Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...
ओटीटी प्लेटफार्म पर अभी हाल ही में रिलीज होने वाली है फिल्म छलांग के बारे में अगर हम बात करें तो यह इस वीकेंड की अच्छी फिल्म में शुमार हो हो सकती है.
जिस प्रकार से अभी हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की लक्ष्मी फिल्म से लोगों को आसानी थी की लॉक डाउन के बाद एक बड़े स्टार की फिल्म को देखने को मिलेगी और जिस प्रकार ने से लक्ष्मी बम की स्टोरी को बड़ा ही रोचक बनाने के चक्कर में और अक्षय कुमार की एक्टिंग का उपयोग जिस प्रकार से उन्होंने इस पिक्चर को कॉमेडी के साथ साथ एक हॉरर मूवी बनाने का जिस प्रकार से निर्णय लिया था मुझे लगता है कि अक्षय कुमार इस बात से जरूर निराश होंगे कि जिस प्रकार से उनकी एक्टिंग के टैलेंट को लक्ष्मी बम में पूरी तरह से पब्लिक पर प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं.
यदि हम लक्ष्मी बम की कास्ट की बात करते हैं तो लक्ष्मी बम की कास्ट में कियारा आडवाणी ने सिर्फ और सिर्फ कियारा आडवाणी अगर लक्ष्मी बम में देखा जाए तो सिर्फ और सिर्फ ग्लैमर ही दिखाती नजर आए हुए हैं अगर उनकी एक्टिंग और उनके डायलॉग की बात की जाए तो उनके पास केवल और केवल नॉर्मल तरीके के ही डायलॉग बोलने के लिए जो कि एक ग्लैमरस गर्ल्स में नजर आता है सिर्फ और सिर्फ उनकी अगर बात की जाए तो वह जितनी खूबसूरत स्क्रीन पर दिखाई देती हैं तो वाकई में लक्ष्मी बम अगर हम देखना चाहते हैं तो अक्षय कुमार की इस हॉरर पिक्चर में अक्षय कुमार की जो हर पिक्चर में कॉमेडी नजर आती है वह इस पिक्चर में भी नजर आएगी और इस पिक्चर में यदि कोई ग्लैमरस रूप में कियारा आडवाणी को देखना चाहता है तो यह पिक्चर जरूर देखने लायक है लेकिन यदि इस पिक्चर को लोक साउथ की पिक्चर कंचना की कॉपी के रूप में देखना चाहते हैं तो मैं लोगों को यही कहूंगा कि आप यह पिक्चर ना देख कर कंचना देख लीजिए आपको फुल पैसा वसूल राघव लारेंस क्या तड़का जो साउथ में था वह इस पिक्चर में उनकी बॉन्डिंग अक्षय कुमार के साथ बहुत ही कम नजर आती है.
हम फिर वापस आते हैं छलांग पिक्चर पर यदि हम छलांग पिक्चर की बात करते हैं तो जिस प्रकार से हमने राजकुमार राव को शादी में जरूर आना के प्लेटफार्म पर हमने देखा है राजकुमार राव की एक्टिंग प्लेटफार्म जिस प्रकार से उन्होंने धीरे-धीरे अपने आप को परिपथ किया है यही लगता है कि उनके अंदर काफी ज्यादा एक्टिंग स्केल है.
बहन होगी तेरी मैं जिस प्रकार से राजकुमार और श्रुति हसन की बॉन्डिंग नजर आती है और जिस प्रकार से राजकुमार राव पूरी पिक्चर को श्रुति हसन और अपने साथ बांधे हुए नजर आते हैं उनकी एक्टिंग स्किल की बात की जाए तो उनके अंदर काफी कमाल के एक्टिंग स्किल नजर आती है इस पिक्चर में भी.
अगर हम इस पिक्चर की स्टोरी लाइन की बात करते हैं कि इस पिक्चर में राजकुमार राव एक पीटी टीचर की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं जो कि उसी स्कूल में पीटी टीचर हैं जिस स्कूल में वह बचपन में पढ़ा करते थे और उसी स्कूल में एक कंप्यूटर टीचर से राजकुमार राव को जोकीन का किरदार मिंटू है उसको नुशरत भरुचा प्यार हो जाता है और इसी प्यार को परवान चढ़ाने के लिए वह ताना-बाना बुनते हैं नजर आ रहे हैं.
अगर हम इस पिक्चर में नुशरत भरुचा की एक्टिंग के बारे में बात करें तो वह राजकुमार राव से 21 नजर आती हैं अगर हम नुशरत भरुचा को राजकुमार राव की गुरु मान के अगर इस पिक्चर में देखें तो उनकी एक्टिंग स्किल काफी जबरदस्त नजर आती है जिस प्रकार से उन्होंने अभी तक फिल्में नहीं की है और जिस प्रकार से उनको अभी तक कामयाबी नहीं मिली है लेकिन उनकी एक्टिंग स्किल के देख कर लगता है कि उनमें काफी एक्टिंग स्किल बाकी है नुसरत भरूचा के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है इस पिक्चर में वह काफी अच्छी तरह से अपने डायलॉग को डिलीवर करती हुई नजर आ रही हैं.
जीशान अय्यूब की बात की जाए तो जिस प्रकार से हमने तनु वेड्स मनु में देखा है और रांझणा में जिस प्रकार से जीशान आयु ने धनुष के दोस्त का रोल किया था वह रोल आज भी हम लोगों को याद है और यहां पर वे रांझना के धनुष के दोस्त के अलावा राजकुमार राव को कंपटीशन देते हुए नजर आते हैं उनकी एक्टिंग स्किल काफी लाजवाब नजर आती है जीशान अय्यूब के एक्टिंग की तारीफ की जाए उतनी कम नजर आती है इस पिक्चर में उनकी एक्टिंग स्किल को अगर डायरेक्टर पहचानता है तो उनसे किसी भी प्रकार का काम लिया जा सकता है वहां पर बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस पिक्चर में सौरभ शुक्ला और सतीश कौशिक ने जिस प्रकार के रोल किए हैं उसको अपने शब्दों में बताना कठिन होगा क्योंकि यह लोग जितने मंजे हुए कलाकार हैं कि इनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम नजर आती है इस पिक्चर में इनका काम काफी बेहतरीन स्तर का है और इनके डायलॉग डिलीवरी करने का जो तरीका है ना वह काबिले तारीफ है.
कुल मिलाकर मैं यही कहूंगा की छलांग पिक्चर हमको इसलिए देखनी चाहिए क्योंकि आजकल जिस प्रकार से कोविड-19 के कारण सिनेमा हॉल्स में एंट्री अलाउड नहीं है ओटीटी प्लेटफार्म ने जिस प्रकार से हमको पिक्चरें देखने के लिए एक प्लेटफार्म पर वाइट किया है छलांग पिक्चर देख कर के फुल मनोरंजन के साथ देखना चाहिए छलांग पिक्चर देखने लायक हैं और इस पिक्चर को देखना चाहिए हां यह जरूर है कि अगर हम कंपेयर करें दूसरे परसों की तो छलांग भी कुछ स्पोर्ट्स पिक्चरों से प्रेरित पिक्चर दिखाई देती है जैसे चक दे इंडिया लगान इस तरह की पिक्चरों से थोड़ी सी प्रेरित नजर आती है जिस प्रकार से हीरो हारते हारते जीत ही जाते हैं यह हिंदी पिक्चरों का एक अनूठा तरीका है जो की छलांग में भी नजर आ रहा है छलांग पिक्चर देखने पर पब्लिक को यह पूरी पिक्चर बांधे रह सकती है.
इस पिक्चर के गानों की बात की जाए तो गाने और म्यूजिक काफी जबरदस्त है कुल मिलाकर यह पिक्चर आपके टाइम को आपके मनोरंजन के साथ अच्छी ट्यूनिंग के साथ नजर आती है.
Comments