्वेज चलती है और उन रीजनल लैंग्वेज में भी अब तो गूगल ऐडसेंस में ब्लॉगिंग करने के लिए गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल देना शुरू कर दिया है इसलिए यहां पर हिंदी भाषी प्रदेश आपके 45 प्रदेश ही हैं जहां पर आप हिंदी ब्लॉगिंग और हिंदी में लोग पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन यह कोई जरूरी नहीं है कि आप हिंदी में ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आप एक्सएक्सएचओ ब्लॉगर नहीं बनेंगे जैसा कि मैं ने शुरू किया है अभी बात करूंगी यदि हिंदी में भी कई सारे सक्सेसफुल लॉकर है मैंने यूपी में ऐसे कई मोटिवेशनल स्टोरी ओं को देखा हुआ है जो हिंदी ब्लॉगिंग से ही जो वह स्वयं कहते हैं कि मेरी मंथली इनकम कितनी है कि मैं हर महीने मेरे एक ब्लॉक से मैं एक अल्टो कार खरीद सकता हूं तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वाकई में हिंदी ब्लॉगिंग में भी काफी पैसे हैं.

             लेकिन ओवराल बात की जाए तो घी में बहुत ज्यादा पैसे हैं यह बात बिल्कुल सत्य है क्योंकि ब्लॉगिंग में जो पैसे आपको मिल रहे हैं वह सिंपल सी बात आप यह समझने की ऐड जो आपके ऐड जिस प्रकार आप टीवी देखते हैं फिल्में देखते हैं और ऐड आते हैं उन एडिट की कमाई से ही टीवी और फिल्म न्यूज़ चैनल यह सभी चीजें ऐड से ही चलती है इसी प्रकार से यदि आपके ब्लॉग पर ऐड आ रहे हैं तो आप उन ऐड से ही कमाई कर रहे हो नेट के पैसों से ही आप आनी होगी और कोई भी कंपनी यदि आपके ब्लॉग पर ऐड लगाती है तो इसका मतलब यह समझ लीजिए कि आप की कमाई अच्छी खासी हो रही है.

        एक बात और मैं यहां बताना चाहूंगा कि यदि आपने ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट को बताया हुआ है तू आप जिस दिन अपनी वेबसाइट को बना रहे हैं उसी दिन आप डोमिन के साथ ही उसको शुरू करें ना कि फ्री डोमेन लेकर के जो कि blogsport.com मिलता है क्योंकि यदि हम blogsport.com की बात करते हैं तो यहां पर blogspot.com में आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिल तो जाएगा लेकिन इस ऐडसेंस के अप्रूवल लेने में करीब-करीब आपको 90 दिन तक का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन और वहीं पर आपने यदि कोई डोमेन पर चेंज किया है तो आपके जब ब्लॉक में 10 से 12 पोस्ट हो जाएंगी तो आपकी ब्लॉग की पोस्ट गूगल में ऑटोमेटिक इंडेक्स होने लगेगी यदि आपने कोई भी डोमेन परचेज किया है तो लेकिन blogsport.com में ऐसा करने में काफी वक्त लग जाता है.

          इसीलिए मैं आपसे कहूंगा कि आपको blogspot.com की जगह आपको कोई दूसरा डोमेन नेम पर चेंज करना चाहिए. डॉट कॉम फ्री फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है आप एक भी रुपए मत खर्च कीजिए और blogspot.com में आपको गूगल का ऐडसेंस अप्रूवल जरूर मिल जाएगा इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन यदि आप सोचते नहीं की मुझे अपने ब्लॉक को जल्दी से जल्दी इंडेक्स करना है तो मैं आपको यही एडवाइज दूंगा कि आप एक डोमिन पर BUY कर लीजिए.



          

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

भारतीय संविधान का स्वरूप संघात्मक है किंतु उसका सार एकात्मक है . इस कथन पर टिप्पणी कीजिए? (the Indian constitutional is Federal in form but unitary is substance comments

संविधान को प्राया दो भागों में विभक्त किया गया है. परिसंघात्मक तथा एकात्मक. एकात्मक संविधान व संविधान है जिसके अंतर्गत सारी शक्तियां एक ही सरकार में निहित होती है जो कि प्राया केंद्रीय सरकार होती है जोकि प्रांतों को केंद्रीय सरकार के अधीन रहना पड़ता है. इसके विपरीत परिसंघात्मक संविधान वह संविधान है जिसमें शक्तियों का केंद्र एवं राज्यों के बीच विभाजन रहता और सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है यह संविधान विशेषज्ञों के बीच विवाद का विषय रहा है. कुछ विद्वानों का मत है कि भारतीय संविधान एकात्मक है केवल उसमें कुछ परिसंघीय लक्षण विद्यमान है। प्रोफेसर हियर के अनुसार भारत प्रबल केंद्रीय करण प्रवृत्ति युक्त परिषदीय है कोई संविधान परिसंघात्मक है या नहीं इसके लिए हमें यह जानना जरूरी है कि उस के आवश्यक तत्व क्या है? जिस संविधान में उक्त तत्व मौजूद होते हैं उसे परिसंघात्मक संविधान कहते हैं. परिसंघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व ( essential characteristic of Federal constitution): - संघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व इस प्रकार हैं...