Drafting और Structuring the Blog Post Title: "असुरक्षित ऋण: भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, और RBI की भूमिका" Structure: परिचय असुरक्षित ऋण का मतलब और यह क्यों महत्वपूर्ण है। भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में असुरक्षित ऋणों का वर्तमान परिदृश्य। असुरक्षित ऋणों के बढ़ने के कारण आसान कर्ज नीति। उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफाइल का सही मूल्यांकन न होना। आर्थिक मंदी और बाहरी कारक। बैंकिंग क्षेत्र पर प्रभाव वित्तीय स्थिरता को खतरा। बैंकों की लाभप्रदता में गिरावट। अन्य उधारकर्ताओं को कर्ज मिलने में कठिनाई। व्यापक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव आर्थिक विकास में बाधा। निवेश में कमी। रोजगार और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की भूमिका और समाधान सख्त नियामक नीतियां। उधार देने के मानकों को सुधारना। डूबत ऋण प्रबंधन (NPA) के लिए विशेष उपाय। डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग। उदाहरण और केस स्टडी भारतीय बैंकिंग संकट 2015-2020। YES बैंक और IL&FS के मामले। निष्कर्ष पाठकों के लिए सुझाव और RBI की जिम्मेदारी। B...
जब भी कोई नया फोन खरीदना है तो वह काफी उत्साहित होता है लेकिन जब पुराने फोन से सारे डाटा को नए फोन में ट्रांसफर करना हो तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है कई बार कॉपी पेस्ट भी काम नहीं आता है कुछ तरीके हैं जिनके जरिए पुराने फोन के s.m.s कांटेक्ट कॉल लॉग मीडिया फाइल्स अकाउंट फ्री क्रिएशन पासवर्ड एप्स और एप डाटा को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है.
डाटा माइग्रेशन एप्लीकेशन
डाटा ट्रांसफर के लिए कई मोबाइल मैन्युफैक्चर्स के द्वारा कुछ डेडीकेट्स ऐप उपलब्ध कराए गए जैसे सैमसंग स्मार्ट स्विच मोबाइल एलजी मोबाइल स्विच मोटोरोला माइग्रेट फोन क्लोन आदि प्रमुख है अगर आपके पास दूसरे मैन्युफैक्चर के फोन है फिर ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं इन ऐप के जरिए पुराने रिटर्न नए फोन में आ जाता है.
सेटिंग और एप्लीकेशन डाटा
हर एंड्रॉयड फोन में build-in बैकअप का ऑप्शन होता है जहां पर आपके फोन की सेटिंग वाईफाई पासवर्ड बुकमार्क और एप डाटा गूगल के सर्वर में सेव हो जाता है जाने इसे अनेबल करने के कुछ तरीके
सबसे पहले फोन की सेटिंग को ओपन करने के बाद बैकअप एंड रिसेट में जाएं यहां बैकअप माय डाटा के ऑप्शन को ओपन करने के बाद बैकअप अकाउंट ऑप्शन के लिए गूगल अकाउंट को सेलेक्ट कर ले इसके बाद आपका डाटा गूगल सरवर और आपके द्वारा दिए गए गूगल अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा उसके बाद नए फोन में जब गूगल अकाउंट से लॉगइन करेंगे तो रीस्टोर डाटा के लिए पूछा जाएगा इस तरह अपने पुराने फोन की सेटिंग और एप डाटा को नए फोन में कर पाएंगे.
फोटो और वीडियो
अपने फोन से फोटो और वीडियो को नए फोन में ट्रांसफर करने का एक अच्छा तरीका है मैनुअल मोड यूएसबी केबल के जरिए पहले पुराने फोन से पीसी में ट्रांसफर करें फिर उसे पीसी से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं अगर इससे ऑनलाइन सलूशन चाहते हैं तो गूगल फोटो एक अच्छा विकल्प हो सकता है यहां पर फोटो और वीडियो के लिए काफी स्पेस मिलता है लेकिन यहां फोटो थोड़े कंप्रेस हो जाते हैं इसके लिए गूगल फोटो एंड्राइड ऐप को सभी फोटो और वीडियो को क्लाउड पर सिंक करने के लिए अनुमति देगा क्योंकि बाय डिफॉल्ट गूगल फोटो एप केवल कैमरा फोल्डर को ही बैकअप देता यहां पर दूसरे फोल्डर का बैकअप ले सकते हैं.
गूगल पर फोटो ऐप के मुख्य में न्यू में जाएं उसके टॉप में दाएं कार्नर पर डिवाइस फोल्डर का ऑप्शन दिखेगा उसे सिलेक्ट कर ले फिर उस फोल्डर को सेलेक्ट करें जिससे सिंह करना चाहते हैं अगर आपको लगता है कि गूगल के सरवर पर फोटो और वीडियो सिंह का नहीं करना चाहिए तो फिर आप फोटो सिंह ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं लोकल वाईफाई का इस्तेमाल करते हुए फोटो और वीडियो सेंड कर सकते हैं इसमें आपका डाटा लोकली ट्रांसफर होता है इसमें थर्ड पार्टी नहीं होता है इसके लिए आप ने दोनों यानी पुराने और नए फोन में भी ऐप को इंस्टॉल करना होगा.
म्यूजिक
तरीका यह है कि पहले पुराने फोन में म्यूजिक को पीसी में फिर उसे नए फोन में ट्रांसफर कर ले उसके अलावा गूगल प्ले म्यूजिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह आपको 50000 पर्सनल ट्रैक को अपलोड करने की सुविधा देता है एक बार जब आप सभी गानों को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर लेंगे तो जब आप नया डिवाइस में गूगल प्ले म्यूजिक स्टॉल करेंगे तो आपको अपने जाने मिल जाएंगे वैसे यहां के गाने का ऑफलाइन सुनने के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए पुराने फोन से म्यूजिक को पीसी में फिर क्रोम ब्राउजर के जरिए गूगल प्ले म्यूजिक में गाने का अपलोड करना है अगर इसका विकल्प चाहते हो तो सेंड एनीव्हेयर एप एक ऑप्शन हो सकता है यहां वाईफाई डायरेक्ट की मदद से किसी भी तरह के डाटा को दो फोन के बीच शेयर किया जा सकता है इसकी मदद से म्यूजिक फाइल डाक्यूमेंट्स फोटो वीडियो शेयर किए जा सकते हैं.
कांटेक्ट और मैसेज
पुराने से नए फोन में कांटेक्ट वा मैसेज को पाने के लिए करने के लिए कई तरीके हैं एक छोटा सा ऐप है फोन कॉपिर ब्लूटूथ के जरिए फोन के कांटेक्ट मैसेज को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर देता है सबसे पहले दोनों ही फोन को फोन को पिया डाउनलोड करना होगा जिससे ब्लूटूथ ऑन कर देंगे नए फोन पुराने फोन ब्लूटूथ आइकन को टैग कर लेंगे फिर यहां पर इंपोर्ट को सेलेक्ट करना होगा पर्स में कनेक्ट हो जाएंगी डाटा ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा और एक बार डाटा ट्रांसफर हो गया तो यह एप ऑटोमेटिक कांटेक्ट और मैसेज को सभी जगह पर कर देगा
ब्राउज़र डाटा
गुर्जर में क्लाउडस्टोरेज़अकाउंट की सुविधा होती है जो आपके ब्राउज़र डाटा को सिंक कर लेता है उदाहरण के लिए क्रोम सभी डाटा को गूगल अकाउंट पर सिंह कर देता है इसी तरह फायर फॉक्स और ओपेरा ब्राउजर भी डाटा से कॉपर करते हैं इसकी मदद से ब्राउज़र डाटा को नए मोबाइल में किया जा सकता है
Comments