Skip to main content

इजरायल ईरान war और भारत ।

इजराइल ने बीते दिन ईरान पर 200 इजरायली फाइटर जेट्स से ईरान के 4 न्यूक्लियर और 2 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किये। जिनमें करीब 100 से ज्यादा की मारे जाने की खबरे आ रही है। जिनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4  मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर हैं।                    इजराइल और ईरान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव ने सैन्य टकराव का रूप ले लिया है - जैसे कि इजरायल ने सीधे ईरान पर हमला कर दिया है तो इसके परिणाम न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया पर व्यापक असर डाल सकते हैं। यह हमला क्षेत्रीय संघर्ष को अंतरराष्ट्रीय संकट में बदल सकता है। इस post में हम जानेगे  कि इस तरह के हमले से वैश्विक राजनीति, अर्थव्यवस्था, कूटनीति, सुरक्षा और अंतराष्ट्रीय संगठनों पर क्या प्रभाव पडेगा और दुनिया का झुकाव किस ओर हो सकता है।  [1. ]अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव:   सैन्य गुटों का पुनर्गठन : इजराइल द्वारा ईरान पर हमले के कारण वैश्विक स्तर पर गुटबंदी तेज हो गयी है। अमेरिका, यूरोपीय देश और कुछ अरब राष्ट्र जैसे सऊदी अरब इजर...

Slipper बनाने काbusiness

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे उद्योगों के बारे में जो कि बहुत ही कम पूंजी पर शुरू किए जा सकते हैं आजम उद्योगों के बारे में बात क्यों करेंगे इसका एक विशेष कारण है क्योंकि जिस प्रकार भारत में दिन प्रतिदिन आबादी बढ़ती जा रही है और इस बढ़ती हुई आबादी में रोजगार की तलाश में युवाओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है इन समस्याओं के चलते हैं युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और युवा अपने मन मुताबिक अगर उनको रोजगार मिलता है तो उसमें उतना पैसा उनको नहीं मिलता है जितना वह कमाना चाहते हैं सबसे पहले अगर आज के दौर की बात की जाए तो जिस प्रकार से भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति डामाडोल है उस स्थिति में आज युवक की रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है और इस दमा डोल स्थिति पर सरकार का सिर्फ एक ही रवैया है कि हम सभी को रोजगार उपलब्ध कराने की सिर्फ कोशिश कर रहे हैं निपटने के लिए को एक कम पूंजी की लागत में एक बिजनेस आइडिया बताना चाहूंगा

यह आइडिया आपने यूट्यूब आदि चैनलों पर काफी देखा होगा लेकिन किसी ने भी अभी तक इस आईडिया के बारे में आपको यह बताने की कोशिश नहीं की है कि यह व्यवसाय यदि आप शुरू करना चाहते हैं तो करीब कितनी लागत आएगी किस मशीन का उपयोग करना चाहिए और यदि आप मशीन खरीद लेते हैं तो उसकी मार्किंग आपको कैसे करनी है क्योंकि सबसे बड़ी बात यही आती है कि आप यदि अपना माल तैयार कर लेते हो क्योंकि आज के दौर में मशीन खरीद करके माल तैयार करना कोई बड़ी बात नहीं है बड़ी बात है कि आप उस माल को बाजार में मुनाफे के साथ भेज सकते हो या नहीं यही एक सबसे बड़ा प्रश्न है आप बिजनेस करने तो उतर जाते हो लेकिन क्या बिजनेस में सफलता मिल पाती है या नहीं प्रश्न सिर्फ यही नहीं है कि माल कैसा होना चाहिए प्रश्न है कि माल को किस प्रकार से भेजें.

तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं स्लीपर मेकिंग मशीन या चप्पल बनाने की मशीन के बारे में मैं आजकल मार्केट में तीन तरह की चप्पल मेकिंग मशीन आ चुकी है
.
नंबर 1 पावर प्रेस मशीन
नंबर दो हाइड्रोलिक मशीन
नंबर 3 मैनुअल मशीन

अब हम इन तीनों टाइप की मशीनों को बारे में बात करेंगे और इनके क्या क्या रेट है इस पर भी हम चर्चा करेंगे

पावर प्रेस मशीन

आज के दौर में पावर प्रेस मशीन के 5 टन से 15 टन तक मार्केट में उपलब्ध है इन मशीनों की कीमत 80000 से लगा कर के 160000 तक की आती है इसमें एक एचपी का मोटर लगा होता है जोकि घरेलू बिजली पर सुचारू रूप से कार्य कर सकता है इस पावर प्रेस मशीन में एक डाई से एक बार में प्रेस करने पर एक चप्पल को काटा जा सकता है

पावर प्रेस मशीन के फायदे


अगर हम बात कर लेते हैं की पावर प्रेस मशीन के क्या-क्या फायदे हैं तो पावर प्रेस मशीन में एक मजदूर बैठ कर के लगातार 1 घंटे में करीब 50 तक जोड़ी तैयार कर सकता है एक कम समय में किया गया कार्य माना जाता है पावर प्रेस मशीन से कोई मजदूर डा यो को बदलकर को बदल बदल कर लगातार काम कर सकता है अगर हम बात करते हैं कि कोई मजदूर 8 घंटे लगातार काम करता है तो वह करीब करीब 500 जोड़ी चप्पल बना सकता है

पावर प्रेस मशीन के नुकसान


बात करते हैं की पावर प्रेस मशीन लगाने की क्या-क्या घाटे हो सकते हैं तो सबसे पहला घाटा पावर प्रेस मशीन लगातार संचालित होने वाली मशीन है जिसमें सबसे बड़ा घाटा बिजली की खपत का है या लगातार बिजली को पावर के रूप में कन्वर्ट करके खर्च करती रहती है

और इसमें दूसरा घाटा है कि इसमें कार्य करते समय किसी भी मजदूर के द्वारा अगर कोई चूक हो जाए तो यह मशीन एक हादसे का रूप ले सकती है इस मशीन के द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ उंगली दबाने का हादसा या उंगली कटने तक की संभावना आ सकती है

और अगर हम टी सी बात करें कि इस मशीन से लगाने के बाद लोगों को इस मशीन की कीमत कुछ ज्यादा ही है जो कि एक कम पूंजी वाले व्यक्ति के लिए यह मशीन उपयोगी साबित नहीं हो सकती है

हाइड्रोलिक मशीन के फायदे



बात कर लेते हैं कि हाइड्रोलिक मशीन के क्या-क्या फायदे हैं सबसे बड़ा फायदा है कि बाजार में हाइड्रोलिक मशीन की कीमत 40,000 से लगा कर के 100000 तक की या मशीन बाजार में उपलब्ध है इस मशीन के द्वारा आप एक समय में चप्पल का पूरी 1 जोड़ी काट सकते हैं और इस तरह आप कम समय में अधिक से अधिक उत्पादन कर सकते हैं और इस मशीन की कीमत पावर प्रेस मशीन की तुलना में आधी रह जाती है और इस मशीन के द्वारा आप चप्पल की सीट पर अलग-अलग तरह की सुंदर सुंदर डिजाइन प्रदर्शित कर सकते हैं इस प्रकार से हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग एक कम लागत में उपयोगी साबित हो सकता है


मैनुअल मशीन


मैनुअल मशीन की बाजार में शुरुआती कीमत करीब 7000 से लगा कर के ₹17000 के आसपास पक्की रखी गई है इस मशीन का उपयोग गांव में रहने वाले इनके पास लागत कम है वह इस मशीन का उपयोग कर सकते हैं इस मशीन से करीब 1 घंटे में 20 से ₹25 जोड़ी चप्पल को तैयार किया जा सकता है.

अब हम इसके रॉ मटेरियल की बात कर लेते हैं चप्पल बनाने के लिए मार्केट में अलग-अलग कीमत पर अलग-अलग रो मटेरियल उपलब्ध ₹280 से लगा कर के 1200 तक के के सीटें उपलब्ध है इस प्रकार आप चप्पल निर्माण का एक लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं,.


मार्केट आपसे क्या चाहती है सबसे पहले हमें यह जानना होगा


बड़ी बात यह है कि आपने अपना माल तैयार कर लिया माल तैयार करने में कोई कठिनाई नहीं होती है लेकिन माल को अपने प्रॉफिट के अनुसार बेचने की सबसे बड़ी समस्या रहती है यूट्यूब में कई तरह के वीडियो पड़े हैं जो यह बताते हैं कि आप की चप्पल की 1 जोड़ी की कीमत बनने के बाद 30 से ₹35 तक की होती है अगर यह बात सत्य है तो मार्केट में आप उसे बेच करके ₹50 में सेल करने के बाद भी आप 15 से ₹20 का मार्जन ले सकते हैं लेकिन यह सत्य नहीं है ₹35 में कोई भी चप्पल बनकर तैयार नहीं हो पाती है अच्छी क्वालिटी की एक अच्छी क्वालिटी की चप्पल बनाने में कम से कम 50 से ₹55 की लागत आती है जिसको आप बाजार में करीब ₹70 से लगा कर के ₹75 के बीच भी सकते हैं और यह आप दुकानदार को ₹75 की कीमत से दे सकते हैं इसके बाद दुकानदार उस चप्पल को एमआरपी रेट डेढ़ सौ रुपए रख कर के वह करीब सो ₹110 में बेचता है इस प्रकार आप इस बिजनेस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं

चप्पल बनाने के लिए accessories 


डाईयां


चप्पल बनाने के लिए सबसे पहली अगर किसी वस्तु की आवश्यकता होती है तो वह है डाई डाई एक ऐसी आकृति या आकार का होता है जो कि पैरों के साइज के और पैरों के आकार का होता है अर्थात व पैरों का आकार का होता है और उसको सीट के ऊपर रखकर के मशीन के द्वारा उससे सीट को काटा जाता है और वह सीट का कार चप्पल के आकार को ग्रहण कर लेता है कोडाई कहते हैं .

डाई बच्चों के नाम से लगा कर के बड़ों के नाप तक की आती है यह तीन नंबर से लगा कर के 10 नंबर तक की चप्पल बनाने के लिए इसी डाई का उपयोग किया जाता है इसी डाई के द्वारा सिडको काट कर के चप्पल का रूप दिया जाता है एक मशीन के साथ दुकानदार करीब 10 डाइयो का सेट आपको मुफ्त में देगा


डाई के बाद सबसे जरूरी वस्तुओं की बात की जाए तो वह है उसमें डाले जाने वाले पीते जीते ₹6 से लगा कर के करीब ₹12 के आसपास के रेट के 1 जोड़ी मिलते हैं अच्छी से अच्छी क्वालिटी का फीता आपको ₹12 से ज्यादा का नहीं मिलेगा बहुत ही अच्छी क्वालिटी का फीता की कीमत ₹12 होती है बाकी बाजार के भाव के ऊपर डिपेंड करता है.

आखरी और लास्ट चीज है प्रिंटिंग दुकानदार करीब करीब 3 प्रिंटिंग पैड आपको मशीन के साथ मुक्त देगा इस प्रिंटिंग पैड के द्वारा आप चप्पल पर किसी भी प्रकार की डिजाइन को उभार सकते हैं जितनी ज्यादा आकर्षक डिजाइन आप चप्पल पर बनाओगे उतनी ही ज्यादा कीमत की आप की चप्पल बनती चली जाएगी चप्पल की अगर क्वालिटी और डिजाइन अच्छी हुई तो मार्केट में आपको आपकी चप्पल के होलसेल प्राइस ₹200 के आसपास भी हो सकता है तो आप लोगों को अगर चप्पल का व्यवसाय शुरू करना है तो तो आपको सीट की क्वालिटी और इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी अच्छी देनी पड़ेगी जितनी अच्छी सीट की क्वालिटी होगी और जितना अच्छा आपने चप्पल पर प्रिंट किया होगा उतनी ही अधिक कीमत आपको बाजार आपको उपलब्ध करा कर देगा.

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण का क्या अर्थ है ?इसकी विशेषताएं बताइए।

पर्यावरण की कल्पना भारतीय संस्कृति में सदैव प्रकृति से की गई है। पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। भारत में पर्यावरण परिवेश या उन स्थितियों का द्योतन करता है जिसमें व्यक्ति या वस्तु अस्तित्व में रहते हैं और अपने स्वरूप का विकास करते हैं। पर्यावरण में भौतिक पर्यावरण और जौव पर्यावरण शामिल है। भौतिक पर्यावरण में स्थल, जल और वायु जैसे तत्व शामिल हैं जबकि जैव पर्यावरण में पेड़ पौधों और छोटे बड़े सभी जीव जंतु सम्मिलित हैं। भौतिक और जैव पर्यावरण एक दूसरों को प्रभावित करते हैं। भौतिक पर्यावरण में कोई परिवर्तन जैव पर्यावरण में भी परिवर्तन कर देता है।           पर्यावरण में सभी भौतिक तत्व एवं जीव सम्मिलित होते हैं जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उसकी जीवन क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। वातावरण केवल वायुमंडल से संबंधित तत्वों का समूह होने के कारण पर्यावरण का ही अंग है। पर्यावरण में अनेक जैविक व अजैविक कारक पाए जाते हैं। जिनका परस्पर गहरा संबंध होता है। प्रत्येक  जीव को जीवन के लिए...

सौरमंडल क्या होता है ?पृथ्वी का सौरमंडल से क्या सम्बन्ध है ? Saur Mandal mein kitne Grah Hote Hain aur Hamari Prithvi ka kya sthan?

  खगोलीय पिंड     सूर्य चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों पिंड खगोलीय पिंड कहलाते हैं इन्हें आकाशीय पिंड भी कहा जाता है हमारी पृथ्वी भी एक खगोलीय पिंड है. सभी खगोलीय पिंडों को दो वर्गों में बांटा गया है जो कि निम्नलिखित हैं - ( 1) तारे:              जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और प्रकाश होता है वे तारे कहलाते हैं .पिन्ड गैसों से बने होते हैं और आकार में बहुत बड़े और गर्म होते हैं इनमें बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा और प्रकाश का विकिरण भी होता है अत्यंत दूर होने के कारण ही यह पिंड हमें बहुत छोटे दिखाई पड़ते आता है यह हमें बड़ा चमकीला दिखाई देता है। ( 2) ग्रह:             जिन खगोलीय पिंडों में अपनी उष्मा और अपना प्रकाश नहीं होता है वह ग्रह कहलाते हैं ग्रह केवल सूरज जैसे तारों से प्रकाश को परावर्तित करते हैं ग्रह के लिए अंग्रेजी में प्लेनेट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है घूमने वाला हमारी पृथ्वी भी एक ग्रह है जो सूर्य से उष्मा और प्रकाश लेती है ग्रहों की कुल संख्या नाम है।...

भारतीय संविधान का स्वरूप संघात्मक है किंतु उसका सार एकात्मक है . इस कथन पर टिप्पणी कीजिए? (the Indian constitutional is Federal in form but unitary is substance comments

संविधान को प्राया दो भागों में विभक्त किया गया है. परिसंघात्मक तथा एकात्मक. एकात्मक संविधान व संविधान है जिसके अंतर्गत सारी शक्तियां एक ही सरकार में निहित होती है जो कि प्राया केंद्रीय सरकार होती है जोकि प्रांतों को केंद्रीय सरकार के अधीन रहना पड़ता है. इसके विपरीत परिसंघात्मक संविधान वह संविधान है जिसमें शक्तियों का केंद्र एवं राज्यों के बीच विभाजन रहता और सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं भारतीय संविधान की प्रकृति क्या है यह संविधान विशेषज्ञों के बीच विवाद का विषय रहा है. कुछ विद्वानों का मत है कि भारतीय संविधान एकात्मक है केवल उसमें कुछ परिसंघीय लक्षण विद्यमान है। प्रोफेसर हियर के अनुसार भारत प्रबल केंद्रीय करण प्रवृत्ति युक्त परिषदीय है कोई संविधान परिसंघात्मक है या नहीं इसके लिए हमें यह जानना जरूरी है कि उस के आवश्यक तत्व क्या है? जिस संविधान में उक्त तत्व मौजूद होते हैं उसे परिसंघात्मक संविधान कहते हैं. परिसंघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व ( essential characteristic of Federal constitution): - संघात्मक संविधान के आवश्यक तत्व इस प्रकार हैं...