🧾 सबसे पहले — ब्लॉग की ड्राफ्टिंग (Outline) आपका ब्लॉग “ सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) ” पर होगा, और इसे SEO और शैक्षणिक दोनों दृष्टि से इस तरह ड्राफ्ट किया गया है ।👇 🔹 ब्लॉग का संपूर्ण ढांचा परिचय (Introduction) सिंधु घाटी सभ्यता का उद्भव और समयकाल विकास के चरण (Pre, Early, Mature, Late Harappan) मुख्य स्थल एवं खोजें (Important Sites and Excavations) नगर योजना और वास्तुकला (Town Planning & Architecture) आर्थिक जीवन, कृषि एवं व्यापार (Economy, Agriculture & Trade) कला, उद्योग एवं हस्तकला (Art, Craft & Industry) धर्म, सामाजिक जीवन और संस्कृति (Religion & Social Life) लिपि एवं भाषा (Script & Language) सभ्यता के पतन के कारण (Causes of Decline) सिंधु सभ्यता और अन्य सभ्यताओं की तुलना (Comparative Study) महत्वपूर्ण पुरातात्त्विक खोजें और केस स्टडी (Key Archaeological Cases) भारत में आधुनिक शहरी योजना पर प्रभाव (Legacy & Modern Relevance) निष्कर्ष (Conclusion) FAQ / सामान्य प्रश्न 🏛️ अब ...
लगेगी सब की लंका जब बिच्छू अपना खेल खेलेगा यह जो डायलॉग है यह बिच्छू का खेल जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अल्ट बालाजी पर रिलीज हुई बिच्छू का खेल वेब सीरीज का है इस वेब सीरीज के जो लीड हीरो के रोल में एक बार फिर से पूरा यूपी वाला तड़का लगाने के लिए या यूं कहें कि भोजपुरी और बिहार का तड़का लगाने के लिए एकदम बनारसी बाबू के रूप में इस बार हमारे मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया यानी कि Divyendu sharma दोबारा से इसमें मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया के रूप में तो ना सही लेकिन जलवा और भौकाल उन्हीं के बराबर का नजर आता है और इनका साथ देने के लिए आपके गैंग ऑफ वासेपुर टू के जीशान कादरी जीशान कादरी जिन्होंने गैंगस आफ वासेपुर के राइटर भी हैं और गैंगस आफ वासेपुर में जिस प्रकार अनुराग कश्यप के साथ जीशान कादरी ने जिस प्रकार से एक्टिंग की थी वह काफी लाजवाब थी जीशान कादरी क्या यदि हमारे में चर्चा करें तो यह वासेपुर धनबाद जो कि अब झारखंड में है पहले बिहार में से ताल्लुक रखते हैं इन दोनों ने मिलकर के बिच्छू का खेल का जो तड़का लगाया है वह काफी देखने लायक है.
यदि हम बिच्छू के खेल की स्टोरी की बात करते हैं तो बिच्छू के खेल की स्टोरी काफी रोचक और रोमांचित स्टोरी है जिसमें रोमांस ड्रामा और थ्रिलर तीनों चीजें मौजूद हैं इस पिक्चर में देवेंद्र शर्मा के पिताजी के द्वारा एक विधायक जी का कत्ल हो जाता है और इनके पिताजी जिस दुकान में काम करते थे वह एक मिठाई की दुकान होती है और उस मिठाई की दुकान के मालिक की बीवी के साथ इनके पिताजी का अफेयर रहता है इनके पिता जी को जेल की सजा हो जाती है और जेल में ही उनका खून हो जाता है.
इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हमारी वेब सीरीज का नायक चारों तरफ दौड़ते भागते उछलता कुत्ता नजर आता है और डायलॉग और बोलने का टशन वही मुन्ना भैया वाला बरकरार है लेकिन यहां पर सबसे अच्छी देखने वाली जो प्रजेंट ऑफ माइंड और एंट्री की बात की जाए तो जीशान कादरी की नजर आती है जो कि इसमें एक दबंग बनारस के दरोगा के रूप में नजर आते हैं और उनकी बोलने का जो तरीका रहता है वह काफी काबिले तारीफ है और उनके जो डायलॉग डिलीवरी का जो अंदाज है उससे पता चलता है कि इनके अंदर एक्टिंग की बात अनोखी नजर आती है हमारा हीरो भागता है कभी अपनी हीरोइन को जाता है तो कभी डायरेक्ट विलेन से टकराता है लेकिन इस कहानी में सस्पेंस बरकरार रहता है हीरो किसी एक किरदार के पीछे रहता है और खूनी किसी और के पीछे रहता है लेकिन इस उधेड़बुन में अंत में हीरो को पता चलता है कि उसके पिताजी को किसने बसाया था और यह झगड़ा क्यों उसकी जीवन में आ गया है जिससे बचने और निकलने की कहानी है बिच्छू का डंक खेल गया काफी अच्छी वेब सीरीज है देखने लायक भी है यदि आप बनारस और वहां की भाषा और एक फेमस डायलॉग है कि बाबू यह बनारस है यहां पर कौन आदमी कहां कट्टा लगा दी पता ही नहीं चलता है कौन कितनी देर में कितने कट्ठे लिए घूम रहा है यह किसी को कैसे पता चलेगा क्योंकि यह ठाट बनारस ही है.
इस वेब सीरीज में इतना हम कह सकते हैं कि रोमांस और अश्लीलता का प्रभाव कम नजर आता है लेकिन यह वेब सीरीज देखने पर लास्ट मजबूर करती है इस फ्री वेब सीरीज में जिस थ्रिल नजर आता है वह देखते ही बनता है और इसके हीरो और जीशान कादरी ने जिस प्रकार एक्टिंग को दर्शाया है वह काफी देखने में अच्छा प्रभावित करता है यदि मैं बात करूं कि इस पिक्चर को क्यों देखा जाए तो इस पिक्चर में कोई ऐसा नहीं है कि कोई नई कहानी स्टोरी लाइन ऐप है वही हिंदी फिल्मों की पुरानी और टीवी सीरियलों की कहानी नजर आती है लेकिन यहां पर एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की जो बात की जाए वह काफी उम्दा काम नजर आता है इसलिए मैं कहूंगा कि यह वेब सीरीज को हमें एक बार जरूर देखना चाहिए इसमें वह अश्लील तक नजर नहीं आती है जो दूसरी वेब सीरीज में नजर आती है बाकी तो वेब सीरीज का हाल आप सभी लोग जानते ही हैं और यह एकता कपूर की वेब सीरीज है.
Comments