Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा के कुछ प्रश्न: UPSC civil services primly exams related some questions
( 1) बोधिसत्व की संकल्पना का संबंध बौद्ध धर्म के महायान संप्रदाय से हैं बोधिसत्व का शाब्दिक अर्थ सत्व के लिए प्रबुद्ध है ।बोधिसत्व महान दया से प्रेरित करूणामय माने गए हैं।
वे समस्त सचेतन जीवित एवं संवेदनशील प्राणियों को प्रबोध (मोक्ष) मार्ग पर चलने में सहायता प्रदान करते हैं तथा इसके लिए स्वयं की निर्वाण प्राप्ति विलंबित करते हैं बोधिसत्व पद की प्राप्ति 10 पारमिताओ का पूर्ण पालन करने के पश्चात होती है।
( 2) 4 जुलाई 1905 को बंगाल विभाजन के आधिकारिक घोषणा के बाद बंगाल के लोगों की प्रतिक्रिया अप्रत्याशित थी लोगों ने प्रतिक्रिया स्वरूप विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया और इसे शोक दिवस के रुप में मनाया. फेडरल हॉल में आयोजित बैठक में स्वदेशी आंदोलन तथा वंदे मातरम का नारा स्वीकार किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ इस विभाजन विरोधी आंदोलन की शुरुआत उग्रवादी नेताओं द्वारा की गई इसके अंतर्गत सरकारी सेवाओं अदालतों स्कूलों कालेजों तथा विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार तथा स्वदेशी वस्तुओं के प्रसार राष्ट्रीय स्कूलों तथा कालेजों की स्थापना के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा के प्रसार आदि कार्यक्रम चलाए गए.
( 3) गहन कदन्न के माध्यम से पोषण सुरक्षा हेतु पहल में ज्वार बाजरा रागी कोरा और साम जैसे बहुउद्देशीय फसलें शामिल होती हैं इन फसलों को पोषक तत्वों का भंडार ग्रह भी कहा जाता है.
कदन्न का विकास एवं उत्पादन वैसी भूमियों और मृदा पर भी होता है जहां भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है साथ ही जल की उपलब्धता भी कम होती है यह फसल उपज प्रोटीन रेशेदार पोषक तत्व खनिज आदि के दृष्टिकोण से भी काफी धनी होते हैं.
उपयुक्त विशेषताओं को देखते हुए गहन कदन्न के माध्यम से पोषण सुरक्षा हेतु पहल की शुरुआत की गई है इस योजना में प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन तकनीक के द्वारा उपभोक्ता के बीच इसकी मांग को बढ़ाया जाता है कदन्न की निम्न उत्पादकता एक चिंता का विषय है क्योंकि यह प्राया गरीब आदिवासी किसानों द्वारा सुदूर एवं सीमांत क्षेत्रों पर उगाए जाते हैं इसलिए इस योजना के द्वारा उनके हित धारिता का भी विशेष ख्याल रखा जाता है.।
( 4) ग्रीज्ड लाइटनिंग 10 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा परीक्षित विद्युत विमान है जिसमें 10 इंजन लगे हैं यह विमान हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भरता है तथा विमान की तरह उड़ेगा यह रिमोट चालित विमान है इसका वजन 62 पाउंड लगभग 28.1 किलोग्राम है तथा उड़ान भरते समय इसकी चौड़ाई 10 फीट होती है इस विमान से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है तथा इससे निकलने वाली आवाज भी घास काटने की मशीन से कम हुए इसका प्रयोग हल्की वस्तुओं की डिलीवरी करने लंबे समय तक कृषि आधारित अथवा भौगोलिक निगरानी रखने के लिए किया जा सकता है.
( 5) पथरा घाट विद्रोह:
28 जनवरी 1894 को असम के पथरा घाट मैं ब्रिटिश सैनिकों ने 100 से अधिक किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.1826 मैं असम में ब्रिटिश शासन की शुरुआत के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा राज्य की विशाल भूमिका सर्वेक्षण शुरू किया गया. इस सर्वेक्षण के आधार पर ब्रिटिश सरकार ने भूमि कर लगाना शुरू कर दिया इस कर के कारण किसानों में असंतोष धीरे-धीरे बढ़ने लगा. वर्ष 1893 ब्रिटिश सरकार ने कृषि भूमि कर में 70 से 80% की वृद्धि करने का निर्णय लिया. जिससे किसानों के बीच असंतोष और अधिक बढ़ गया और संपूर्ण असम में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू हुए. किंतु ब्रिटिश सरकार द्वारा इन्हें देशद्रोह के रूप में देखा गया और 28 जनवरी 1894 को किसानों तथा BRITISH सरकार के बीच संघर्ष के दौरान ब्रिटिश सैनिकों ने प्रदर्शन कर रहा है किसानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें से 100 से अधिक किसानों की मौत हो गई.
( 6) ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलकर भारत तथा बांग्लादेश में बहती है तथा बंगाल की खाड़ी में गिरती है ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत के दक्षिण छोर मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग (जिमा यान्ग जान्ग) नामक हिमबाह (झील ) से हुआ है. इसकी लंबाई 2900 किलोमीटर है. यह भारत में अरुणाचल प्रदेश तथा असम राज्यों से होते हुए बांग्लादेश तक जाती है तिब्बत में यह त्सांग पो या सांपो नाम से जानी जाती है अरुणाचल प्रदेश में दिहांग तथा असम में ब्रह्मपुत्र नाम से जानी जाती है। बंगाल में इसे जमुना नाम से जाना जाता है। तिब्बत की कुछ नदियों को समाहित करते हुए यह दक्षिण पश्चिम की दिशा में मुडती है तथा दिहांग नदी के रूप में पूर्वोत्तर भारत के असम की घाटी में प्रवेश करती है यहां की सदिया शहर के पश्चिम में दिहांग दक्षिण-पश्चिम दो पहाड़ी जल धाराओं लोहित व दिबांग से मिलती है दिबांग नदी पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में बहने वाली नदी है इसके अतिरिक्त का कमेंग धन श्री मानस तीस्ता सुवर्ण श्री रैडक बराक तथा कोलोंग आदि इसकी सहायक नदियां है।
( 7) ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल के अपने प्राकृतिक आवास भारत के पश्चिमी घाट में है ग्रेट हार्नबिल अधिकांशत नेपाल दक्षिण भारत दक्षिण पूर्व एशिया सुमात्रा थाईलैंड वर्मा मलाया सिंगापुर में पाया जाता है ग्रेट हार्नबिल का वैज्ञानिक नाम ब्युसेटस बिकोरनिस है यह लगभग 50 साल तक एक लंबा जीवन व्यतीत करता है विश्व में कुल इसकी की 54 प्रजातियां पाई जाती हैं डम्पा टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क में इसके संरक्षण हेतु संवेदनशील उपाय भी किए जा रहे हैं.
( 8) मसाला बॉन्ड रुपए में अंकित मूल्य वाले बॉन्ड होते हैं जो केवल विदेशी निवेशकों को जारी किए जाते हैं इनका निपटान डालर में होता है मुद्रा का जोखिम निवेशकों का होता है इन को जारी करने वाली संस्था अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निगम है जो विश्व बैंक की एक शाखा है यह बांन्ड सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के ऋण वित्तीयन के प्रमुख स्रोत है इस प्रकार का पहला मसाला बॉन्ड आईएफसी ने जापान में उदारिशी नाम से मार्च 2016 में जारी किया था।
( 9) अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्तीय समिति (international Monetary and financial committee, IMFC): अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्तीय समिति विश्व अर्थव्यवस्था से सरोकार रखने वाले विषयों पर चर्चा करता है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को उसके कार्य की दिशा पर सलाह देता है अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्तीय समिति की बैठकों में विश्व बैंक प्रेक्षक की भांति भाग लेता है. अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक समिति एक प्रशासनिक इकाई है जो कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ की रिपोर्ट इत्यादि की भी निगरानी रखता है इसके कुल 24 सदस्य हैं इसकी प्रकृति सलाह कारी है वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्तीय समिति की स्थापना की गई थी.
( 10) विजयनगर के शासक कृष्णदेव राय की कराधान व्यवस्था हेतु भूमि की गुणवत्ता के आधार पर भू राजस्व दर सामान्य भूमि नमभूमि एवं वन भूमि के अनुसार तय की गई थी साथ ही उन्होंने कारखानों के निजी स्वामी से औद्योगिक कर भी लिया अच्छी अर्थव्यवस्था विजयनगर साम्राज्य की एक पहचान होती थी गृह कर भी कृष्णदेव राय के काल में लागू था बरबोसा पाएस और नूनिज जैसे विदेशी यात्रियों ने उनके श्रेष्ठ प्रशासन और उनके शासनकाल में राज्य की समृद्धि की चर्चाएं की तुंगभद्रा नदी पर एक बड़े बांध का निर्माण भी कृष्णदेव राय ने कराया था.
( 11) प्राचीन भारत की पुस्तक मालविकाग्निमित्रम् में शुंग राजवंश के संस्थापक पुष्यमित्र शुंग के पुत्र अग्नि मित्र की प्रेम कहानी है मालविकाग्निमित्रम् कालिदास द्वारा रचित संस्कृत नाटक है यह 5 अंकों का नाटक है जिसमें नायिका मालवदेश की राजकुमारी मालविका है वसुता यह नाटक राज महलों में चलने वाले प्रणय षड्यंत्रों को प्रदर्शित करता है इसमें नाटक किर्या का समग्र सूत्र विदूषक के हाथों में समर्पित है यह श्रंगार रस प्रधान नाटक है।
( 12) एंबार बॉक्स ब्लू बॉक्स और ग्रीनबॉक्स शब्द विश्व व्यापार संगठन (world Trade Organisation) से संबंधित है विश्व व्यापार संगठन में कृषि सब्सिडी ओं हेतु 3 तरह की सब्सिडी प्रोत्साहित की है जिन्हें ब्लू बॉक्स ग्रीनबॉक्स एवं वर बॉक्स सब्सिडी कहा जाता है ग्रीनबॉक्स सब्सिडी में सरकारी सेवाओं पर व्यय की गई वे राशियां शामिल है जो अनुसंधान रोग नियंत्रण आधार संरचना और खाद्य सुरक्षा पर खर्च की गई है इनमें वेब तान भी शामिल है जो किसानों को प्रत्यक्ष रूप से किया गया है जिससे उत्पादन को प्रोत्साहित कर सके जैसे किसानों को कृषि के पुनर्गठन के लिए आए रूपी सहायता.
ब्लू बॉक्स सब्सिडी मैं किसानों को दिया जाए तो ऐसे भुगतान जो या तो किसानों को उत्पादन सीमित करने के लिए दिया जाए या सरकार द्वारा विकासशील देशों में कृषि एवं ग्राम विकास को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएं और कुछ अन्य सहायता के रूप में दिए जाएं.
एम्बर बॉक्स सब्सिडी में किसानों को अधिक उत्पादन को प्रोत्साहन देने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाती है यह सब्सिडी सीधे उत्पादन मात्रा से संबंधित है जो कि विकसित देशों के लिए 5% और विकासशील देशों के लिए 10% निर्धारित की गई है.
Comments