इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं। इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है। [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव: सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...
अगर आप स्वस्थ मनुष्य की परिभाषा आज के युग में देंगे तो उस मनुष्य को स्वस्थ आप कैसे परिभाषित करेंगे मेरे कहने का तात्पर्य हां पर यह है कि आप एक स्वस्थ मनुष्य की आज के दौर में किस प्रकार से परिभाषित करेंगे क्योंकि जिस प्रकार से मानव जीवन आज के युग में भागम भाग की स्थिति से गुजर रहा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे कोई बीमारी ना हो लेकिन आजकल के पर्यावरण के कारण और हमारी चीजों में मिलावट के कारण जिस प्रकार से मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता चला आ रहा है उसे मुझे नहीं लगता है कि कोई व्यक्ति है कह सकता है कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं मुझे कोई न कोई समस्या जरूर होती है.
लगभग एक दशक पहले एक कॉमन बीमारी मैं इस बीमारी को कॉमन इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मोस्टली 10 में से 9 व्यक्तियों को यह बीमारी हो जाया करती थी इस बीमारी का नाम है डायबिटीज आम भाषा में इसे शुगर की बीमारी कहते हैं यह बीमारी इतनी कॉमन होती चली गई कि पहले तो यह 40 साल के व्यक्तियों में हो पाई जाती थी लेकिन इस बीमारी का धीरे-धीरे ऐसा चलन चला कि यह अब 14 साल से लगा कर के और 40 साल के व्यक्ति में लगभग कॉमन सी बीमारी होती चली गई है या तो किसी व्यक्ति का ग्लूकोस लेवल हाई होता है या कम होता है ऐसी बीमारियों से बचाव करना ही एक मात्र साधन रह गया है दवाइयां सही टाइम पर ली जाए सही डाइट को अपनाया जाए और एक्सरसाइज योगा वगैरा किया जाए तो हम इन बीमारियों से जरूर मुक्ति पा सकते हैं.
डायबिटीज जैसी एक कॉमन बीमारी का नाम थायराइड है थायराइड एक कॉमन बीमारी इसलिए है क्यों यदि किसी व्यक्ति का वजन आवश्यकता से अधिक बढ़ रहा है यह किसी के बालों में समय से पहले झड़ रहे हैं तो उस व्यक्ति के थायराइड से ग्रसित होने की संभावना को एक बल प्रदान होता है ऐसे व्यक्तियों को सतर्कता बरतनी चाहिए और जल्द से जल्द अपनी इन समस्याओं को डॉक्टर के सामने बताना चाहिए.
थायराइड मुक्तक गले की बीमारी होती है शरीर में आयोडीन की कमी इसका प्रमुख कारण माना जाता है गले में सूजन वजन का बढ़ना घटना आदि कई ऐसे लक्षण है जो थायराइड की ओर इशारा करते हैं.
थायराइड ग्रंथि छोटी हो सकती है लेकिन जब बात आपकी पूरी सेहत ही होती है तो यह बहुत बड़ी समस्या भी हो सकती है तितली के आकार की ग्रंथि गर्दन के बीच में स्थित होती है यह वह हारमोंस प्रोड्यूस करती है जो शरीर के सभी फंक्शन को रेगुलेट करता इसलिए जवाब की थायराइड ग्रंथि ढंग से काम नहीं कर रही हो तो यह कुछ गड़बड़ होने का संकेत हो सकता है चाहे आपका शरीर बहुत ज्यादा थायराइड हार्मोन या बहुत कम थायराइड हार्मोन प्रोड्यूस कर रहा हो तो दोनों आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं इससे आपकी नींद में से लेकर स्किन तक प्रभावित हो सकती है लेकिन यह सभी थायराइड प्रॉब्लम्स के संकेत आसानी से नोटिस नहीं किए जा सकते हैं हालांकि थायराइड बीमारी बहुत ही अनकॉमन होती है लगभग 30% भारतीय थायराइड की समस्या से परेशान है और 70% इस बीमारी से अब भी अछूते हैं इस टिकल में हम कुछ थायराइड बीमारी के जटिल और छोटे लक्षणों के बारे में प्रकाश डाला है लेकिन यह जरूरी है कि आप की कंडीशन और बदतर ना हो इससे पहले आप अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
थायराइड की सबसे कॉमन समस्या है बालों का अत्यधिक मात्रा में झरना
बालों के झड़ने के कई सारे कारण हो सकते एक कारण थायराइड डिस ऑर्डर का भी हो सकता है यह न्यू टेंट में कमी जैसे आयरन और विटामिन सी की कमी के कारण होता है यह सभी थायराइड कंडीशन में कॉमन होता है कई रिसर्च के अनुसार बालों का झड़ना थायराइड डिसऑर्डर के कारण भी हो सकता है जिससे कुछ जगह से बाल गायब होने के बजाय पूरे सिर्फ सिर्फ गंजा हो जाता है हालांकि इसका ट्रीटमेंट किया जा सकता है.
सोने में परेशानी होना या नींद ना आना
क्या आपको रात में सोने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर हां तो आप में ओवरएक्टिव थायराइड हो सकता है नेशनल स्लिप फाउंडेशन के अनुसार थायराइड हार्मोन आपकी बॉडी में सभी चीजों को बढ़ा देता है इसलिए सोने में आपको परेशानी होती है.
थकान होना या आलस
थकावट की भावना होना या थकान अगर हर दिन होती है तो इसे किसी गंभीर बीमारी के लक्षणों की संभावना के तहत देखना चाहिए हालांकि है हाइपो थायराइड का भी संकेत देता है.
ध्यान लगाने में मुश्किल हो ना या किसी काम में मन ना लगना
जब ध्यान लगाने में कुछ मुश्किल आया थायराइड ग्रंथि के ठीक से ना काम करने के कारण हो सकता है यह लक्षण हाइपो थायराइड में वाले मरीजों में होता है कई स्टडी से पता चला है कि इससे कभी कबार याददाश्त और उदासीनता की भी समस्या पैदा हो जाती हैं.
सूखी स्किन
आपके नाखूनों की तरह जवाब की स्किन भी ट्राई होने लगती है तो यह थायराइड होने के संकेत है अगर आपकी थायराइड ग्रंथि अच्छा परफॉर्म इस नहीं कर रही है तो आपका मेटाबोलिज में बहुत स्लो है तो यह आपको स्किन से पसीना निकलने और प्राकृतिक नमी को सोखने की क्षमता को कम कर सकता है ऐसी स्थिति में आपको थायराइड की समस्या होने की काफी प्रबल संभावना नजर आती है.
नाखून का खस्ता होना
बीमारी का पता आप अपने नाखून को देखकर लगा सकते हैं पहले ध्यान करें कि कहीं आपके नाखून पतले सुखी और भंगुर तो नहीं हो रहे हैं यह हेल्थ कंडीशन का पता लगाने का सबसे बड़ा संकेत होता है.
थायराइड की बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए इससे आपके शरीर की ग्रंथियों पर असर पड़ने के साथ-साथ आपके मनोविकार पर भी असर पड़ता है धीरे-धीरे आप एक प्रकार से सोच में धीरे-धीरे डूबते चले जाएंगे और यह सोच आपके दिमाग से लगाकर के पूरे शरीर को स्थिर धीरे-धीरे करती हुई चली जाएगी यह एक समस्या छोटी समस्या जरूर दिखाई देती है लेकिन यह पूरे शरीर को जिस प्रकार से थायराइड प्रोड्यूस करती है इस प्रोड्यूस की स्थिति में अगर थायराइड अगर हमारे शरीर में सही बात याद नियमित रूप से प्रोड्यूस नहीं होगा तो भी हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियों की जड़ता को मजबूती प्रदान करता है.
थायराइड की समस्या मुख्यता कॉमन यह प्रॉब्लम ज्यादातर औरतों में ही नजर आती है वैसे तो थायराइड की समस्या अधिकतर मोटे मनुष्य में भी नजर आती है लेकिन आजकल की जनरेशन के अनुसार जिस तरह का खानपान और पर्यावरण हमारे आस पास हो रहा है इस समस्या से ज्यादातर महिलाओं कोही थायराइड की समस्या संभावनाएं पाई जाती हैं. वैसे तो यह समस्या कॉमन समस्या है यह किसी को भी हो सकती है लेकिन आज की युग में जिस तरह औरतों को कई सारी मासिक समस्याओं की होती हैं उन समस्याओं के कारण भी थायराइड होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है हो सकता है कि यह समस्या औरतों में जल्दी भी नहीं दिखाई देती है लेकिन पुरुषों में यह समस्या जल्दी दिखाई देने लगती है इसका सबसे बड़ा कारण है कि औरतों के थायराइड हार्मोन की जो प्रोड्यूस करने की क्षमता है और पुरुषों के अपेक्षा अधिक होने के चांस एज उनके बढ़ जाते हैं.
sources -internet research
Comments