इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
Lakshan (खांसी के लक्षण): -
खांसी का दौरा किसी समय में प्रारंभ हो सकता है कुछ खाते पीते समय श्वास मार्ग अवरुद्ध होने पर तीव्र रूप से खासी शुरू होती है खासते खांसते रोगी परेशान हो जाता है जब तक बलगम ना निकले खांसी चलती रहती है चेहरा लाल हो जाता है खाने से पेट में दर्द क्यों होने लगता है.
खांसी के प्रकार: -
सुखी वा तर खासी
सोठ पीपला मूल पीपल बहेड़ा की छाल बराबर लेकर चूर्ण बना लें फिर शहद में मिलाकर चटाएं।
कफ वाली खांसी
अदरक के रस में शहद मिलाकर चाटे। अगर कफ गिरता हो तो एक छुहारे की गुठली निकाल कर उसमें तीन लौंग तीन काली मिर्च भरकर अरंड के पत्ते में लपेट कर आग में जलाएं फिर उसकी राख शहद में मिलाकर चाटे.
हिचकी की दवा: -
बकरी के दूध में सोंठ मिलाकर पिए या आम के पत्ते हुक्के में रखकर पिलाएं या शहद चट़ाएं।
खांसी हिचकी की दवा
काली मिर्च अजवाइन सोंठ कांकडासिंगी पीपल पोहकर मूल जायफल इन सबको बराबर बराबर लेकर कूट छानकर शहद में चटाऐ काली मिर्च का चूर्ण बनाकर उसमें उतनी ही मिश्री मिलाकर दो रत्ती शहद में मिलाकर चाटे।
सांस की खांसी: -
तालीसपत्र एक तोला छोटी इलायची एक तोला काली मिर्च दो तोला सोंठ दो तोला तेज पत्र दो टोला वंशलोचन 4 तोला नीले रंग का पीपल 4 तोला मिश्री एक छटाक इन सब को बारीक पीसकर घी या मक्खन के साथ खाएँ ।
पसली का दर्द
छोटी इलायची 9 मसे वंशलोचन 2 तोला तेज पत्र तीन माशे एक तोला मिश्री चारो को पीसकर शहद में मिलाकर चटाने और तारपीन का तेल तथा कपूर का तेल मिलाकर छाती की मालिश करें।
अदरक का रस 5 ग्राम 3 ग्राम शहद मिलाकर चाटने से बहुत लाभ होता है.
काली मिर्च का चूर्ण 3 ग्राम सोंठ का चूर्ण 3 ग्राम के साथ शहद मिलाकर चाटने से खांसी खत्म हो जाती है.
2 ग्राम हल्दी के चूर्ण में थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाकर मुंह में डालकर ऊपर से हल्का गर्म जल पीने से खांसी का प्रकोप नष्ट होता है.
सितोपलादि चूर्ण 3 ग्राम रस में मिश्री मिलाकर चाट कर खाने से खांसी नष्ट होती है.
तुलसी के पत्ते के 3 ग्राम रस में मिश्री मिलाकर चाट कर खाने से खांसी का प्रकोप शांत होता है.
बच्चों को खांसी होने पर उनके वक्ष स्थल और पीठ पर कपूर को तेल में मिलाकर मालिश करने से खांसी का प्रकोप शांत होता है।
यह सब कुछ घरेलू उपाय हैं जिनसे आप खांसी से बचाव कर सकते हैं लेकिन सिर्फ यदि आप डॉक्टर की सलाह पर बात करें और डॉक्टर को अपनी समस्याएं बताएं तो डॉक्टर एक सही और उचित इलाज करने के लिए सक्षम है यह सिर्फ कुछ घरेलू जानकारियां हैं इनका प्रयोग घर में ना करें इसकी जिम्मेदारी इस ब्लॉग की नहीं होगी आप उचित परामर्श डॉक्टर से ही लें और डॉक्टर के द्वारा सही परामर्श के बाद ही आप उचित उपचार के लिए डॉक्टर की सलाह बहुत जरूरी है.
Comments