Skip to main content

इजरायल ईरान war और भारत ।

इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4  मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं।                    इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे  कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है।  [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव:   सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...

बिच्छू का खेल हिंदी वेब सीरीज

लगेगी सब की लंका जब बिच्छू अपना खेल खेलेगा यह जो डायलॉग है यह बिच्छू का खेल जोकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अल्ट बालाजी पर रिलीज हुई बिच्छू का खेल वेब सीरीज का है इस वेब सीरीज के जो लीड हीरो के रोल में एक बार फिर से पूरा यूपी वाला तड़का लगाने के लिए या यूं कहें कि भोजपुरी और बिहार का तड़का लगाने के लिए एकदम बनारसी बाबू के रूप में इस बार हमारे मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया यानी कि Divyendu sharma दोबारा से इसमें मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया के रूप में तो ना सही लेकिन जलवा और भौकाल उन्हीं के बराबर का नजर आता है और इनका साथ देने के लिए आपके गैंग ऑफ वासेपुर टू के जीशान कादरी जीशान कादरी जिन्होंने गैंगस आफ वासेपुर के राइटर भी हैं और गैंगस आफ वासेपुर में जिस प्रकार अनुराग कश्यप के साथ जीशान कादरी ने जिस प्रकार से एक्टिंग की थी वह काफी लाजवाब थी जीशान कादरी क्या यदि हमारे में चर्चा करें तो यह वासेपुर धनबाद जो कि अब झारखंड में है पहले बिहार में से ताल्लुक रखते हैं इन दोनों ने मिलकर के बिच्छू का खेल का जो तड़का लगाया है वह काफी देखने लायक है.

        यदि हम बिच्छू के खेल की स्टोरी की बात करते हैं तो बिच्छू के खेल की स्टोरी काफी रोचक और रोमांचित स्टोरी है जिसमें रोमांस ड्रामा और थ्रिलर तीनों चीजें मौजूद हैं इस पिक्चर में देवेंद्र शर्मा के पिताजी के द्वारा एक विधायक जी का कत्ल हो जाता है और इनके पिताजी जिस दुकान में काम करते थे वह एक मिठाई की दुकान होती है और उस मिठाई की दुकान के मालिक की बीवी के साथ इनके पिताजी का अफेयर रहता है इनके पिता जी को जेल की सजा हो जाती है और जेल में ही उनका खून हो जाता है.

         इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हमारी वेब सीरीज का नायक चारों तरफ दौड़ते भागते उछलता कुत्ता नजर आता है और डायलॉग और बोलने का टशन वही मुन्ना भैया वाला बरकरार है लेकिन यहां पर सबसे अच्छी देखने वाली जो प्रजेंट ऑफ माइंड और एंट्री की बात की जाए तो जीशान कादरी की नजर आती है जो कि इसमें एक दबंग बनारस के दरोगा के रूप में नजर आते हैं और उनकी बोलने का जो तरीका रहता है वह काफी काबिले तारीफ है और उनके जो डायलॉग डिलीवरी का जो अंदाज है उससे पता चलता है कि इनके अंदर एक्टिंग की बात अनोखी नजर आती है हमारा हीरो भागता है कभी अपनी हीरोइन को जाता है तो कभी डायरेक्ट विलेन से टकराता है लेकिन इस कहानी में सस्पेंस बरकरार रहता है हीरो किसी एक किरदार के पीछे रहता है और खूनी किसी और के पीछे रहता है लेकिन इस उधेड़बुन में अंत में हीरो को पता चलता है कि उसके पिताजी को किसने बसाया था और यह झगड़ा क्यों उसकी जीवन में आ गया है जिससे बचने और निकलने की कहानी है बिच्छू का डंक खेल गया काफी अच्छी वेब सीरीज है देखने लायक भी है यदि आप बनारस और वहां की भाषा और एक फेमस डायलॉग है कि बाबू यह बनारस है यहां पर कौन आदमी कहां कट्टा लगा दी पता ही नहीं चलता है कौन कितनी देर में कितने कट्ठे लिए घूम रहा है यह किसी को कैसे पता चलेगा क्योंकि यह ठाट बनारस ही है.

        इस वेब सीरीज में इतना हम कह सकते हैं कि रोमांस और अश्लीलता का प्रभाव कम नजर आता है लेकिन यह वेब सीरीज देखने पर लास्ट मजबूर करती है इस फ्री वेब सीरीज में जिस थ्रिल नजर आता है वह देखते ही बनता है और इसके हीरो और जीशान कादरी ने जिस प्रकार एक्टिंग को दर्शाया है वह काफी देखने में अच्छा प्रभावित करता है यदि मैं बात करूं कि इस पिक्चर को क्यों देखा जाए तो इस पिक्चर में कोई ऐसा नहीं है कि कोई नई कहानी स्टोरी लाइन ऐप है वही हिंदी फिल्मों की पुरानी और टीवी सीरियलों की कहानी नजर आती है लेकिन यहां पर एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की जो बात की जाए वह काफी उम्दा काम नजर आता है इसलिए मैं कहूंगा कि यह वेब सीरीज को हमें एक बार जरूर देखना चाहिए इसमें वह अश्लील तक नजर नहीं आती है जो दूसरी वेब सीरीज में नजर आती है बाकी तो वेब सीरीज का हाल आप सभी लोग जानते ही हैं और यह एकता कपूर की वेब सीरीज है.

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

भारतीय संविधान का स्वरूप संघात्मक है किंतु उसका सार एकात्मक है . इस कथन पर टिप्पणी कीजिए? (the Indian constitutional is Federal in form but unitary is substance comments

संविधान को प्राया दो भागों में विभक्त किया गया है. परिसंघात्मक तथा एकात्मक. एकात्मक संविधान व संविधान है जिसके अंतर्गत सारी शक्तियां एक ही सरकार में निहित होती है जो कि प्राया केंद्रीय सरकार होती है जोकि प्रांतों को केंद्रीय सरकार के अधीन रहना पड़ता है. इसके विपरीत परिसंघात्मक संविधान वह संविधान है जिसमें शक्तियों का केंद्र एवं राज्यों के बीच विभाजन रहता और सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है यह संविधान विशेषज्ञों के बीच विवाद का विषय रहा है. कुछ विद्वानों का मत है कि भारतीय संविधान एकात्मक है केवल उसमें कुछ परिसंघीय लक्षण विद्यमान है। प्रोफेसर हियर के अनुसार भारत प्रबल केंद्रीय करण प्रवृत्ति युक्त परिषदीय है कोई संविधान परिसंघात्मक है या नहीं इसके लिए हमें यह जानना जरूरी है कि उस के आवश्यक तत्व क्या है? जिस संविधान में उक्त तत्व मौजूद होते हैं उसे परिसंघात्मक संविधान कहते हैं. परिसंघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व ( essential characteristic of Federal constitution): - संघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व इस प्रकार हैं...